Cloudways Hosting Review in Hindi 2024 | Cloudways Hosting सबसे अच्छा है

148

Cloudways Hosting Review in Hindi 2024 > दोस्तों क्या आप एक होस्टिंग लेने की सोच रहे हैं और आप सोचते हैं कि आपको क्लाउडवेज की होस्टिंग एक बार लेकर देखनी चाहिए तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ सकते हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको क्लाउडवेज hosting के बारे में सब कुछ विस्तार से बताने जा रहे हैं Cloudways Hosting Review in Hindi 2024

जैसा कि दोस्तों आपको पता है किसी भी घर बनाने के लिए जमीनी या प्लाट की जरूरत होती है उसी प्रकार हमें वेबसाइट बनाने के लिए होस्टिंग की जरूरत होती है लेकिन उसके लिए हमें एक अच्छी होस्टिंग का चुनाव करना भी काफी जरूरी है

क्योंकि गूगल चाहता है कि हमारी वेबसाइट काफी फास्ट चले इसके कारण उसके यूजर को ज्यादा टाइम ना लगे लेकिन उसके लिए हमें एक अच्छी hosting का चुनाव जरूर करना चाहिए जिस पर हमारी वेबसाइट को काफी अच्छी स्पीड मिले और हमारी वेबसाइट काफी अच्छा ट्रैफिक भी  झेल पाए

अगर आप एक ऐसी होस्टिंग का चुनाव कर लेते हैं जिस पर स्पीड काफी स्लो है तो आप यकीन मानिए आपकी वेबसाइट ज्यादा दिन तक गूगल में रैंक नहीं कर सकती क्योंकि गूगल ऐसी  वेबसाइट को डाउन कर देता है और अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी है तो आप देखेंगे आपकी वेबसाइट गूगल में हर पेज पर आपको रैंक करती हुई नजर आएगी क्योंकि गूगल ने अपने पिछले अपडेट में बताया है कि वह किस प्रकार वेबसाइट की स्पीड पर फोकस कर रहा है

Cloudways Hosting Review in Hindi 2024

अगर आप एक न्यू ब्लॉगर है और आपको टेक्निकल नॉलेज नहीं है तो आपको क्लाउडवेज की होस्टिंग नहीं लेनी चाहिए क्योंकि क्लाउडवेज की होस्टिंग केवल टेक्निकल लोगों के लिए है Cloudways में आपको सीपैनल नहीं दिया जाता जिसके कारण अगर आप इसकी होस्टिंग ले लेते हैं तो आपको काफी सारी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है

Cloudways Hosting in Hindi – Best Web Hosting

अगर आप क्लाउडवेज की होस्टिंग खरीदने जाते हैं तो आपको इसमें 5 तरह के सर्वर देखने को मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट को इनमें से किसी भी सर्वर  पर होस्ट कर सकते हैं जिसके बाद आपको यहां पर वर्डप्रेस  इंस्टॉल करना होता है

  • Digital Ocean
  • Linode
  • Vulture
  • Amazon AWS
  • Google Cloud

1 . Customer Support (कस्टमर सपोर्ट)

दोस्तों क्लाउडवेज में आपको कस्टमर सपोर्ट काफी अच्छी देखने को मिलती है और इसमें आपको साल के 365 दिन और 24 घंटे सपोर्ट सिस्टम देखने को मिलता है जो कि काफी अच्छा है अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं और आप क्लाउडवेज का इस्तेमाल करते हैं और आपकी वेबसाइट में कोई प्रॉब्लम  आती है तो आप इनसे कस्टमर सपोर्ट पर बात कर सकते हैं यह आपकी मदद जरूर करेंगे

2. Best High Security (अच्छी हाई सिक्यूरिटी)

दोस्तों Cloudways सिक्योरिटी के मामले में बात की जाए तो Cloudways से अच्छी सिक्योरिटी आपको किसी भी hosting  में देखने को नहीं मिलती अगर आप की वेबसाइट पर कोई भी hacker  अटैक करता है तो वह क्लाउडवेज पर होस्ट है तो वह कभी भी आपकी वेबसाइट को हैक नहीं कर सकता

3. Free Site Migration (नि: शुल्क साइट माइग्रेशन)

दोस्तों आपकी वेबसाइट किसी दूसरी hosting पर होस्ट  है और आप उसे Cloudways  पर माइग्रेशन करना चाहते हैं तो आपको इनकी टेक्निकल टीम काफी ज्यादा मदद करेगी और अगर आपको माइग्रेशन करना नहीं आता तो वह आपकी वेबसाइट का माइग्रेशन कर कर भी आपको दे देते हैं जो कि काफी अच्छा सपोर्ट सिस्टम है

4. Free Clone & Create Staging (नि: शुल्क क्लोन और स्टेजिंग बना सकते है)

दोस्तों यह क्लाउडवेज का सबसे अच्छा सिस्टम है क्योंकि हम हमारी वेबसाइट पर काम करते हैं और उस पर जायदा  यूजर होते हैं तो काफी सारी प्रॉब्लम आती है लेकिन आप इसका इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट पर काम कर सकते हैं वह जब आपका काम कंप्लीट हो जाता है तो आप उसे लाइव भी कर सकते हैं यह केवल आपको क्लाउडवेज पर देखने को मिलता है

5. Daily Backup (डेली बैकअप)

दोस्तों किसी भी वेबसाइट के लिए बैकअप सबसे ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि कई बार ऐसा होता है किसी टेक्निकल कारणों से हमारे डाटा डिलीट हो जाता है या फिर कोई ऐसा एरर  आ जाता है जो हमसे solve नहीं होता और हम अपने बैकअप को रिस्टोर करने की सोचते हैं

लेकिन काफी सारी होस्टिंग में आपको यह सुविधा नहीं मिलती लेकिन क्लाउडवेज में आप को daily backup  मिलता है अगर आपकी वेबसाइट में ऐसी प्रॉब्लम आती है तो आप अपनी वेबसाइट को बैकअप रिस्टोर कर सकते हैं

6. Low Coast CDN (कम कीमत में सीडीएन)

दोस्तों अगर आप अपनी वेबसाइट की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं और उसके लिए आप सी डी एन की सोच रहे हैं तो आपको क्लाउड्रेस में काफी सस्ते में सीडीएम मिलता है जो कि आपके लिए काफी अच्छा सौदा हो सकता है

7. Free SSL Certificate (फ्री एसएसएल प्रमाणपत्र)

क्लाउडवेज में आपको फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट देखने को मिलता है और कई सारी होस्टिंग ऐसी होती हैं जहां पर आपको ssl  खरीदना पड़ता है लेकिन अगर आप क्लाउडवेज लेते हैं तो आपकी वेबसाइट के लिए ssl यहां पर बिल्कुल मुफ्त दिया जाता है

8. Manage High Traffic (ज्यादा ट्रैफिक मैनेज)

दोस्तों अगर आप की वेबसाइट पर ज्यादा traffic आता है और आप मैनेज नहीं कर पाते हैं तो क्लाउडवेज की होस्टिंग काफी ज्यादा ट्रैफिक को भी काफी आसानी से हैंडल कर लेता है और अगर आप अपना प्लान अपडेट करना चाहते हैं तो एक क्लिक में प्लान भी अपडेट कर सकते हैं

9. Add Unlimited Website (अनलिमिटेड वेबसाइट सपोर्ट)

दोस्तों क्लाउड्रेस में आप अनलिमिटेड वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं और यह क्लाउडवेज के सभी प्लान में देखने को मिलती है और यह काफी अच्छा सिस्टम है क्योंकि अगर आप दूसरी होस्टिंग लेते हैं तो उनके छोटे प्लान में आपको अनलिमिटेड वेबसाइट होस्ट करने का ऑप्शन नहीं मिलता

10. Good Website Speed (अच्छी वेबसाइट स्पीड)

दोस्तों क्लाउडवेज में आपको आपकी वेबसाइट की स्पीड काफी अच्छी देखने को मिलती है क्योंकि क्लाउड बेस पर आपकी वेबसाइट की स्पीड पर खासा ध्यान रखा जाता है गूगल भी यही चाहता है कि आपकी वेबसाइट की स्पीड काफी अच्छी रहे

final word Cloudways Hosting Review in Hindi 2024

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि आप किस प्रकार क्लाउडवेज की होस्टिंग खरीद सकते हैं और किस प्रकार यह आपके लिए फायदेमंद होती है और यह दूसरी होस्टिंग से किस प्रकार अलग है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको लगता है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी सही है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल Cloudways Hosting Review in Hindi 2024 कैसा लगा धन्यवाद

 

Related Posts

Previous articlehostinger web hosting review in hindi | full review hostinger india 2024
Next articlebest web hosting services in hindi | top 5 web hosting company 2024
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here