Goibibo kya hai | Goibibo kya hai price | Goibibo kya hai meaning | Goibibo kya hai review

92

Goibibo kya hai > दोस्तों अगर आप ऑनलाइन टीवी या मोबाइल देखते हैं तो आपने Goibibo का नाम जरुर सुना होगा को Goibibo ad  आपने देखे होंगे आपके मन में यह ख्याल जरूर आया होगा कि Goibibo क्या है और  वह कैसे काम करता है हम इसका इस्तेमाल किस लिए कर सकते हैं अगर आप यह सब जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बन रहे

Goibibo की शुरुआत सन 2007 में हुई थी और एक ट्रैवल बुकिंग एप्लीकेशन है इसकी मदद से आप ट्रेन फ्लाइट होटल के बुकिंग आसानी से कर सकते हैं इस पर आपको 30 से 50% की डिस्काउंट भी देखने को मिलता है इसकी शुरुआत पांच दोस्तों ने मिलकर की थी जिनका नाम आशीष कश्यप दीपक संजय भसीन और उमाशंकर है

Goibibo – Company Highlights

कंपनी का नाम Goibibo
मुख्यालय गुरूग्राम, हरियाणा
उद्योग यात्रा पर्यटन
संस्थापक आशीष कश्यप, दीपक तुली, संजय भसीन, विकल्प साहनी और उमा शंकर
स्थापित 2007
वेबसाइट goibibo.com

 

 iOS kya hota hai

Goibibo कैसे काम करता है 

Goibibo एक ऑनलाइन बुकिंग app है और इसका उद्देश्य केवल बुकिंग करना है और इसके माध्यम से आप काफी आसानी से ट्रेन फ्लाइट या होटल के टिकट बुक कर सकते हैं आप इसमें फ्लाइट को भी देख सकते हैं कौन सी फ्लाइट कब कहां से कहां जाना है ऐसी सुविधा आपको ट्रेन के मामले में देखने को मिलती है और अगर आप होटल बुक करना चाहते हैं तो आप किसी भी शहर में इसके माध्यम से होटल बुक कर सकते हैं इस पर आपको ₹200 का कैशबैक पहले बुकिंग पर देखने को मिलता है और फ्लाइट बुकिंग पर आपको 60% तक की छूट भी देखने को मिलती है काफी अच्छी एप्लीकेशन है

Goibibo – Founders and Team

Goibibo की शुरुआत पांच लोगों ने मिलकर की है जिनका नाम है आशीष कश्यप दीपक टोली संजय भसीन विकल्प साहनी और उमाशंकर

  • आशीष कश्यप – Goibibo  के सीईओ आने से पहले वाह गूगल इंडिया  काम करते थे और उन्होंने india times.com पर अपना पहला ई-कॉमर्स और ऑनलाइन वेबसाइट चालू किया था और इन वेबसाइट पर काफी ज्यादा सफलता हासिल की थी
  • दीपक तुली – दीपक तुली Goibibo के सीईओ हैं और उनके पास e कॉमर्स क्षेत्र में लगभग 10 वर्ष से ज्यादा का अनुभव है यह एचटीएमएल जैसी मोबाइल कंपनी में 5 वर्ष तक लगातार काम करने वाले एक्सपर्ट हैं और यह लॉन्च करने से पहले yatra.com में भी काम कर चुके हैं
  • संजय भसीन  – संजय भसीन एक मीडिया बिजनेस में काफी सफल व्यापारी रहे हैं और उन्होंने अर्थशास्त्र की डिग्री भी ले रखी है लेकिन वाह उससे  संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने व्यावसायिक अनुप्रयोगों के लिए कई सारे काम किये और बाद में उन्होंने Goibibo  की शुरुआत के लिए अपना कदम बढ़ाया और उनके साथ मिलकर Goibibo की शुरुआत की
  • विकल्प साहनी – विकल सैनी ने पहले आईवीएफ में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया है लेकिन बाद में उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से बीटेक के साथ गोइबिबो के सीईओ के तौर पर काम किया है

Goibibo – The Idea and Launch

Goibibo की शुरुआत पांच दोस्तों ने मिलकर की है और इन्होंने देखा कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग में काफी ज्यादा परेशानी होती है क्योंकि कई सारे लोग फ्लाइट बुक करते हैं लेकिन उन्होंने होटल बुक करने के लिए दूसरी वेबसाइट का इस्तेमाल करना पड़ता था वह कभी ट्रेन बुक करते थे और किसी शहर जाते थे तो उन्हें होटल बुक करने में काफी ज्यादा परेशानी होती थी इसीलिए उन्होंने सारे बुकिंग का सिस्टम एक ही एप्लीकेशन में डाल दिया आप इसे होटल बुकिंग

फ्लाइट बुकिंग ट्रेन बुकिंग एक साथ कर सकते हैं और इस वेबसाइट की शुरुआत उन्होंने सन 2007 में की थी और यह काफी ज्यादा सक्सेसफुल रहा आप Goibibo  की वेबसाइट और एप्लीकेशन दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं Goibibo  को लॉंच 2007 में हुई थी लेकिन इसकी सक्सेस 2014 के बाद ज्यादा मिला क्योंकि 2014 के बाद  काफी ज्यादा नेट यूजर एक्टिव हो गए थे

Goibibo – Startup Story

Goibibo  की शुरुआत एक सोशल नेटवर्किंग सर्विस से हुई थी पहले वेबसाइट एक सोशल नेटवर्क सर्विस थी लेकिन बाद में सन 2007 में इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट में बदल दिया और सन 2009 में इसे Goibibo  के रूप में बदल गया 2009 के बाद से इसकी ग्रोथ काफी तेजी से बड़ी है और 2014 के बाद से इसके रिटर्न काफी तेजी से अच्छे आने लगे

Goibibo – Competitors

Goibibo  जब मार्केट में लॉन्च हुआ तो मार्केट में कई सारी कंपनी पहले से मौजूद थी लेकिन गोइबिबो की वेबसाइट का सिंपल इंटरफेस और एप्लीकेशन की स्पीड काफी अच्छी थी और इस पर डिस्काउंट भी काफी अच्छे देखने को मिलते थे जिसके कारण Goibibo  ने औरों की तुलना में काफी जल्दी सक्सेस हासिल की और Goibibo  के प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोडिंग है और इसकी रेटिंग 4.3 की है जो की प्ले स्टोर पर काफी अच्छी मानी जाती है

Goibibo – Funding and Investors

गोइबिबो ने 24 फरवरी 2016 को पहली बार फंडिंग की थी और उन्होंने 250 मिलियन आए थे इसके बाद Goibibo  ने कभी भी मार्केट से कोई फंड नहीं लिया

Goibibo – Growth

Goibibo  के पास दिल्ली मुंबई बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों में स्थित है इसके अलावा भी  कई सारे ऑफिस पूरे भारतवर्ष में अलग-अलग शहरों में अभी हैं Goibibo  के साथ 400 से ज्यादा एयरलाइंस काम करती हैं Goibibo  की एप्लीकेशन पर अगर आप पहली बार बुकिंग करते हैं तो आपको 50% से ज्यादा छूट मिलती है Goibibo  के फेसबुक पेज पर 15 लाख से ज्यादा एक्टिव यूजर हैं गोइबिबो की एप्लीकेशन पर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है और उसकी रेटिंग 4.3 की है गोइबिबो का वार्षिक कारोबार लगभग 65 मिलियन का है

Is Goibibo an Indian Company?

Goibibo  एक भारती कंपनी है और इसकी शुरुआत भारत के बेंगलुरु से हुई है इसको पांच दोस्तों ने मिलकर शुरू किया था

Goibibo kya hai final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको Goibibo  के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है उसे आर्टिकल से आपको Goibibo  के बारे में जानने को मिला है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे

 

Previous articlea2 hosting review hindi | a2 hosting full information 2024
Next articleAngel One App Kya Hai | what is angel one app | angel one customer care number
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here