iphone 12 mini review in hindi > दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं आईफोन 12 मिनी के बारे में अगर आप आईफोन 12 मिनी के स्टोरेज कलर डिस्पले कैमरा बैटरी बैकअप सेंसर एप्स और इंडिया में आईफोन 12 की प्राइस कितनी है अगर आप इन सब के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहें क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको इन सब के बारे में विस्तार से बताएंगे
आज के टाइम पर iphone एक ऐसी कंपनी है जिसका मोबाइल मार्केट में काफी तेजी से बिकता है क्योंकि आईफोन के पास आपको अपने खास फीचर्स है महंगे होने के बाद भी मार्केट में ऐसे बिकता हैं जैसे मार्केट में कोई सब्जी खरीद रहा हो iphone 12 mini थोड़े टाइम पहले लांच किया गया था लेकिन यह काफी तेजी से पॉपुलर हो गया है अगर आप भी आईफोन 12 मिनी को खरीदना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्योंकि इसके पीछे स्टोरेज इसके रंग कीमत के बारे में हम विस्तार से आपको बता रहे हैं
iphone 12 mini review in hindi
आपको iphone 12 mini रिव्यू जानने से पहले आपको कुछ बातें जानना काफी जरूरी है कि यह आईफोन 12 मिनी भारत में इतना ज्यादा पॉपुलर क्यों हो गया है इसके पीछे के प्रमुख कारण क्या है आईफोन के दीवानों की भारत में कोई कमी नहीं है आपने देखा होगा आज से कुछ महीने पहले भारत में आईफोन का एक स्मार्ट बजट फोन आईफोन लॉन्च हुआ था जिसकी कीमत लगभग ₹50000 रखी गई थी
इस फोन में बहुत सारी चीजों के साथ समझौता किया गया था जिससे इसकी quilty पर थोड़ा असर पड़ा था लेकिन आईफोन 12 मिनी में किसी भी चीज से समझौता बिल्कुल भी नहीं किया गया है यह आईफोन से आपको थोड़ा बहुत महंगा देखने को मिलेगा लेकिन इसमें आपको कुछ स्पेशल फीचर दिए गए हैं या छोटा पैकेट बड़ा धमाका है और यह काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है
iphone 12 mini स्टोरेज और कलर
अगर आईफोन मिनी के बारे में बात की जाए इसके कलर की बात की जाए तो iphone 12 mini आपको पांच कलर में देखने को मिलता है जिसमें से ब्लू ग्रीन रेड वाइट और ब्लैक कलर हैं ओर iphone 12 mini की डिस्प्ले 5.6 मिनी में आपको सिरेमिक सील्ड और पीछे आपको एलमुनियम गिलास का डिजाइन दिया जाता है अगर यह iphone 12 mini आपके हाथ से गिर जाता है तो इसके टूटने के चांस काफी कम है
क्योंकि इसकी मजबूती पर विशेष ध्यान दिया है इसकी मेमोरी स्टोरेज की बात की जाए तो है आपको 64GB 128GB और 256gb में देखने को मिलता है अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप इसे स्टोरेज के हिसाब से यह सस्ता या महंगा मिलेगा जैसे कि 64GB में आप खरीदते हैं तो इसकी कीमत कम रहेगी जबकि आप 128GB में खरीदते हैं तो इसकी कीमत थोड़ी बढ़ जाती है 256gb में इसकी कीमत काफी बढ़ जाएगी आईफोन के बजन की बात की जाए तो इसका वजन 133 ग्राम है
iphone 12 mini की डिस्प्ले
iphone 12 mini की डिस्प्ले की बात की जाए तो इसकी डिस्प्ले थोड़ी छोटी है जैसे इसके नाम से ही आपको मालूम पड़ता है कि यह मोबाइल देखने में भी छोटा है इसकी डिस्प्ले 5.4 इंच की बनाई गई है जो सुपर रेटीना डिस्प्ले है iphone 12 mini में आप 1340 * 280 मेगापिक्सल पर भी वीडियो देख सकते हैं और इसकी वीडियो क्वालिटी तो आपको बेहतरीन देखने को मिलती है हालांकि आईफोन के सभी मोबाइल में आपको वीडियो क्वालिटी काफी अच्छी मिलेगी और इसकी डिस्प्ले पर भी फिंगरप्रिंट लॉक दी गई है जिससे और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है
iPhone 12 mini camera
आईफोन 12 मिनी के कैमरा की बात करें तो इसके पीछे के कैमरा में फ्लैश लाइट दी गई है और इसका पीछे का कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जिसमें ultra-wide कैमरा है 120 डिग्री का एरिया काफी आसानी से कवर करता है और इसके फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और इसके फ्रेंड कैमरा में आपको बहुत सारे फिल्टर मिलते हैं जिससे कि आप अपने इमेज को और अच्छा बना सकते हैं इसके अलावा इस मोबाइल में फेस आईडी भी दी गई है जो काफी तेजी से काम करती
iphone 12 mini कनेक्टिविटी
iphone 12 mini की कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें आपको सीडीएमए जीएसएम 4G आदि की कनेक्टिविटी देखने को मिलती है इसके अलावा आप इसमें जीपीएस और वाईफाई भी काफी आसानी से देख सकते हैं
iphone 12 mini बैटरी बैकअप टाइम
iphone 12 mini की बैटरी की बात की जाए तो इसमें आपकी बैटरी कुछ खास नहीं चलती जैसे कि नॉर्मल मोबाइल में चलती है इसमें 15 घंटे तक वीडियो प्लेबैक दिया गया है इस मोबाइल में आप 50 घंटे तक म्यूजिक काफी आसानी से सुन सकते हैं इसके साथ आपको 20 वाट का चार्जर सपोर्ट देखने को मिलता है इस 20 वाट सपोर्ट में आप आधे घंटे में भी पचास परसेंट मोबाइल को चार्ज काफी आसानी से कर सकते हैं
iPhone 12 mini sensor
iphone 12 mini में सेंसर की बात की जाए तो इसमें एप्पल का पावरफुल ios 14 है और इसमें आपको फेस आईडी सपोर्ट भी देखने को मिलती है
iphone 12 mini built apps
आईफोन 12 में आपको कई सारे एप्स देखने को मिलते हैं जो आपकी जरूरतों को काफी आसानी से पूरा करते हैं उसमें फोटोस कैमरा मैसेजेस मेल म्यूजिक वॉलेट सफारी क्लॉक ऐसे आपकी जरूरत के सारे ऐप्स आपको इसमें देखने को मिलते हैं
iphone 12 mini प्राइस इन इंडिया iphone 12 mini कीमत इंडिया में
- आईफोन 12 मिनी की कीमत की बात की जाए तो भारत में इसकी स्टार्टिंग कीमत ₹69900 से शुरू होती है और 84900 पर खत्म हो जाती है
- iphone 12 mini कि आपको 64GB की कीमत ₹69900 मिलती है
- iphone 12 mini 128 जीबी की कीमत आपको ₹74900 देखने को मिलती है
- iphone 12 mini 256 जीबी स्टोरेज में बात की जाए तो इसकी कीमत आपको ₹84900 देखने को मिलती है
दोस्तों आईफोन 5 मिनी एक कमाल का फोन है और iphone 12 mini की कीमत आपको काफी कम देखने को मिलती है और इसमें आईफोन के वे सभी फीचर्स दिए गए हैं जो आईफोन के लेटेस्ट मोबाइल में आ रहे हैं और इसकी कीमत और मोबाइल से काफी कम है आप इसे ₹69900 में काफी आसानी से खरीद सकते हैं
iphone 12 mini review in hindi आर्टिकल कैसा लगा
अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल iphone 12 mini review in hindi अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद