blog kya hai | blog se paise kaise kamaye 2021

48

blog kya hai > दोस्तों बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं कि blog kya hai और वह ब्लॉगिंग किस प्रकार  करें और ब्लॉगिंग से वाह  किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं क्या आप भी जानना चाहते हैं कि blog क्या होता है और हम फ्री में घर बैठे blog से किस प्रकार पैसे कमा  सकते हैं और आप एक ब्लॉक से कितना कमा सकते हैं

अगर आपके मन में भी यह सारे सवाल है तो आज का आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज का आर्टिकल में हम आपको इन सब चीजों के बारे में विस्तार से बताएंगे कि blog kya hai और blog से हम किस प्रकार इनकम कर सकते हैं और blog से आखिर कितना कमाया जा सकता है और blogging  करने के लिए आपको क्या-क्या आना जरूरी है

ब्लॉग क्या है? (What is blog in Hindi?

अगर सिंपल भाषा में बात की जाए तो blog को वेबसाइट भी कह सकते हैं और blog पर बहुत सारे लोग कांटेक्ट पब्लिश करते है जैसे किसी भी प्रकार की जानकारी वाह blog पर पब्लिश करते हैं जिससे कि वह जानकारी पब्लिक रख पहुंच पाए और उन्हें गूगल ऐडसेंस या कहें और किसी प्लेटफार्म के माध्यम से इनकम हो पाए

अभी के समय में लाखों लोग ब्लॉगिंग से लाखों रुपए महीने काफी आसानी से कमाते हैं और इसके लिए वह ज्यादा कुछ इन्वेस्टमेंट भी नहीं करते कुछ लोग तो गूगल के प्रोडक्ट blogger.com का इस्तेमाल करके ही काफी अच्छी इनकम कर लेते हैं और कुछ लोग थोड़ा-बहुत इन्वेस्टमेंट भी करते हैं लेकिन अगर आप फ्री में ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकता है

लोग blogging क्यों करते हैं? ब्लॉग बनाने के क्या फायदे हैं?

अगर blog बनाने के फायदे की बात की जाए तो blog बनाने के कई सारे फायदे हैं और अलग-अलग लोग अलग-अलग फायदे के लिए ब्लॉक बनाते  हैं कई लोग इस से पैसा कमाना चाहते हैं तो कई सारे लोग ऐसे हैं जो ब्लॉगिंग के द्वारा दूसरों की मदद करना चाहते हैं और blog बनाने के पीछे और भी कई सारे उद्देश्य हैं जैसे कि

  • अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए
  • अपनी जानकारियों को साझा करने के लिए
  • ऑनलाइन पोर्टफोलियो बना कर नया नौकरी पाने के लिए
  • ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए
  • नाम कमाने के लिए
  • बिज़नस को आगे बढ़ाने के लिए
  • अपने क्षेत्र में महारत हासिल करने के लिए
  • यह आपको एक बेहतर लेखक बनाता है
  • नेटवर्क बनाने के लिए
  • दूसरों की मदद करने के लिए
  • दूसरों से सीखने के लिए

Blogger किसे कहते हैं? ये कितने प्रकार के होते हैं?

ब्लॉगर कई तरह के होते हैं और वहां अपने अपने हिसाब से ब्लॉगिंग करते हैं जैसे कि

1. शौकिया ब्लॉगर:

कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने शौक के लिए ब्लॉगिंग करते हैं और बाह किसी भी जानकारी को दूसरे लोगों तक पहुंचाने में दिलचस्पी रखते हैं और वह केवल जानकारी देते हैं इसके अलावा और किसी भी प्रकार की इनकम के लिए ब्लॉगिंग नहीं करते और इन ब्लॉगर को आप शौकिया ब्लॉगर भी कह सकते हैं

2. पार्ट टाइम ब्लॉगर:  

कई लोग ऐसे होते हैं जो दूसरी तरह की जॉब करते हैं लेकिन उन्हें जॉब से इतनी ज्यादा इनकम नहीं हो पाती है और वाह पार्ट टाइम इनकम के लिए ब्लॉगिंग करते हैं और यह केवल पैसे के लिए blogging करते हैं और यह गूगल एडसेंस या affilite मार्केटिंग के द्वारा इनकम करते हैं आप भी पार्ट टाइम ब्लॉगिंग कर सकते हैं

3. फुल टाइम ब्लॉगर: 

कई लोग फुल टाइम ब्लॉगर होते हैं और वह अपनी इनकम का सोर्स ब्लॉगिंग से करते हैं और ब्लॉगिंग के द्वारा ही पैसे कमाते हैं और कई लोग अभी के समय में लाखों रुपए महीने ब्लॉगिंग से कमा रहे हैं और वह ब्लॉगिंग को फुल टाइम करते हैं ना कि पार्ट टाइम अगर आप भी ब्लॉगिंग फुल टाइम करना चाहते हैं और आप इससे इनकम करना चाहते हैं तो आपको इसमें कई साल तक लग सकते हैं एक अच्छी खासी इनकम करने के लिए

क्या ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं?

आप blog से काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं और blog से हम कई प्रकार से इनकम कर सकते हैं इसमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर गूगल ऐडसेंस है जिसमें आपको गूगल के एड आपके blog में लगाने होते हैं और आपके ब्लॉग को गूगल के द्वारा मोनेटाइज करना होता है जिसके द्वारा गूगल ऐडसेंस पर आपको क्लिक के हिसाब से इनकम होती है

इसके अलावा आप अफिलिएट  मार्केटिंग भी ब्लॉगिंग में कर सकते हैं आप किसी प्रोडक्ट का लिंक आपकी वेबसाइट और ब्लॉग में लगाकर लगा सकते हैं अगर वहां पर कोई खरीदता है तो उसके बदले आपको कमीशन मिलती है और अगर आपका ब्लॉक काफी पुराना है तो आप स्पॉन्सर पोस्ट भी ले सकते हैं और इसमें भी आपको एक पोस्ट करने के कई ज्यादा पैसे मिलते हैं

कौन कर सकता है blogging?

अगर ब्लॉगिंग की बात की जाए तो अभी के समय में कोई भी ब्लॉग्गिंग कर सकता है चाहे वाह स्टूडेंट हाउसवाइफ हो या किसी गांव में रहने वाला आम इंसान कोई भी ब्लॉगिंग घर बैठे काफी आसानी से कर सकता है उसके लिए आपको थोड़ा बहुत नॉलेज की जरूरत होती है तो अभी के समय में यूट्यूब पर काफी अच्छा माध्यम है

जहां से आप किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं और कई ऐसे चैनल है जो यूट्यूब पर काफी अच्छी जानकारी उपलब्ध कराते हैं आप उनकी वीडियो देखकर ब्लॉगिंग के बारे में ए से लेकर जेड तक सब कुछ सीख सकते हैं

ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए?

-अगर आप स्टार्टिंग स्टेज में है तो आप blogger. com पर जाकर  ब्लॉगर पर ब्लॉग बना सकते हैं और यह ब्लॉग बिल्कुल फ्री होता है लेकिन अगर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक कस्टम डोमेन buy करना होगा इसके अलावा आप एक hosting भी buy कर सकते हैं और प्रोपोसनल ब्लॉग  बना सकते हैं wordpress पर ब्लॉग बनाना ब्लॉगर के मुकाबले काफी आसान होता है

final word blog kya hai 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया कि आप किस प्रकार एक सक्सेसफुल ब्लॉक बना सकते हैं और ब्लॉक से किस प्रकार आप काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारालिखा  आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल  कैसा लगा धन्यवाद

Previous articletop 10 Facebook se paise kaise kamaye 2021 | how earn money with facebook in hindi |
Next articleM Yoga App kya hai | m yoga app kaise download kare 2021 | m yoga apps full information hindi
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here