a2 hosting review hindi | a2 hosting full information 2024

122

a2 hosting review hindi > दोस्तों अगर आप hosting  लेने की सोच रहे हैं और आप जानना चाहते हैं कि a2hosting कैसी है तो इस आर्टिकल में बने रहे हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको a2 hosting review hindi में बताएंगे

दोस्तों आपको पता ही होगा किसी वेबसाइट बनाने के लिए होस्टिंग की जरूरत होती है लेकिन hosting भी हमें ऐसी चुननी है जो काफी अच्छा हो क्योंकि अगर आप ऐसी hosting  का चुनाव कर लेते हैं जो काफी स्लो चलती है जिसके कारण आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड काफी बढ़ जाती है तो गूगल ऐसी वेबसाइट को कभी भी रेंक नहीं करता और ऐसी वेबसाइट को बाय डाउन कर देता है क्योंकि गूगल चाहता है कि उनके कस्टमर को कोई भी चीज काफी फास्ट तरीके से मिल जाए

इसके लिए आपको एक अच्छी hosting का चुनाव करना होगा आपको ऐसी होस्टिंग का चुनाव करना होगा जिसकी स्पीड काफी अच्छी हो और उसके डाटा सेंटर आपको एशिया में ही मिले और इसके अलावा उसमें एसएसएल सर्टिफिकेट मनी बैक गारंटी सपोर्ट सिस्टम आपको इन सब चीजों के बारे में देखना होगा क्योंकि अगर आपको यह नहीं मिलेंगे तो आप अच्छी होस्टिंग पर भी अपनी वेबसाइट को सही से मैनेज नहीं कर पाएंगे

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके लिए कौन सी hosting अच्छी रहेगी तो आप इस आर्टिकल में बने रहे हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको एक काफी पॉपुलर होस्टिंग कंपनी a2 hosting  का review करने  जा रहे हैं और यह होस्टिंग कंपनी काफी लंबे समय से होस्टिंग की फील्ड में बनी हुई है

a2 hosting review hindi

अगर a2hosting की बात की जाए तो यह होस्टिंग काफी ज्यादा अच्छी और काफी ज्यादा भरोसेमंद कंपनी है इस कंपनी की स्थापना 2001 में हुई थी और पहले इसका नाम यूनिक नेटवर्क रखा गया था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर a2hosting कर दिया गया

और इस hosting के डाटा सेंटर आपको यूरोप और एशिया दोनों जगह देखने को मिलते हैं जो कि काफी अच्छा है अगर इसकी स्पीड और परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसकी स्पीड परफॉर्मेंस आपको काफी अच्छी देखने को मिलती है

1. Performance – Uptime और Speed

किसी भी होस्टिंग के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है परफॉमेन्स अप  टाइम और स्पीड क्योंकि इन सब चीजों पर भी आपकी वेबसाइट का भविष्य निर्भर करता है अगर आपकी वेबसाइट ऐसी होस्टिंग पर होस्ट है जिसका डाउनटाइम जायदा है

तो वह कभी भी रेंक नहीं करेगी इसके बाद आपकी होस्टिंग परफॉर्मेंस कैसी दे रही है और आप की पोस्टिंग आपकी वेबसाइट को स्पीड किस प्रकार प्रदान कर रही है अगर यह तीनो चीज़ सही है तो आपकी वेबसाइट गूगल में काफी फास्ट रेंक करेगी और a2hosting आपसे गारंटी लेती है कि यह तीनों चीजें आपको बेस्ट देती है अगर यह नहीं मिलती तो आप इनसे पैसे   वापस भी ले सकते हैं

2. Security और Backups

किसी भी वेबसाइट के लिए सिक्योरिटी और बैकअप दोनों काफी ज्यादा जरूरी है क्योंकि इनके बिना आप अपनी वेबसाइट को चला नहीं सकते अगर आपकी वेबसाइट में से गलती से सारा डाटा डिलीट हो जाता है तो आप बैकअप रिस्टोर कर सकते है

और आपकी वेबसाइट हमेशा के लिए बंद भी हो सकती है लेकिन आपको a2 hosting की तरफ से बेहतरीन SECUIRTY प्रदान की जाती है और इसके अलावा इसमें डेली बैकअप आपको देखने को मिलता है आपको किसी भी प्रकार के plugin से बैकअप लेने की कोई जरूरत नहीं है

3. Data Centres

किसी भी वेबसाइट की स्पीड के लिए उसके डाटा सेंटर का आपकी कंट्री के आसपास होना काफी जरूरी है और a2hosting का डाटा सेंटर अपने asia में सिंगापुर में जबकि इसके यूरोप के नीदरलैंड में भी डाटा सेंटर है अगर आप अपने एशिया का डाटा सेंटर लेते हैं तो आपकी वेबसाइट को काफी अच्छी स्पीड मिलती है जो इनका एक बेहतरीन सिस्टम है

4. Customer Support

किसी भी होस्टिंग की कस्टमर सपोर्ट उस hosting का भविष्य निर्भर करता है क्योंकि कोई भी होस्टिंग कंपनी आपको अच्छी कस्टमर सपोर्ट देगी तो आप उसके पास वापस जाएंगे a2hosting कि आज तक कस्टमर सपोर्ट का रिकॉर्ड सबसे बेहतरीन है आपको 3 तरह से सपोर्ट देखने को मिलती आप इनसे फोन पर भी बात कर सकते हैं

ईमेल के द्वारा बात कर सकते हो लाइव चैट भी कर सकते हैं और यह इनका बेहतरीन प्लान है a2hosting आपके लिए काफी अच्छा कस्टमर सपोर्ट प्रोवाइड कराती है अगर आप कोई टेक्निकल प्रॉब्लम आती है तो आप इनके कस्टमर से डायरेक्ट बात कर सकते हैं और वह आपको 24 घंटे और साल के 365 दिन सपोर्ट करते हैं

5. Control Panel

A2 होस्टिंग का कंट्रोल पैनल आपको काफी अच्छा देखने को मिलता है और इसका इंटरफ़ेस काफी ज्यादा सिंपल है अगर आप a2 hosting लेते हैं तो आपको ज्यादा प्रॉब्लम इसके कंट्रोल पैनल को समझने में नहीं आएगी अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम आती है तो आप टेक्निकल मदद भी इनसे ले सकते हैं और आपको कोई चीज समझ नहीं आती तो आप इन से सीधा क्वेश्चन कर सकते हैं यह आपको 24 घंटे सपोर्ट करते हैं

6. Money Back Guarantee

A2 होस्टिंग का आपको 30 दिन का मनी बैक गारंटी प्लान देखने को मिलता है और यह इनका सबसे बेहतरीन फीचर्स है क्योंकि कई सारी कंपनियां ऐसी होती हैं जो मनी बैक की बात तो करती है लेकिन जब आप उनका प्रोडक्ट buy करते हैं तो वह मनी बैक नहीं देती लेकिन अगर आपको a2hosting का प्लान पसंद नहीं आता

और आप a2 hosting को वापस कर देते हैं तो और आपने 30 दिन के अंदर है किया है तो आपको आपकी वैसे इस कंपनी के द्वारा वापस किए जाते हैं और इस कंपनी के द्वारा आप से किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाता जो कि काफी अच्छा सिस्टम है

6. Plans और Pricing:

A2 होस्टिंग के प्लान आपको काफी सस्ते मिलते हैं और आप अपने बजट के हिसाब से इसमें होस्टिंग को खरीद सकते हैं इसमें आपको सभी प्रकार की होस्टिंग देखने को मिलती हैं अगर आप इनका स्टार्टिंग प्लान लेते हैं जिसमें की एक वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं

उसमें आपको फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट मनी बैक गारंटी ssl साइट माइग्रेशन 1000 gb  एसएसडी स्टोर्ज देखने को मिलती है और इस hosting में आपको 99.9 परसेंट का अप टाइम देखने को मिलता है जो कि काफी बेहतरीन है और यह प्लान आप मात्र $2 प्रति महीने के हिसाब से ले सकते हैं

STARTUP

  • 1 Website 

  • 100 GB SSD Storage

  • Free & Easy Site Migration

  • Money-Back Guarantee

  • Free SSL Certificate

  • Unlimited Email Accounts

  • 99.9% Uptime Commitment

  • Choice of Data Center

DRIVE

  • Unlimited Website 

  • Unlimited SSD Storage

  • Free & Easy Site Migration

  • Free Automatic Backup

  • Money-Back Guarantee

  • Free SSL Certificate

  • Unlimited Email Accounts

  • 99.9% Uptime Commitment

  • Choice of Data Center

TURBO BOOST

  • Unlimited Website 

  • Unlimited SSD Storage

  • Free & Easy Site Migration

  • Free Automatic Backup

  • Turbo (Up To 20X Faster)

  • Money-Back Guarantee

  • Free SSL Certificate

  • Unlimited Email Accounts

  • 99.9% Uptime Commitment

  • Choice of Data Center

TURBO MAX

  • Unlimited Website 

  • Unlimited SSD Storage

  • Free & Easy Site Migration

  • Free Automatic Backup

  • Turbo (Up To 20X Faster)

  • 5X More Resources

  • Money-Back Guarantee

  • Free SSL Certificate

  • Unlimited Email Accounts

  • 99.9% Uptime Commitment

  • Choice of Data Center

 

final word a2 hosting review hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको a2hosting के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल a2 hosting review hindi  कैसा लगा धन्यवाद

Previous articlebest web hosting services in hindi | top 5 web hosting company 2024
Next articleGoibibo kya hai | Goibibo kya hai price | Goibibo kya hai meaning | Goibibo kya hai review
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here