Webmention kya hai | Webmention full information in hindi

72

Webmention kya hai > हेलो दोस्तों स्वागत है हमारे आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Webmention kya hai और Webmention  का इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट को किस प्रकार traffic बड़ा सकते है और Webmention के क्या फायदे हैं अगर आप जानना चाहते हैं कि Webmention kya hai और Webmention  के क्या फायदे हैं तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहें क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताएंगे कि वह Webmention kya hai

अगर एक रिसर्च की माने तो अभी भारत में टोटल 12 वेबसाइट है जो Webmention का इस्तेमाल कर रही हैं इसका मतलब यह है कि आप भी इसका फायदा काफी आसानी से उठा सकते हैं

एक बात तो आप सभी लोगों को अच्छे से पता होगी कि दुनिया की ज्यादातर वेबसाइट गूगल पर ही उपलब्ध होती हैं और गूगल ही दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है अगर कोई गूगल पर सर्च करता है तो उसके सामने उससे रिलेटेड रिजल्ट तो गूगल के द्वारा दिखाई जाती हैं जिस कारण यह सबसे पॉपुलर सर्च इंजन बना हुआ है

आपको Webmention अच्छी तरह से समझना चाहिए अगर आप एक वेबसाइट owner है तो क्योंकि Webmention  को समझकर आप काफी आसानी से अपनी वेबसाइट को रैंक करा पाएंगे और Webmention  एक तरह का ऐसा backlink  है जिससे आपकी वेबसाइट काफी जल्दी रैंक कर जाती है तो आइए जानते हैं कि what is Webmention in hindi 

Webmention क्या है?

अगर Webmention की बात की जाए तो Webmention w3c को रिकमेंडेशन करता है और वेबसाइट Webmention से लिंक होती हैं अगर Webmention की बात की जाए तो एक इंफॉर्मेशन के समान काम करता है

अगर दूसरे शब्दों में बात की जाए तो Webmention एक प्रकार का backlink  भी कह सकते हैं लेकिन इसमें आपको दूसरी वेबसाइट में अपनी वेबसाइट का लिंक देना जरूरी नहीं होता यह बगैर लिंग के ही काम करता है

जब हम किसी वेबसाइट के बारे में वेबसाइट ओनर का नाम लेकर या उस वेबसाइट से जुड़ी पोस्ट से लेकर उसके बारे में किसी पैराग्राफ या पोस्ट में वर्णन करते हैं तो यह एक खास तरहा का Webmention बन जाता है

उदाहरण के लिए, मानकर चलते हैं कि रमेश ने एक आर्टिकल लिखा और रमेश ने आपके बारे में उस आर्टिकल में वर्णन किया लेकिन उसने उस आर्टिकल में आपकी  वेबसाइट का किसी भी प्रकार का कोई लिंक नहीं दिया और आपने भी रमेश  का वर्णन आपके किसी आर्टिकल या पोस्ट में किया है लेकिन आपने भी रमेश को backlink नहीं दिया और ना ही किसी भी प्रकार का कोई लिंक दिया

अगर यह आर्टिकल कोई विजिटर पड़ता है तो बाह रमेश या फिर आपके बारे में जरूर सर्च करेगा जिसे Webmention कहते हैं और इस Webmention को crowler भी ट्रैक नहीं कर पाता और इस Webmention के द्वारा आपकी वेबसाइट की रैंक काफी तेजी से बढ़ती है जिसके कारण आपकी वेबसाइट की सभी पोस्ट रैंक में आना चालू हो जाती हैं
आपने  पवन अग्रवाल के वीडियो में देखा होगा कि वह किस प्रकार बताते हैं कि Webmention kya hai और उन्होंने ही सभी लोगों को इसके बारे में समझाया है और यह एक पावरफुल backlink की तरह काम करता है अगर आप के नाम से आपकी वेबसाइट को सर्च किया जाता है तो आपकी वेबसाइट की aurtority  आटोमेटिक बढ़ जाएगी और आपकी वेबसाइट गूगल में काफी तेजी से रैंक होना चालू हो जाएगी और वेब मेंशन आने वाले समय में और अच्छे से काम करने वाला है इसीलिए आपको आपकी वेबसाइट में वह मेंशन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए

Webmention क्यों जरुरी है?

अगर Webmention की जरूरत की बात की जाए तो यह एक प्रकार का backlink  ना होने के बावजूद भी backlink  की तरह ही काम करता है लेकिन इसका इस्तेमाल थोड़ा अलग होता है

जब कोई प्रसिद्ध website किसी भी इंसान के बारे में बात करती है तो उसके कारण उसकी वेबसाइट पर पॉजिटिव रिस्पांस जाता है और उस वेबसाइट पर यूजर का आकर्षण बढ़ता है जिसके कारण उसकी वेबसाइट पर ट्रैफिक इनक्रीस हो जाता है लेकिन Webmention को क्राउलर crowl नहीं कर सकता क्योंकि crowler उसे crowl  करता है जिसमें किसी भी प्रकार का लिंक वगैरह होता है

Webmention के फायदे 

अगर Webmention के फायदे की बात की जाए तो Webmention के कई सारे लाभ हैं और Webmention का इस्तेमाल करके आप भी इन लाभ का फायदा उठा सकते हैं

लाभ 

  • Webmention को आप हाई क्वालिटी बैकलिंक्स भी मान सकते हैं क्योंकि बैडमिंटन एक बेहतरीन backlink की तरहा  काम करती है
  • जब कोई लीडर किसी बड़ी वेबसाइट पर जाकर कोई आर्टिकल पड़ता है और इस आर्टिकल में backlink  ना उसके बारे में पड़ता है तो उसके मन में उसके आर्टिकल पढ़ने की जिज्ञासा आती है जिसके बाद वाह गूगल पर जाकर उसके बारे में सर्च करता है अगर आप उसको उसका आर्टिकल पसंद आता है तो वह उसके आर्टिकल पड़ता है
  • Webmention के द्वारा आपके दूसरे ब्लॉगर  के साथ काफी अच्छे संबंध बन जाते हैं जिससे आपको  स्पोंसर पोस्ट  मिलने की भी पॉसिबिल्टी  काफी ज्यादा हो जाती है
  • Webmention के द्वारा आप अपनी वेबसाइट की ब्रांडिंग  भी बैठ कर सकते हैं क्योंकि जब किसी वेबसाइट को नाम से सर्च किया जाता है तो उसकी ब्रांडिंग  काफी अच्छी होती है
  • सभी लोग यह मानते हैं कि अगर आप की वेबसाइट पर traffic बढ़ाना है तो आपको एक बैकलिंक दूसरे की वेबसाइट में देना चाहिए लेकिन Webmention उससे भी अच्छा तरीका है जिससे आप अपनी वेबसाइट पर ट्राफिक बढ़ा सकते हैं
  • Webmention के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट का bouncret  और ctr भी काफी तेजी से बढ़ा सकते हैं जिससे कि आपकी वेबसाइट की rank काफी तेजी से अच्छी हो सकती है

final word Webmention kya hai

दोस्तों हम दोस्तों हमने हमारे आर्टिकल  में आपको बताया है कि Webmention kya hai   है और आप Webmention का इस्तेमाल करके किस प्रकार अपनी वेबसाइट पर traffic  बढ़ा सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Previous articleM Yoga App kya hai | m yoga app kaise download kare 2021 | m yoga apps full information hindi
Next articledomain authority kya hai | da क्या होता है | domain authority कैसे बढ़ाये 2021
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here