South Africa vs west indies T20 2024 | South Africa vs west indies T20 2024 squad

67

 South Africa vs west indies T20 2024 > वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच t20 सीरीज खेली जा रही है और इस T20 सीरीज की मेजबानी वेस्टइंडीज कर रहा है लेकिन अभी तक इस serish में तीन मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से दो मुकाबले साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किए हैं वहीं एक मुकाबला वेस्टइंडीज को जीतने का मौका मिला है और वेस्टइंडीज T20 में काफी अच्छी टीम मानी जाती है और आपने घर में वेस्टइंडीज और ज्यादा खतरनाक हो जाती है

लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज को काफी कड़ी टक्कर दी और साउथ अफ्रीका का पिछला प्रदर्शन देखा जाए तो उसे पाकिस्तान के हाथों अपने घरेलू सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था और इसके साथ वेस्टइंडीज ने लगातार सिरीश जीती आ रही है और उन्होंने अपनी पिछली सीरीज में श्रीलंका को हराया था अगर दोनों टीमों की बात की जाए तो वेस्ट इंडीज साउथ अफ्रीका से काफी अच्छी टीम है

और उसके पास टी20 के स्पेशलिस्ट बेस्ट मैन भी हैं जो मैच को अकेले की दम पर जिताने का दम रखते हैं वेस्टइंडीज के पास दुनिया के सबसे खतरनाक आंद्रे रसेल और क्रिस गेल है जबकि साउथ अफ्रीका के पास भी क्विंटन डिकॉक बाबूमां और रबाडा जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो मैच अपने दम पर मैच बदलने का दम रखते हैं

 South Africa vs west indies T20 2024

West Indies T20I squad: Kieron Pollard (capt), Nicholas Pooran (wk), Fabian Allen, Dwayne Bravo, Sheldon Cottrell, Fidel Edwards, Andre Fletcher, Chris Gayle, Shimron Hetmyer, Jason Holder, Akeal Hosein, Evin Lewis, Obed McCoy, Andre Russell, Lendl Simmons, Oshane Thomas, Hayden Walsh Jnr

South Africa squad t20 series

Dean Elgar (c), Aiden Markram, Keegan Petersen, Rassie van der Dussen, Kyle Verreynne, Quinton de Kock (wk), Keshav Maharaj, Wiaan Mulder, Kagiso Rabada, Lungi Ngidi, Anrich Nortje Temba Bavuma, Tabraiz Shamsi, Sarel Erwee, Prenelan Subrayen, Lizaad Williams, Beuran Hendricks, George Linde, Marco Jansen

 South Africa vs west indies T20 2024

दोस्तों अगर आप वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले T20 सीरीज को टीवी पर देखना चाहते हैं तो आपके लिए काफी बुरी खबर है क्योंकि यह किसी भी चैनल पर ब्रॉडकास्ट नहीं किया जाएगा क्योंकि वेस्टइंडीज के मैच रात के समय होते हैं और भारत में रात के समय स्पॉन्सर को दर्शक नहीं मिल पाते जिसकी वजह से उन्हें कोई भी प्रॉफिट नहीं होता

और इसी वजह से वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले T20 सीरीज को आप किसी भी स्पोर्ट चैनल पर नहीं देख सकते हैं आप फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करके वहां पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं और इसके अलावा आप यूट्यूब पर भी इसको वगैरह देख सकते हैं

 South Africa vs west indies 2024 1st t20 highlights

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था और पहले बैटिंग करने आए साउथ अफ्रीका के वेंडर की 56 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 160 रन बनाए थे और इसके अलावा डिकॉक ने 37 और बबूमा ने 22 रन की पारी खेली थी

जवाब में बैटिंग करने आई वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी अच्छी रही और उनके फ्लेचर  ने 19 गेंद में 30 रन बनाए थे जबकि लेविस ने धमाकेदार 35 बॉल में 72 रन की पारी खेली थी और क्रिस गेल ने भी 24 रन बनाए थे और आंद्रे रसेल ने भी इस पारी में दुयाधर बल्लेबाजी की थी जिसकी बदौलत है  अफ्रीका ने वेस्टइंडीज ने 15 ओवर में आठ विकेट से जीत लिया था

 South Africa vs west indies T20 2024 2st t20 highlights

दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच National Cricket Stadium, St George’s, Grenada में खेला गया था और इस मुकाबले में भी वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया था पहले  बेटिंग करने आई साउथ अफ्रीका के शुरुआती ख़राब रही और henrisk  के 42 रन और बाबूमां के 46 रन और क्विंटन डिकॉक के 26 रन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 166 रन बनाए थे

जवाब मैं बैटिंग करने आई वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए उन्होंने 55 रन की पार्टनरशिप कि इसमें फ्लेचर के 35 और लेविस के 21 रन शामिल थे इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा ती हुई नजर आई और उनके नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे और आखिर में वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 150 रन बनाए जिसके कारण वेस्टइंडीज का मुकाबला 16 रन से हार गई

 South Africa vs west indies T20 2024 3st t20 highlights

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा मुकाबला National Cricket Stadium, St George’s, Grenada में खेला गया था और इस मुकाबले में भी वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया था और यह मैच 29 जून 2021 को खेला गया था

बल्लेबाजी करने आए साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी अच्छी रही और क्विंटन डिकॉक ने 72 रन की धमाकेदार पारी खेली और इसके अलावा किसी भी वेस्ट मैंने ज्यादा नहीं टिक पाए और वेस्ट इंडीज साउथ अफ्रीका के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते गए और 20 ओवर में साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक के 72 रन की बदौलत 160 रन का स्कोर खड़ा किया

जवाब मैं बैटिंग करने आई वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी अच्छी रही और उन्होंने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की इसमें फ्लेचर ने 22 रन बनाए और लेविस ने इस मैच में 27 रन बनाए इसके बाद वेस्टइंडीज के कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया और आंद्रे रसैल के 16 बॉल में 25 रन की पारी और निकोलस पूरन की 28 बॉल में 27 रन की बेकार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज का मुकाबला 1 रन से हार गई

 South Africa vs west indies 4st t20 highlights

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा मुकाबला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा यह मुकाबला वेस्टइंडीज के टाइम 6:00 पीएम पर आएगा और भारती टाइम पर यह आपको 11:30 बजे देखने को मिलेगा

South Africa vs west indies 5st t20 highlights

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां मुकाबला National Cricket Stadium, St George’s, Grenada में खेला जाएगा और यह मुकाबला भारती टाइम पर 11:30 बजे रात को आपको देखने को मिलेगा और इससे आप ऑनलाइन देख सकते हैं

final word South Africa vs west indies T20 2024

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि South Africa vs west indies T20 2024 के बीच t20 सीरीज के बारे में सब कुछ विस्तार से अगर आपकी हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

 

Related Posts

Previous articlehow to play rummy in hindi | Rummy खेल के पैसे कैसे कमाए 2024
Next articlefree fire me dj alok kaise le free me 2024 | free fire dj alok free
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here