poonawalla fincorp se loan kaise le | पर्सनल लोन की विशेषताएं और लाभ

18

poonawalla fincorp se loan kaise le > दोस्तों अगर आपको पैसों की जरूरत है और आप लोन लेना चाहते हैं तो आप poonawalla fincorp से लोन ले सकते हैं अभी तक यह लाखों लोगों को लोन दे चुकी है और यह कंपनी भारतीय गवर्नर के सारे रूल को फॉलो करती है आप इससे ऑनलाइन ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं poonawalla fincorp 

kotak mahindra se loan kaise len

से कई तरहा से लोन ले सकते हैं जैसे पर्सनल लोन होम लोन बिजनेस लोन बस आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए और आपके ऊपर पहले से कोई लोन नहीं होना चाहिए poonawalla fincorp में आपको ब्याज भी कम  लगता है है और इसकी प्रोसेस भी काफी फास्ट है आप घर बैठे मोबाइल फोन के माध्यम से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं अगर आप जानना चाहते हैं poonawalla fincorp से लोन कैसे लें और उसमें किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े

poonawalla fincorp kya hai

poonawalla fincorp भारतीय गैर बैंक  कंपनी है यह लोगों को लोन की सुविधा उपलब्ध करवाती है इसका मुख्यालय पुणे में और यह ऑनलाइन लोन देती है आप इससे कई तरह के लोन ले सकते हैं जैसे होम लोन बिजनेस लोन कार लोन पर्सनल लोन आदि इसकी शुरुआत 1988 में की गई थी और इसके अध्यक्ष आजाद poonawalla fincorp है

Poonawalla Fincorp Personal Loan Details

Type Details
  Loan Amount   1,00,000 – 30,00,000
  Interest Rate    9.99%-30%
  Loan Type   Personal Loan
  Age   21-58 years

 

पूनावाला फिनकॉर्प से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाइये

अगर आप poonawalla fincorp से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है अगर आपके पास यह योग्यता  है तो आप poonawalla fincorp से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं

  1. सबसे पहली योग्यता poonawalla fincorp से लोन लेने के लिए आपकी उम्र है आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और आपकी उम्र ज्यादा से ज्यादा 60 वर्ष होनी चाहिए अगर आपकी उम्र 21 वर्ष से कम है और और 60 वर्ष से जायदा है तब आपको poonawalla fincorp से लोन लेने में परेशानी हो सकती है
  2. आपके पास कोई जॉब होना चाहिए चाहे वह जॉब सरकारी हो या प्राइवेट हो अगर आपके पास जॉब नहीं है तो आपके पास कोई बिजनेस होना चाहिए और उस बिजनेस से जो भी इनकम होती हो वह आपके बैंक अकाउंट में आनी चाहिए
  3. आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए अगर आप भारत के नागरिक हैं तो poonawalla fincorp से काफी आसानी से आपको लोन मिल जाएगा
  4. आप जो भी काम करते हैं उसे कम से कम आपको ₹20000 महीने की इनकम होनी चाहिए
  5. आपका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए अगर आपका सिविल स्कोर 750 है तो आपको poonawalla fincorp काफी आसानी से लोन की सुविधा उपलब्ध करा देगा
  6. आपके ऊपर पहले से किसी भी कंपनी या कोई भी बैंक का लोन नहीं होना चाहिए अगर आपके ऊपर पहले से लोन है तो आपको poonawalla fincorp लोन नहीं देगा इसलिए आपको इस बात का ख्याल जरूर रखना है

पूनावाला फिनकॉर्प से लोन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट

अगर आप poonawalla fincorp से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास यह सारे डॉक्यूमेंट होना चाहिए और यह डॉक्यूमेंट इस प्रकार हैं

  • सबसे पहले आपको आपकी पहचान दिखाना है और पहचान दिखाने के लिए आप आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं आधार कार्ड के अलावा आप पहचान के लिए वोटर कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं अगर आपके पास इन तीनों में से कोई भी डॉक्यूमेंट है तो आप आईडी प्रूफ के रूप में डॉक्यूमेंट का उपयोग कर सकते हैं
  • आपको एड्रेस देना होता है और एड्रेस प्रूफ के रूप में आप बिजली का बिल गैस बिल और किरायानामा को दे सकते हैं इन तीनों में से अगर आपके पास कोई भी डॉक्यूमेंट है तो आप एड्रेस प्रूफ के रूप में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं
  • आपको रोजगार का प्रमाण भी देना होता है और इसके लिए आप आपका बिजनेस का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लगा सकते हैं अगर आप जॉब करते हैं तो आप अपने जॉब की सैलरी स्लिप को इसमें लगा सकते हैं
  • आपके सेविंग अकाउंट का 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी आपको इसमें देना होता है आप किसी भी पर्सनल बैंक जिसका इस्तेमाल करते हैं उसके 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट यहां पर अपलोड कर सकते हैं

पूनावाला फिनकॉर्प पर्सनल लोन फीस और चार्जेज

अगर आप poonawalla fincorp से लोन लेते हैं तो आपको इसमें दो परसेंट तक फीस देखने को मिलती है यानी कि आप एक लाख का लोन लेंगे तो उसमें ₹2000 प्रोसेसिंग फीस लगेगी इसके अलावा इसमें किसी भी प्रकार का हिडन चार्ज नहीं लगता और अगर आपकी किस्त टाइम पर नहीं जमा होती तब आपको 3% जुर्माना देना होता है

Poonawalla Fincorp से कितने प्रकार का लोन देता है

अगर आप poonawalla fincorp से लोन लेना चाहते हैं तो आपको यह भी जान लेना चाहिए कि poonawalla fincorp कितने प्रकार से लोन देता है

अगर आप poonawalla fincorp से लोन लेते हैं तो यह कई प्रकार से लोन की सुविधा उपलब्ध कराता है सबसे पहले लोन पर्सनल लोन है इसके बाद आप इससे बिजनेस लोन ले सकते हैं मेडिकल लोन ले सकते हैं पर्सनल लोन ऑटो लोन और भी एजुकेशन लोन और भी कई तरह के लोन poonawalla fincorp से ले सकते हैं

Poonawalla Fincorp loan apply step by step

अगर आप poonawalla fincorp से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना है और वहां से poonawalla fincorp एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन  करने के बाद आपको पर्सनल लोन पर क्लिक करना है और वहां पर जितनी भी जानकारी आपसे मांगी जाए वहफील

कर देना है फिर आप मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे फिर आपके सामने otp  आएगी वह ओटीपी डाल दें इसके बाद केवाईसी का ऑप्शन आता है केवाईसी करने के बाद आपका लोन रिव्यू में चला जाता है और कुछ घंटे बाद अगर आपका सिविल स्कूल अच्छा है तो आपका पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है

poonawalla fincorp se loan kaise le final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि poonawalla fincorp se loan kaise le अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Previous articleMakeMyTrip Se Loan Kaise Le Apply Online | MakeMyTrip से लोन कैसे ले?
Next articleoppo reno 12 pro 5g price in india | oppo reno 12 pro max
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here