M Yoga App kya hai > भारत में प्रतिवर्ष 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेयोग को काफी ज्यादा प्रमोट किया है और भारत और नरेंद्र मोदी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर M Yoga App को लॉन्च भी किया गया है
अगर योग की बात करें तो योग हमारी जिंदगी में काफी अहम भूमिका निभाता है कि योग से आपको कई प्रकार की बीमारी से निजात पाते हैं तथा अपने मन को भी शांत रख सकते हैं और आज के समय में 100 से ज्यादा देश योग दिवस मनाते हैं और भारत में योग की उत्पत्ति हुई है और भारत में सबसे ज्यादा योग का प्रमोशन किया जाता है और योग दिवस भी सबसे पहले भारत में ही मनाया जाता था
अगर आप किसी डिप्रेशन का शिकार हैं और आप अपने अंदर तनाव महसूस कर रहे हैं और आप किसी समस्या से जूझ रहे हैं आपको योग का सहारा लेना चाहिए क्योंकि योग के द्वारा आप किसी भी समस्या को काफी आसानी से समझा सकते हैं योग से मन को काफी शांत रखा जा सकता है और शरीर भी योग के द्वारा काफी ज्यादा फिट रहता है और बाबा रामदेव योग करने के लिए कितना ज्यादा प्रमोट करते हैं
Table of Contents
m yoga apps full information hindi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को भाषण में कहा कि अब दुनिया को योग की काफी ज्यादा जरूरत है और योग से विश्व को स्वास्थ्य रखने में काफी ज्यादा मददगार साबित होगा और M Yoga App में कई सारी वीडियो आपको अलग-अलग भाषाओं में देखने को मिल जाती है और यह दुनिया में योग का विस्तार करेगा इसके तहत one health के प्रयास को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा
m yoga apps languages
M Yoga App सभी 3 भाषाओं में उपलब्ध है यह हिंदी इंग्लिश और फ्रेंच भाषा है इसके अलावा इसमें बहुत सारी भाषाओं को आने वाले समय में ऐड किया जाएगा अभी लॉन्चिंग के समय पर मात्र इसमें 3 भाषा ही उपलब्ध है
m yoga apps kya hai | M-Yoga ऐप क्या है?
M Yoga App भारतीय सरकार द्वारा लांच किया गया है और इस योग ऐप की मदद से 12 से 65 वर्ष के व्यक्तियों के लिए प्रतिदिन योग करने में मदद करेगा और डब्ल्यूएचओ का कहना है कि इस एप्लीकेशन को अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की मदद से बनाया गया है लोगों को अपने स्मार्टफोन के स्पर्श में योग का अभ्यास करने के लिए M Yoga App डिजाइन किया गया है
अगर M Yoga App की बात करें तो यह पूरी तरह से सुरक्षित है और यह यूजर का किसी भी प्रकार से डाटा नहीं लेता अगर आप एंड्राइड user हैं तो M Yoga App को प्ले स्टोर से काफी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप आईफोन यूजर हैं तो एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इस ऐप की मदद से दुनिया भर के लोगों को योग करने में काफी ज्यादा फायदा मिलेगा वह दुनिया में भारत का नाम भी इस M Yoga App के माध्यम से रोशन होगा क्योंकि भारत में योग की उत्पत्ति हुई है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐप के बारे में बताते हुए कहा कि जब दुनिया कोरोनावायरस से परेशान हो गई थी और लोग अपने घरों में बंद हो गए थे तब ऐसे में कई लोगों की मानसिक अवस्था बिगड़ने लगी थी और वाह lockdown के लिए तैयार नहीं थे ऐसे समय में आत्म विश्बास बढ़ाने का साधन योगि था और लोगों ने योग किया और योग पर भरोसा बढ़ाया है और इस बीमारी से लड़ने में योग ने काफी अच्छी भूमिका निभाई है
आज पूरी दुनिया कोरोना से परेशान है लेकिन हम इस महामारी के टाइम पर एक उम्मीद की किरण बने हुए हैं कोरोना के बावजूद भी हम आज योग दिवस मना रहे हैं और योग अभी के समय में योग दिवस के दिन करोड़ों लोगों ने योग करके योग दिवस मनाया है जो हमारे लिए काफी बड़ी उपलब्धि है
M yoga app download
अगर आप M Yoga App को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर में जाकर सर्च कीजिए M Yoga App आपको सबसे ऊपर भारतीय गवर्नमेंट के द्वारा लांच किया गया एप्लीकेशन मिल जाएगा आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं यह apps किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं लेता और ना ही आपका डाटा इंस्टॉल करता है आप इस ऐप की मदद से काफी आसानी से योग सीख सकते हैं
Yoga app by Government of India
भारती गवर्नमेंट ने M Yoga App लॉन्च किया है और इसका निर्माण भारतीय कंपनी के द्वारा ही किया गया है और यह प्ले स्टोर में फ्री में provide किया जा रहा है इसके लिए गवर्नमेंट आपसे किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं ले रहा है अगर आप मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं तो M Yoga App का इस्तेमाल जरूर करें
Yog ke fayde
अगर योग के फायदे की बात की जाए तो योग के फायदे इतने हैं जितने आप सोच भी नहीं सकते अगर आप जिम करते हैं तो जिम छोड़कर योग कर सकते हैं क्योंकि योग से शरीर नेचुरल फिट होता है और योग के माध्यम से आप कई सारी बीमारियों से भी निजात पा सकते हैं
योग कई सारी बीमारियों से लड़ने में आपकी मदद करता है और आपके शरीर को पूरी तरह से फ़ीट रखता है और नेचुरल फिटनेस के लिए आपको योग जरूर करना चाहिए और योग सबसे ज्यादा डिप्रेशन दूर करने में सहायक होता है और मन को भी शांत करता है और आज देश में योग करने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और योग क्लास भी अभी के समय में काफी तेजी से grow कर रही हैं
भारत में सबसे ज्यादा योग का promotion बाबा रामदेव के द्वारा किया जाता है और बाबा रामदेव योग को प्रतिदिन करते हैं और आप उन्हें आस्था टीवी पर भी देख सकते हैं सुबह-सुबह आप उनकी तरह योग भी कर सकते हैं
भारत में योग की उत्पत्ति हुई है लेकिन आज दुनिया के ज्यादातर देश योग करते हैं और योग के द्वारा वाह सुखी जीवन भी जी रहे हैं और अपने आप को स्वास्थ्य भी रख रहे हैं आपको भी प्रतिदिन एक घंटा योग करना चाहिए जिससे आपके शरीर को फिट रखा जा सके
final word M Yoga App kya hai
दोस्तों हमने हमारे आर्टिकल में आपको बताया है कि M Yoga App kya hai है और आप इस ऐप के मदद से किस प्रकार अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं और नरेंद्र मोदी ने इस ऐप को क्यों लॉन्च किया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल आपको कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- blog kya hai | blog se paise kaise kamaye 2021
- top 10 Facebook se paise kaise kamaye 2021 | how earn money with facebook in hindi |
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2024 | how to increase followers on instagram
- Groww App kya hai | what is Groww App
- how to earn money online 2024 | ghar bhaite mobile se paise kaise kamaye