vi kya hai vi recharge plan की फुल जानकरी हिन्दी मे 

136

vi kya hai vi की फुल जानकरी हिन्दी मे 

vi kya hai क्या आप जानना चाहते हैं कि vi क्या है और बीआई कौन-कौन सी कंपनी ने मिलकर बनाया है या बी आई एक अलग कंपनी है और बी आई के रिचार्ज प्लान सस्ते हैं या महंगे हैं और इसकी उत्पत्ति कैसे हुई अगर आप इन सब के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको बी आई से जुड़ी सारी जानकारी देंगे वह भी हिंदी में

vi kya hai

वोडाफोन और आइडिया कंपनी ने एक साथ मिलकर एक नया ब्रांड लॉन्च किया है जिसे हम सभी लोग vi के नाम से जानते हैं vi क्या है और इसके फायदे क्या हैं

vi की बात करें तो वोडाफोन और आइडिया ने मिलकर एक नई कंपनी बनाई है जिसे हम vi के नाम से जानते हैं इसमें वोडाफोन और आइडिया कंपनी एक साथ आ गई है वोडाफोन से v  लिया गया है और आइडिया से i लिया गया है तब मिलाकर यह बनता है vi और आज से हम वोडाफोन और आइडिया के जितने भी यूजर हैं उन सब के मोबाइल में नया नेटवर्क्स होगा जिसमें vi का लोगो जाएगा

 vodafone idea comapny एकसाथ

जब यह कंपनी वोडाफोन और आइडिया अलग अलग थी तब भी आपको इनकी रिचार्ज काफी बेहतरीन देखने को मिलते थे और अब यह कंपनी अलग होकर ना एक हो गई हैं तो आपको कई आकर्षण plan देखने को मिलते हैं क्योंकि अब मार्केट में केवल 3 ही कंपनी बची हैं एयरटेल जियो और vi और अब मार्केट में जितनी ज्यादा कम कंपनियां बचेंगे आपको रिचार्ज प्लान और सुविधाओं में उतनी ही ज्यादा वैरायटी देखने को मिलेगी और अब आप देखते हैं कि इसके रिचार्ज प्लान क्या है

 VI मतलब 5G

वोडाफोन इंडिया लिमिटेड ही vi आई हो गई है और कंपनी ने vi का लोगों के साथ कंपनी की औपचारिक घोषणा कुछ ही महीने पहले हुई थी और इस घोषणा के साथ ही दोनों कंपनियां अब एक हो गई है और कंपनी ने कहा है कि वाह 5G टेक्नोलॉजी पर काम करेगी और कंपनी ने यह दावा किया है कि देश भर में 4G का कवरेज भी अब काफी तेजी से बढ़ेगा और इसी दौरान प्लांस का भी ऐलान किया गया है और वोडाफोन और आइडिया ने मिलकर एक नई कंपनी बनाई है vi दोनों इसमें निवेश करेंगे और ग्राहकों को लुभाने के लिए काफी अच्छे-अच्छे ऑफर मार्केट में उपलब्ध कराएंगे

क्याvodafone और आइडिया की कंपनी बंद हो गई हैं

बहुत सारे लोगों के मन में यही सवाल आता है क्या वोडाफोन और आइडिया बंद हो गई है क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो वोडाफोन और आइडिया की सिम का इस्तेमाल नहीं करते जिसके कारण उन्हें पता नहीं है कि यह कंपनी बंद है या चल रही है अगर नहीं पता तो हम आपको बता देते हैं वोडाफोन और आइडिया ने मिलाकर ही vi sim को लॉन्च किया है और यह vi के नाम से जानी जाती है

vi website 

vi कंपनी की वेबसाइट की बात करें तो अगर आप वोडाफोन की वेबसाइट पर जाएंगे और जैसे ही वोडाफोन की वेबसाइट पर क्लिक करेंगे आप सीधे myvi. in पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे और ऐसा ही एयरटेल की वेबसाइट पर देखने को मिलता है अगर आप एयरटेल की वेबसाइट पर जाते हैं तो आप सीधे myvi. in पर रीडायरेक्ट हो जाते हैं अब vi कंपनी की नई वेबसाइट my  vi. in है और वहां से आप कोई भी इंफॉर्मेशन इस कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा

VI app

vi एप्लीकेशन की बात करें तो vi की एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी और माय वोडाफोन एप का नाम ही अब vi कर दिया गया है वोडाफोन यूजर अब इसे अपडेट कर सकते हैं और एयरटेल के यूजर डाउनलोड कर सकते हैं और ये दोनों कंपनियां भी एक ही हो गई है इसीलिए आपको माय vi का ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा

VI app download 

अगर आप vi की एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको प्ले स्टोर में जाकर सर्च करना होगा vi और आप प्ले स्टोर में देखेंगे कि vi का एप्लीकेशन आपके सामने आ जाएगा और आप इसे डाउनलोड कर के मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं अगर आप गूगल पर से डाउनलोड करना चाहते हैं तो my vi .in पर जाकर offical वेबसाइट से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं

vi recharge plan 

अगर vi के रिचार्ज प्लान की बात करते हैं तो vi का सबसे सस्ता प्लान ₹149 का है इसमें आपको 3GB डाटा मिलता है और वैलिडिटी 28 दिन की मिलती है वही 699 वाले रिचार्ज प्लान में आपको 4GB डाटा पर डे मिलता है जो कि 84 दिन तक मिलता है और इसके 449 वाले प्लान में आपको 2gb 4gb डाटा पर डे मिलता है जो कि 56 दिन तक मिलता है 299 वादे रिचार्ज प्लान में आपको 4GB डाटा पर डे मिलता है 28 दिन तक और 249 वाले प्लान में आपको डेढ़ जीबी डाटा पर डे 28 दिन तक मिलता है 1197 वाले प्लान में आपको डेढ़ जीबी डाटा 180 दिन तक मिलता है

1499 वाले प्लान में आपको 24 जीबी डाटा मिलता है और इसमें आपको 1 साल तक सुविधा बिल्कुल फ्री दी जाती है 599 वाले प्लान में आपको डेढ़ जीबी डाटा पर डे मिलता है जो कि 84 दिन तक मिलता है और 405 वाले प्लान में आपको 90 जीबी डाटा मिलता है जो कि 28 दिन तक मिलता है 2399 वाले प्लान में आपको डेढ़ जीबी डाटा 1 साल तक मिलता है और कॉलिंग तो अनलिमिटेड मिलती ही है

इसके 99 वाले रिचार्ज में आपको 1GB डाटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी 18 दिन है इसमें आप 18 दिन तक अनलिमिटेड कॉल भी कर सकते हैं और 148 बाजे प्लान में आपको 1GB डाटा और 18 दिन की वैलिडिटी मिलती है और 199 वाले प्लान में आपको 24 दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB डाटा पर डे मिलता है वही 849 वाले प्लान में आपको 2GB डाटा पर डे मिलता है जो कि 84 दिन तक मिलता है

vi kya hai आर्टिकल कैसा लगा 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल vi kya hai में आपको बताया है कि यह कंपनी के रिचार्ज प्लान कैसे काम करते हैं और वोडाफोन आइडिया ने मिलकर कैसे बीआई कंपनी बनाई है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा article  कैसा लगा धन्यवाद

Previous articlejio airtel and vi recharge plan hindi mein जियो, एयरटेल और VI के बेस्ट रिचार्ज
Next articleiphone price list in india /iphone all price list हिन्दी मे
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here