True Balance se Loan  Kaise le | ट्रूबैलेंस से लोन कैसे लें

62

True Balance se Loan  Kaise le > दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं True Balance पर्सनल लोन के बारे में True Balance एप्लीकेशन से आप  किस प्रकार लोन ले सकते हैं अगर आपको लोन की आवश्यकता है और आप लोन की तलाश में बैंक के चक्कर काट रहे हैं तो आपके लिए काफी खुशखबरी की बात है कि आपको True Balance एप्लीकेशन के माध्यम से काफी आसानी से लोन प्राप्त किया जा सकता है True Balance एप्लीकेशन पर लोन अप्लाई कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी हम स्टेप बाय स्टेप आज आपको बताने वाले हैं

True Balance एप्लीकेशन के माध्यम से आप 5000 से लेकर 100000 तक का लोन काफी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं अगर आप तुरंत इस एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं और आप इस एप्लीकेशन से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पड़े क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको सारी जानकारी हिंदी में प्रोवाइड करेंगे

True Balance se Loan  Kaise le – Overview

Name Of Article True Balance Loan Apply Kaise Kare
Type of Article Latest Update 
Name of the Company  True Balance
Apply Mode Online
Who Can Apply? Every True Balance User Apply
Type of Loan Personal Loan
Name of the App True Balance Apps 
Loan Amount ₹5000 Up to ₹1 lakh
Official Website Tru Balance

ट्रू बैलेंस क्या है एक जानकारी

True Balance एक एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप काफी आसानी से लोन ले सकते हैं True Balance पर आपको एक वॉलेट भी देखने को मिलता है जो पेटीएम की तरहा काम करता है True Balance से आप 5000 से लेकर 50000 तक का लोन ले सकते हैं True Balance के माध्यम से आप कुछ इनकम भी कर सकते हैं अगर आप True Balance के माध्यम से रिचार्ज करते हैं तो इसमें आपको कुछ कैशबैक देखने को मिलता है और अगर आप किसी प्रकार का डिजिटल गोल्ड वगैरह बुक करते हैं तो आप True Balance के माध्यम से वाह भी काफी आसानी से कर सकते हैं

True Balance अपने ग्राहकों को हमेशा कुछ ना कुछ कैशबैक देती रहती है अगर आप True Balance के माध्यम से किसी को पेमेंट भेजते हैं तो आपको कुछ कैशबैक देखने को भी मिलता है इसके अलावा अगर आप अपने लिंक से किसी दोस्त या रिश्तेदार को ज्वाइन करते हैं तो आप उसमें भी काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं True Balance एप्लीकेशन की शुरुआत 2014 में की गई थी और True Balance का हेड क्वार्टर मुंबई और दिल्ली में स्थित है True Balance एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा अप्रूव है True Balance के अभी प्ले स्टोर पर एक करोड़ से ज्यादा डाउनलोड है जबकि इसकी रेटिंग की बात की जाए तो True Balance की रेटिंग 4.2 की है जो काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है इसके अलावा भी आप True Balance से कई प्रकार से इनकम कर सकते हैं

ट्रू बैलेंस एप से लोन कैसे लें

अगर आप True Balance से लोन लेना चाहते हैं तो आपको सारी प्रोसेस डिजिटल करनी होगी क्योंकि यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है आपको किसी भी ऑफलाइन स्टोर पर विजिट करने की कोई भी जरूरत नहीं है बस आपको कुछ स्टेप फॉलो करने हैं जो कि इस प्रकार हैं

जब आप इसे डाउनलोड कर लेते हैं तो आपके सामने टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने का ऑप्शन आता है जब आप टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर लेते हैं तो आपको अपनी भाषा सेलेक्ट करनी होती है फिर आप अपनी भाषा सिलेक्ट कर लेते हैं इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर देना होता है जब आप मोबाइल नंबर डाल देते हो तो आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजी जाती है जिसके माध्यम से आपके

 

मोबाइल को वेरीफाई किया जाता है इसके बाद आपको अपना एक पासवर्ड बनाना होता है जो आप कोई भी पासवर्ड बना सकते हैं अब आप इस एप्लीकेशन के अंदर लॉगिन हो चुके हैं अब आपको कैश लोन पर क्लिक करना है और जब आप cash loan  पर क्लिक करते हैं तो वहां पर आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से ई केवाईसी करनी होती है यह एप्लीकेशन बिल्कुल सुरक्षित है आप इसमें किसी प्रकार का कोई स्कैम नहीं होता इसलिए आप अपने आधार और पैन कार्ड को इसमें अपलोड कर सकते हैं फिर आपको

 

जितना लोन चाहिए वह राशि भरनी  होती है और आपको कुछ पर्सनल डिटेल भी देनी  होती है इसके बाद आप अपने 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करते हैं और इस बैंक स्टेटमेंट को आप नेट बैंकिंग के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं यह जानकारी जवा अपलोड कर देते हैं तो क्लिक here टू फिनिश पर आपको क्लिक करना होता है बस आपके लोन की सारी प्रक्रिया कंप्लीट हो गई है

True Balance से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे

आज के समय में सभी कुछ ऑनलाइन हो गया है जिसके कारण आपका सारा डाटा ऑनलाइन ही मिल जाता है इसीलिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत  नहीं पढ़ती क्योंकि पैन कार्ड और आधार कार्ड के माध्यम से आपके बैंक और आपके सिविल स्कोर वगैरा की सारी जानकारी प्राप्त हो जाती है

अगर आप True Balance से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास आधार होना चाहिए आपका पैन कार्ड होना चाहिए इसके साथ-साथ आपके बैंक पासबुक का 3 महीने का स्टेटमेंट भी होना जरूरी है और जिस बैंक का आप स्टेटमेंट जिसमें अपलोड करेंगे वह बैंक अकाउंट एक्टिव होना चाहिए और उस बैंक अकाउंट पर आपका कोई ट्रांजैक्शन भी होना अनिवार्य है

True Balance Loan Eligiblty

अगर आप True Balance से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ योग्यता होना जरूरी है जैसा कि आप भारत के नागरिक होना चाहिए जो सभी बैंक या aap मांगते हैं इसके अलावा आपके पास कोई वैलिड रोजगार होना चाहिए आपकी आमदनी 15000 से ज्यादा होना चाहिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होना चाहिए आपके पास एक आधार कार्ड होना चाहिए और आधार कार्ड  आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए इसके अलावा आपके पास पैन कार्ड होना भी अनिवार्य है अगर आपके पास  ये सब है  तो आप True Balance पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

True Balance se Loan  Kaise le final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको True Balance के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताइ है  अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Previous articleAngel One App Kya Hai | what is angel one app | angel one customer care number
Next articleBajaj Finance Kya Hai | बजाज फाइनेंस से लोन कैसे ले
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here