Web Indexing kya hai | what is web indexing

132

Web Indexing kya hai  > दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको या तो पता ही होगा कि इंडेक्सिंग क्या होती है अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता देते हैं कि वेब इंडेक्स गूगल के द्वारा की जाती है जिसके बाद आपकी वेबसाइट के पोस्ट और पेज को सर्च में show होते हैं जिसके बाद आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आता है

हर महीने गूगल के द्वारा 5 मिलियन पोस्ट को गूगल के serp में शामिल किया जाता है यानी कि वाह इंडेक्स करता है और इसके बाद आपकी पोस्ट कई सारे पैरामीटर पर डिपेंड करती है कि बाह रैंक होने लायक है या नहीं है इसके लिए गूगल के द्वारा आपकी पोस्ट को स्कैन किया जाता है और कुछ यूजर को शो कराया जाता है और उन यूजर के बाउंस रेट  के बाद आपकी पोस्ट ऊपर या नीचे शो होती है

अगर आप Web Indexing kya hai को अच्छे से समझना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल में हमने बताया है कि Web Indexing kya  होती है गूगल के boats किस प्रकार crowl करके इंडेक्स करते हैं और Web Indexing  क्यों जरूरी है इन सब के बारे में डिटेल से बताएं आए इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ जाएगा और आपकी वेबसाइट के रैंकिंग के चांस भी बढ़ जाएंगे

Indexing क्या है

अगर इंडेक्सिंग की बात की जाए तो गूगल के boats जब आपकी वेबसाइट के पेज और पोस्ट को index कर लेते हैं और उसके बाद आपकी पोस्ट और पेज को index करने के बाद बाह database में सेव कर लेते हैं इसी प्रोसेस को हम वेब इंडेक्सिंग कहते हैं

जब आपकी वेबसाइट की पोस्ट इंडेक्स हो जाती हैं तो वह आप सर्च रिजल्ट में सो होने लगती हैं जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्राफिक बढ़ने लगता है और यह आपके कांटेक्ट के ऊपर डिपेंड करता है कि आपके द्वारा दी गई जानकारी यूजर के लिए कितनी ज्यादा हेल्पफुल  है

दोस्तों अगर एग्जांपल के तौर पर समझते हैं जब हम किसी बुक को पढ़ते हैं तो उसके स्टार्टिंग में क्रम बाय क्रम से चैप्टर  दिया जाता है कि इस बुक में क्या क्या है और हमें किसी विशेष चैप्टर पर जाने के लिए वाह  पेज नंबर दिया जाता है जिससे हम डायरेक्ट उस पेज पर पहुंच जाते हैं और हमारे तो लिए वाह चैप्टर मिल जाता है

इसी तरह गूगल काम करता है और गूगल में सारे कीवर्ड स्टोर रहते हैं जब यूजर के द्वारा किसी keyword सर्च किया जाता है तो गूगल उससे संबंधित रिजल्ट आपको उसके सामने सो कर देता है और गूगल चाहता है कि इतनी ज्यादा अच्छी इंफॉर्मेशन उपलब्ध हो उतनी अच्छी यूजर को दे सके

Website के लिए Indexing क्यों जरूरी है

अगर किसी वेबसाइट के लिए इंडेक्सिंग की बात की जाए तो वेबसाइट के लिए Indexing  काफी जरूरी है और इंडेक्सिंग के बगैर वेबसाइट गूगल सर्च तो मैं सो नहीं होगी जब तक गूगल के द्वारा आपकी वेबसाइट को इंडेक्स नहीं किया जाता और यह क्रमबद्ध तरीके से होता है इसीलिए

आपको आपकी वेबसाइट का seo ऑप्टिमाइजेशन काफी अच्छे से करना चाहिए जिससे कि आपकी वेबसाइट के रैंक होने के चांस बने और आपकी वेबसाइट की स्पीड भी आपको काफी अच्छा लगना चाहिए क्योंकि जिन पेज की स्पीड अच्छी होती है गूगल के द्वारा उन पेज को ऊपर सो कराया जाता है

Indexing को Improve कैसे करें

दोस्तों अगर आप किसी वेबसाइट के ओनर  हैं और आप उस पर पोस्ट लिखते हैं तो आपको आपकी वेबसाइट का  इंडेक्स इम्प्रूव  करने के लिए कई सारी बातों का ध्यान रखना होगा जिससे कि आपकी वेबसाइट की इंडेक्सिंग काफी फास्ट हो जिसमें 5 पॉइंट मुख्य अगर इन पांच बातों का ध्यान रखते हैं तो आप की वेबसाइट काफी तेजी से इंडेक्स होगी और आपकी पोस्ट गूगल में टॉप पर रैंक करेंगे

1. Quality Content लिखें

दोस्तों सबसे पहले आपको क्वालिटी कांटेक्ट लिखना है आपको ऐसा कोई कॉन्टेंट है जो गूगल पर ज्यादा मात्रा में उपलब्ध नहीं है और अगर ऐसा होता है तो गूगल ऐसी पोस्ट को काफी तेजी से इंडेक्स करता है क्योंकि उसे खुद सर्च रिजल्ट में दिखाना होता है इसीलिए आपको मुख्यता अपनी पोस्ट में क्वालिटी कंटेंट  पर ही ध्यान देना है जिससे की आपके हाई रैंक होने के चांस बड़े और विजिटर को जो जानकारी चाहिए वह मिलती है तो वाह आपकी वेबसाइट पर टाइम बीतता है जिससे गूगल आपकी वेबसाइट को ऊपर करता है

2. Hyperlinking

आपको अपनी पोस्ट लिखते टाइम आपकी पोस्ट में Hyperlinking करना भी काफी जरूरी है क्योंकि Hyperlinking के द्वारा गूगल जब आपकी पोस्ट को crowl करता है तो वाह उसी पोस्ट में लिंक देखता है जिससे कि वह उस पोस्ट को जाकर भी इंडेक्स करता है और इससे बैकलिन्क  भी क्रिएट होता है और इसी Hyperlinking  के कारण भी आपकी indexing काफी फास्ट हो जाती है

3. URL Structure

दोस्तों आपको आपकी वेबसाइट का url  काफी छोटा रखना है जिससे यूजर गौर गूगल दोनों को समझने में काफी आसानी हो इसके अलावा आप अपनी पोस्ट का फोकस कीवर्ड आपको url में जरूर देता है जिससे कि गूगल को समझने में काफी आसानी होगी एक किस विषय पर लिखी गई पोस्ट है और वह आपकी वेबसाइट की पोस्ट को काफी तेजी से इंडेक्स करें

4. Content में Image और Video का प्रयोग करें 

दोस्त जब भी आप अपनी वेबसाइट के लिए पोस्ट लिखे तो उसमें इमेज और वीडियो का प्रयोग करें जिससे यूजर और गूगल दोनों को समझने में आसानी होगी यह किस बारे में लिखा गया पोस्ट है और वह आपकी पोस्ट को फास्ट तरीके सेइंडेक्स  करें और जब भी आप इमेज और वीडियो का प्रयोग करें तो उसमें अल्ट्राटेक जरूर लगा है जिससे कि आप की रैंकिंग भी इंप्रूव हो क्योंकि जितनी अच्छी तरीके से फोकस keyword को टारगेट किया जाएगा आपकी पोस्ट के इंडेक्स होने के चांस भी काफी अच्छे रहेंगे

5. Location

अगर आप किसी रेस्टोरेंट ओनर है  जो किसी स्पेशल शहर में है और आप उसी शहर से रिलेटेड लोगों को टारगेट करना चाहते हैं और आपकी वेबसाइट भी उसी से संबंधित है तो आपको आपकी वेबसाइट और बिजनेस गूगल माय बिजनेस में जाकर सबमिट करना चाहिए जिससे कि आपकी वेबसाइट के रिजल्ट और आपके बिजनेस के रिजल्ट आपको उसी सिटी से रिलेटेड लोगों को दिखाए जाएंगे जिससे आपकी वेबसाइट की इंडेक्सिंग भी काफी फास्ट होगी

final word Web Indexing kya hai

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि Web Indexing kya hai और बेबी इंडेक्सिंग के द्वारा आप किस प्रकार अपनी वेबसाइट को रैंक करा सकते हैं और web indexing  हमारी वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articleGav me kya business kare in hindi | top 5 village business idea village in hindi
Next articlewebsite kitne prakar ki hoti hai | वेबसाइट का अर्थ हिंदी में
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here