what is angel one app > दोस्तों अगर आप क्रिकेट देखते हैं तो अभी के समय में अपने आईपीएल की बाउंड्री पर एंजेल one ऐड लगे हुए देखे होंगे और आपके मन में यह ख्याल आया होगा कि what is angel one app और angel one किस प्रकार काम करता है और angel one आखिर आईपीएल में ऐड शो क्यों कर रहा है अगर आपके मन में यह सारे
सवाल हैं और आप इन सवालों का उत्तर जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में आपको angel one से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में दी जाएगी जैसा कि angel one से हम किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं angel one एप्लीकेशन भारत का है या विदेशी है एंजेल वन में हम अकाउंट ओपन फ्री में किस प्रकार कर सकते हैं
Table of Contents
Angel One App Kya Hai
एंजेल वन एक ट्रेडिंग एप है इसकी मदद से आप शेयर को खरीद और बेच सकते हैं angel one में सभी प्रकार के आईपीओ और म्युचुअल फंड भी लिस्टेड होते हैं angel one में आप इंट्राडे ट्रेडिंग लॉन्ग टाइम ट्रेडिंग शॉर्ट टाइम ट्रेडिंग सभी प्रकार की ट्रेडिंग कर सकते हैं एंजेल वन आपको एनएससी बीएससी एमसीए जैसे कई स्टॉक एक्सचेंज में निवेश करने की सुविधा भी काफी आसानी से प्रदान करता है एंजेल वन अभी के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप है इस पर आप withdraw और डिपाजिट तुरंत कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देने होते
angel one customer care number
अगर आपको एंजेल वन इस्तेमाल करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है तो आप angel one कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं एंजल वन का कस्टमर केयर नंबर 1800 10 20 है और यह नंबर पूरी तरह से टोल फ्री है आप इस नंबर का इस्तेमाल करके कभी भी अपनी कंप्लेंट एंजेल वन में दर्ज कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप ईमेल करना चाहते हैं तो आप सपोर्ट@एंजेलवनडॉटइन पर ईमेल भी कर सकते हैं
Angel One का मालिक कौन है
angel one के मालिक का नाम दिनेश ठक्कर है और यह एंजेल बैंक एमडी और अध्यक्ष पद पर अभी कार्य कर रहे है एंजल वन की शुरुआत अगस्त 1996 में की गई थी और इसका हेड क्वार्टर मुंबई में था एंजेल वन के अभी के समय पर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है और एंजेल वन की प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग है जो काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है एंजेल वन एक काफी ज्यादा सुरक्षित एप्लीकेशन है और यह भारतीय ऐप है
angel one brokerage calculator
एंजेल वन कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके आप एंजेल वन में लगने वाले प्रोडक्ट में चार्ज का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप एंजेल वन के ब्रोकरेज चार्ज पता करना चाहते हैं तो आप एंजेल वन का ब्रोकरेज कैलकुलेटर ही इस्तेमाल करें इसमें आपको इंट्राडे से लेकर लॉन्ग टर्म तक share को खरीदने और बेचने से संबंधित चार्ज देखने को मिल जाएंगे एंजेल वन में आपको किसी भी प्रकार के हिडन चार्ज नहीं लगते
angel one share price
एंजेल वन का शेयर प्राइस अभी के समय में 2691 रुपए है और यह ऊपर नीचे होता रहता है अगर आप इस आर्टिकल को कुछ समय बाद पढ़ रहे हैं तो आप गूगल पर जाकर एंजेल वन के share का प्राइस देख सकते हैं कि अभी के समय पर एंजेल वन के शेयर प्राइस कितने हैं
angel one download
अगर आप एंजेल वन का ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप angel one ऐप को प्ले स्टोर से काफी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप आईओएस use करते हैं तो ios में भी एक काफी आसानी से उपलब्ध है और इसका इस्तेमाल आप विंडो में भी कर सकते हैं
angel one refer and earn
एंजेल वन से आप रेफर एंड earn भी कर सकते हैं क्योंकि एंजेल वन से जब किसी का अकाउंट आपके link से ओपन होता है तो एंजेल वन आपको एक गिफ्ट वाउचर देता है जो अमेजॉन या फ्लिपकार्ट का होता है आप उसे वाउचर का इस्तेमाल करके अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट बाय कर सकते हैं और यह वाउचर ₹300 से लेकर ₹500 तक का होता है
Angel One पर अकाउंट बनाने के लिए जरुरी dacument
अगर आप एंजेल वन पर अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है क्योंकि इन डॉक्यूमेंट के बगैर आप एंजेल वन पर अकाउंट नहीं खोल सकते उनमें सबसे पहले आता है आधार कार्ड अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप एंजेल वन में अकाउंट ओपन कर सकते हैं और आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है
वह नंबर भी आपके पास होना चाहिए क्योंकि उस पर एक ओटीपी आता है इसके अलावा आपके पास पैन कार्ड भी होना जरूरी है और आपके पास आपके ही नाम से एक बैंक अकाउंट होना चाहिए इसके अलावा आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड डिजिलॉकर से लिंक होना चाहिए और उसके साथ आपको एक सफेद कागज पर आपके साइन करके आपको उसका फोटो खींचकर अपलोड करना होता है अगर आपके पास या सारे डॉक्यूमेंट है तो आप एंजेल वन पर काफी आसानी से अकाउंट बना सकते हैं
Angel One ऐप से पैसे कैसे कमाए
अगर आप एंजेल वन एप से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास पैसे होना जरूरी है क्योंकि इसमें आप ट्रेंडिंग कर कर पैसे कमा सकते हैं आप फ्री में एंजेल वन से किसी भी प्रकार के पैसे नहीं कमा सकते अगर आप इसमें पैसे डिपाजिट करते हैं और उसके बाद आप इसमें ट्रेडिंग करते हैं तो आप इसे पैसे कमा सकते हैं इसमें ट्रेडिंग करने के कई प्रकार के ऑप्शन देखने को मिलते हैं इंट्राडे ट्रेडिंग ऑप्शन ट्रेडिंग लॉन्ग टाइम ट्रेडिंग शॉर्ट टाइम ट्रेडिंग आदि
what is angel one app final word
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको what is angel one app के बारे में विस्तार से बताया है एंजेल वन क्या है एंजेल वन से हम किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं एंजल वन में हम डीमेट अकाउंट किस प्रकार ओपन कर सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद