hostinger web hosting review in hindi | full review hostinger india 2024

149

hostinger web hosting review in hindi > दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हैं और आप एक अच्छी होस्टिंग लेने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको hostinger  का प्लान बताएंगे और आपको hostinger web hosting review in hindi में बताएंगे

दोस्तों अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं या ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको पता होगा कि आपके लिए होस्टिंग कितनी जरूरी होती है और उसके साथ-साथ होस्टिंग का सपोर्ट सिस्टम और परफॉर्मेंस टाइम हमारे लिए कितना जरूरी होता है क्योंकि किसी भी हो स्टिंग के लिए उसकी स्पीड सबसे ज्यादा मायने रखती है और किसी भी वेबसाइट के लिए भी उसकी स्पीड काफी जरूरी होती है

अगर आप की hosting अच्छी है तो आप देखेंगे आपकी स्पीड काफी अच्छी रहेगी और अगर आपकी hosting खराब है तो आप की स्पीड काफी कम रहती है जिसके कारण ऐसी वेबसाइट को गूगल कभी भी रैंक नहीं करता क्योंकि गूगल ने अपने नए अपडेट में बताया है कि वेबसाइट की स्पीड कितनी जरूरी है rank होने के लिए

आज हम आपको hostinger  के बारे में सब कुछ विस्तार से बताने जा रहे हैं क्योंकि अभी के समय में सभी hostinger का प्रमोशन कर रहे है  है अगर आप युटुब पर hostingerके बारे में देखेंगे तो काफी सारे वीडियो मिल जाएंगे और आप गूगल पर भी सर्च करते हैं तो काफी सारे लोगों ने hostinger के बारे में बताया है लेकिन आज हम आपको उhostinger के बारे में विस्तार से बताएंगे जिससे आपको समझ आ जाएगा कि आपको hostinger की होस्टिंग लेनी चाहिए या नहीं लेनी चाहिए

Hostinger क्या है ( About Hostinger Company )

hostingलेने से पहले  पहले आपको hostinger के बारे में जानना चाहिए कि होस्टिंग hostinger एक अमेरिकन कंपनी है जिसकी स्थापना सन 2004 में की गई थी और इसका नाम पहले होस्टिंग मीडिया रखा गया था

लेकिन बाद में इसको बदलकर hostinger कर दिया गया और अभी hostinger के पास 178 देशों में 30 मिलियन यूजर हैं और प्रतिदिन लगभग 10 से 20 हज़ार नए लोग hostinger के साथ जोड़ते हैं

Affordable Shared Hosting Price – कम कीमत की शेयर होस्टिंग

अगर होस्टिंग के स्टार्टिंग प्लान की बात की जाए तो hostinger का starting प्लान  आपको मात्र ₹59 प्रति महीने के हिसाब से मिलता है जो किसी भीब्लॉगर  के लिए काफी अच्छा प्लान है

और आप शेयर hosting लेकर भी वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट को बना सकते हैं और यह सबसे सस्ता और सबसे अच्छा प्लान है आपको इतनी सस्ती होस्टिंग  किसी भी  प्लान में देखने को नहीं मिलेंगे

Free Domain – फ्री डोमेन के साथ

अगर आप hostinger से 1 साल के लिए कोई भी होस्टिंग लेते हैं तो उसके साथ आपको एक फ्री डोमेन भी दिया जाता है जो आपके लिए काफी अच्छा सौदा हो सकता है

क्योंकि अभी के समय में डोमेन काफी ज्यादा महंगे मिल रहे हैं लेकिन hostinger पर आपको स्टार्टिंग में 1 साल के लिए होस्टिंग खरीदने पर एक domain फ्री मिलता है जो आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी एक्सटेंशन में खरीद सकते हैं

Customer Support – कस्टमर सपोर्ट

दोस्तों hostingerका कस्टमर सपोर्ट काफी अच्छा  है hostinger पर आपको 24 घंटे हेल्प  मौजूद रहते हैं अगर आप new ब्लॉगर  हैं और आपको किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम आती है तो आपकस्टमर  से पूछ ले सकते हैं

वाह  आपको 24 घंटे  सपोर्ट देते हैं और यह इनका सबसे अच्छा सिस्टम है इसमें रिस्पांस टाइम काफी अच्छा है आपको 30 मिनट में रिप्लाई कर देते  हैं आप किसी प्रकार का कोई सवाल इन से पूछ सकते हैं

Free SSL Certificate – एसएसएल सर्टिफिकेट फ्री में

अभी के समय में किसी भी वेबसाइट के लिए सिक्योरिटी सबसे ज्यादा अहम होती है क्योंकि कई सारे ऐसे लोग होते हैं जो दूसरों की वेबसाइट पर अटैक करते रहते हैं और उनकी वेबसाइट को हैक कर कर उनका सारा डाटा डिलीट कर देते हैं लेकिन आपको उhostinger में फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट दिया जाता है

और यह एकदम फ्री रहता है जिसमें hostinger आपसे  किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाता और यह इनकी काफी अच्छी सुविधा है क्योंकि अगर आप ऐसे ssl  खरीदने जाते हैं तो 500 से ₹600 रूपए देने पड़ते हैं

Good Uptime

दोस्तों किसी भी कंपनी का अब टाइम होना काफी जरूरी है क्योंकि होस्टिंग अगर आपकी अच्छी होगी और आपकी वेबसाइट का उप टाइम अच्छा रहेगा तो आप देख लेंगे आप की वेबसाइट पर धीरे-धीरे ट्रैफिक बढ़ेगा क्योंकि अगर यूजर को बाहर 24 घंटे हो ऑनलाइन मिलेगी लेकिन अगर कुछ कंपनियों की बात करें तो उनका आप टाइम काफी खराब होता है लेकिन hostinger का आप टाइम 99 पॉइंट 9 पॉइंट है जो काफी बेहतरीन

30 Days Money Back Guarantee

दोस्तों किसी भी कंपनी में होस्टिंग लेते हैं और उसके बाद हमें उसकी service पसंद नहीं आती तो हम उस hosting को वापस नहीं कर पाते लेकिन hostinger में आपको 30 दिन का मनी बैक गारंटी प्लान मिलता है अगर आप hostinger की सर्विस से खुश नहीं है

और आपको किसी प्रकार की कोई प्रॉब्लम आ रही है और आप hosting नहीं रखना चाहते हैं तो आप  इनकी होस्टिंग वापस दे सकते हैं जिसके बदले में वह आपका पूरा पैसा रिफंड कर देते हैं और यह केवल hostinger में ही देखने को मिलता है

अगर होस्टिंग की बात की जाए तो hostinger में आपको सभी प्रकार की होस्टिंग देखने को मिलती हैं और आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी प्लान को खरीद सकते हैं अगर hostinger की बात की जाए तो अभी के समय में hostinger नंबर one पर चल रही है और इसके सबसे ज्यादा कस्टमर सारी दुनिया में फैले हुए हैं

final word  hostinger web hosting review in hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है होस्टिंगर  कंपनी कहां की है और कैसे काम करती है और उसकी क्या-क्या खासियत है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको लगता है कि आपको hostinger के बारे में सब कुछ समझ आ गया है तो इस आर्टिकल को अपने देश दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल hostinger web hosting review in hindi  कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articlebest hosting in india 2024 | best hosting company in india
Next articleCloudways Hosting Review in Hindi 2024 | Cloudways Hosting सबसे अच्छा है
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here