domain authority kya hai > अगर आपके पास एक वेबसाइट है उस वेबसाइट को आप गूगल मैं rank नहीं कर पा रहे हैं तो इसका एक बहुत बड़ा कारण domain authority भी हो सकता है क्योंकि domain authority भी आपकी वेबसाइट की पोस्ट rank करने में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण योगदान निभाती है अगर आप domain authority के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए क्योंकि हम हमारे इस article मैं आपको domain authority के बारे में सब कुछ विस्तार से बताएंगे
अभी के समय में इंटरनेट पर 100 मिलियन से ज्यादा ऐसी वेबसाइट उपलब्ध हैं लेकिन उन्होंने कई तरीके आजमाए फिर भी वह गूगल के टॉप टेन पेज में रैंक नहीं कर पाए और moz की मानें तो इसमें एक बहुत बड़ा फैक्टर domain authority का होता है
और अगर आप जानना चाहते हैं कि domain authority किस प्रकार काम कर सकता है और domain authority क्या होता है डोमेन अथॉरिटी औरpage authority में क्या अंतर होता है और domain authority को हम किस प्रकार बढ़ा सकते हैं तो आपको यह आर्टिकल लास्ट तक जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने domain authority को जरूर बढ़ा पाएंगे
Domain Authority क्या है
domain authority का आविष्कार moz कंपनी के द्वारा किया गया है और गूगल में domain authority को किसी भी प्रकार से मान्यता नहीं दी गई है लेकिन domain authority एक प्रकार का स्कोर होता है और इस स्कोर के आधार पर ही आपकी वेबसाइट की रैंकिंग डिसाइड होती है और यह इसको 1 से लेकर 100 तक होता है
डोमेन अथॉरिटी के द्वारा आप किसी वेबसाइट की सर्च इंजन परफॉर्मेंस का पता लगा सकते हैं अगर किसी वेबसाइट की domain authority काफी अच्छी है तो उसकी पोस्ट गूगल में टॉप पर rank करेंगे अगर किसी वेबसाइट की domain authority काफी कम है तो वाह कितनी भी मेहनत कर लें उसकी वेबसाइट की पोस्ट टॉप टेन रैंक में कभी नहीं आएंगे
Domain Authority क्यों जरुरी है
अगर आपने domain authority क्या है पढ़ लिया है और आपको समझ में आ गया है कि domain authority क्या है तो अब आपको यह भी समझना काफी जरूरी हो जाता है कि domain authority हमारे लिए क्यों जरूरी है और इसका इस्तेमाल हम किस प्रकार कर सकते हैं
यदि आपकी वेबसाइट का domain स्कोर काफी अच्छा है तो आपकी वेबसाइट का डोमेन स्कोर तब तक ही अच्छा माना जा सकता है जब तक दूसरी वेबसाइट उसे बीट करके आगे ना निकल जाए दूसरी वेबसाइटों बीट कर देती है तो दूसरी वेबसाइट का डोमेन आपकी वेबसाइट से काफी ज्यादा होगा और जिसके कारण उसकी domain authority काफी तेजी से बढ़ जाएगी
इसीलिए आपको आपकी वेबसाइट का domain authority बढ़ाने के लिए हमेशा मेहनत करनी चाहिए जिससे कि आप अपने compiditer को बीट कर पाए और आप अपनी वेबसाइट पर काफी अच्छा ट्रैफ़िक जनरेट कर पाए
Domain Authority को कैसे Check करें
domain authority चेक करने के लिए इंटरनेट पर आपको कई सारी वेबसाइट मिल जाएगी जिनके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट की domain authority चेक कर सकते हैं लेकिन सबसे अच्छा moz को माना गया है और domain authority डेवलप भी मौज के द्वारा किया गया है आप मौज के द्वारा बिल्कुल सही domain authority पता कर सकते हैं इसके अलावा भी कई सारे टूल है जिनकी मदद से आप डोमेन अथॉरिटी चेक कर सकते हैं जैसे कि
Domain Authority Checker Tools
1 | Moz |
2 | Ahref |
3 | Websiteseochecker |
4 | Sure Oak |
5 | Small Seo Tools |
6 | Linkgraph |
Domain Authority बढ़ाने के बेस्ट टिप्स
domain authority बढ़ाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है क्योंकि डोमेन अथॉरिटी का रिजल्ट आपकी वेबसाइट की रैंकिंग पर आता है अगर आपकी वेबसाइट की domain authority कम है तो आप कितना भी अच्छा आर्टिकल लिख लो आप गूगल में रैंक नहीं कर पाएंगे
1. आपकी Blog Post का Off Page SEO अच्छा होना चाहिए
domain authority बढ़ाने के लिए आपको आपकी वेबसाइट का ऑफ पेज एस यू काफी अच्छे से करना होगा क्योंकि off page seo के द्वारा ही डोमेन अथॉरिटी को काफी तेजी से बढ़ाया जा सकता है इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट की पोस्ट में लिंक बिल्डिंग भी कर सकते हैं और आप अगर डोमेन अथॉरिटी बढ़ा लेते हैं तो आप बड़ी से बड़ी वेबसाइट को बीट कर पाएंगे इसके अलावा आप backlink बना सकते हैं
2. Bounce Rate को कम करें
आपको आपकी वेबसाइट के बाउंस रेट पर ध्यान देना होगा अगर आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट बढ़ जाए तो आपको आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट कम करना होगा क्योंकि अगर bounce रेट कम होगा तो यह गूगल की नजर में अच्छा सिग्नल जाता है जिसके कारण आपकी वेबसाइट की रैंक ऊपर करेगा और आपकी domain authority खुद ब खुद बढ़ने लगेगी
3. Quality Content Provide करें
आपको आपकी पोस्ट में quilty कंटेंट लिखना होगा और पोस्ट से रिलेटेड बात हीं करनी होगी और जिन वेबसाइट का क्वालिटी कॉन्टेंट काफी अच्छा होता है उन वेबसाइट पर विजिटर काफी देर रुकता है जिसके कारण उसकी वेबसाइट गूगल में रैंक करने लगती है और आपको ध्यान देना है कि टॉपिक से रिलेटेड ही आपके पोस्ट में बातों करे जिससे कि यूजर किसी भी प्रकार से परेशान ना हो और आपकी वेबसाइट की domain authority बढ़ सके
4. Website के लिए Quality Backlinks बनायें
आपको आपकी वेबसाइट के लिए quality backlink बनाना है और क्वालिटी बैकलिंक्स आप ऐसी वेबसाइट से बना सकते हैं जिनका domain authority काफी हाई हो और आपको ज्यादा बैंक लिंग नहीं लेना है लेकिन ऐसी वेबसाइट से backlink लेना है चाहे वह कम मात्रा में हो जिनका domain authority अच्छा हो
पोस्ट के द्वारा backlink बना सकते हैं और आप पोस्ट फ्री और paid दोनों तरीको से कर सकते हैं अभी के समय में बहुत सारे ब्लॉगर गेस्ट पोस्ट के द्वारा ही बैकलिंक बनाते हैं
final word domain authority kya hai
दोस्तों हमने हमारे article में आपको बताया है कि domain authority क्या है और domain authority किस प्रकार रैंक बढ़ाने में काम कर सकती है और आप domain authority को किस प्रकार बढ़ा सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- Webmention kya hai | Webmention full information in hindi
- M Yoga App kya hai | m yoga app kaise download kare 2021 | m yoga apps full information hindi
- blog kya hai | blog se paise kaise kamaye 2021
- top 10 Facebook se paise kaise kamaye 2021 | how earn money with facebook in hindi |
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2024 | how to increase followers on instagram