Sundar Pichai Biography In Hindi | Sundar Pichai net worth

372

Sundar Pichai Biography In Hindi > सुंदर पिचाई ने भारत का नाम पूरे विश्व में ऊंचा किया है और सुंदर पिचाई के बारे में जिस गूगल पर आप पढ़ रहे हैं सुंदर पिचाई उस गूगल के सीईओ हैं सुंदर पिचाई भारत के एक छोटे से शहर में जन्मे और इनकी मां एक स्टेनोग्राफर थी जबकि इनके पिता एक विद्युत इंजीनियरी थे सुंदर पिचाई ने अपने शुरुआती दिनों में काफी ज्यादा संघर्ष किया है

क्योंकि इनकी फैमिली एक गरीब फैमिली थी और इनके घर में ज्यादा कुछ नहीं था सुंदर पिचाई का स्टोफेन यूनिवर्सिटी में सिलेक्शन हुआ था इसके बाद उन्होंने अपने पिता की 1 साल की सैलरी से अमेरिका जाने का एक टिकट खरीदा था और इसके बाद सुंदर पिचाई ने आज इतिहास रच दिया आज सुंदर पिचाई को कौन नहीं जानता और लाखों करोड़ों लोगों की मोटिवेशनल या कहें कि आदर्श सुंदर पिचाई है  क्योंकि उन्होंने वाह किया है जिस पर पहुंचना कई लोगों का सपना होता है

सुंदर पिचाई पड़ने में काफी अच्छे थे जिसके कारण उन्हें स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में दाखिला मिला था सुंदर पिचाई चाहते थे कि उनकी मां उनके साथ अमेरिका जाए लेकिन सुंदर पिचाई का यह सपना पूरा ना हो सका क्योंकि उनके पिता की सैलरी ₹2000 हुआ करती थी और उन्होंने 1 साल की सैलरी से बस एक ही टिकट प्लेन का खरीद पाए थे

स्टैनफोर्ड  यूनिवर्सिटी पढ़ाई के लिए सब कुछ फ्री देती है लेकिन वहां तक जाने का खर्चा आपके द्वारा ही किया जाता है और सुंदर पिचाई को कुछ थोड़े ज्यादा पैसे देने के लिए उनके पापा ने कई ज्यादा रिक्वेस्ट अपनी कंपनी में की थी जब कुछ पैसे मिल पाए थे

सुंदर पिचाई की जीवन-

पूरा नाम (Name) पिचाई सुंदरराजन
नागरिकता (Citizenship) संयुक्त राज्य अमेरिका
गृह नगर (Hometown) भारत
शिक्षा (Education) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर,

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय और

पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी

धर्म (Religion) हिंदू
भाषा का ज्ञान (Language) हिंदी, अंग्रेजी
पेशा (Occupation) गगूल के सीईओ, कंप्यूटर इंजीनियर
लंबाई (Height) 5’11
वजन (Weight) 66 किलो
राशि (Zodiac Sign) कर्क
कुल संपत्ति (Net Worth) US$1.2 अरब (83,73,00,00,000)

सुंदर पिचाई के परिवार और जन्म के बारे में संक्षिप्त जानकारी (Birth and Family Information) Sundar Pichai Biography In Hindi

जन्मदिन (Birthday) 12 जुलाई, 1972
जन्म स्थान (Birth Place) मदुरै, तमिलनाडु, भारत
पिता का नाम (Father’s Name) रघुनाथ पिचाई
माता का नाम (Mother’s Name) लक्ष्मी पिचाई
भाई का नाम (Brother’s Name) एक है, नाम की जानकारी नहीं
पत्नी का नाम (Wife’s Name) अंजलि पिचाई
बच्चों का नाम (Children’s Name) किरण पिचाई और काव्या पिचाई

सुंदर पिचाई का जन्म भारत के मदुरै में हुआ है और सुंदर पिचाई ने अपना शुरुआती जीवन इसी शहर में बताया है सुंदर पिचाई के पिता विद्युत इंजीनियर और इनकी मां स्टेनोग्राफर थी और सुंदर पिचाई की पत्नी का नाम अंजली है सुंदर पिचाई के अभी दो बच्चे हैं

सुंदर पिचाई की शिक्षा (Education) – Sundar Pichai Biography In Hindi

  • आज पूरी दुनिया में जिस सुंदर पिचाई ने भारत का नाम रोशन किया है उन्होंने अपनी दसवीं की पढ़ाई जवार विश्वविद्यालय से पूरी की है और सुंदर पिचाई ने अपनी 12 बी की पढ़ाई बाना बानी स्कूल से प्राप्त की है
  • सुंदर पिचाई ने अपनी डिग्री भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर से प्राप्त की है
  • सुंदर पिचाई ने जब अपनी डिग्री कंप्लीट कर दी थी तब उनका सिलेक्शन स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में हो गया था और सुंदर पिचाई ने इस विश्वविद्यालय में ही भौतिक विज्ञान और इंजीनियर के विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त की है इसके अलावा सुंदर पिचाई ने एमबीए की पढ़ाई भी की है

  सुंदर पिचाई की निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारी-

  • सुंदर पिचाई की याद करने की क्षमता इतनी तेज है कि सुंदर पिचाई अगर किसी नंबर को एक बार डायल कर देते हैं तो वह नंबर उन्हें जिंदगी भर याद रहता है
  • सुंदर पिचाई की काबिलियत को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने उन्हें ऑफर दिया था कि आप हमारी कंपनी में आओ हम आपको सीईओ का पद देते हैं लेकिन सुंदर पिचाई ने इस बात को अपनी कंपनी गूगल में बताया जिसके बाद गूगल ने एक सर्वे कराया क्या सुंदर पिचाई को जाना चाहिए या कंपनी में रख लेना चाहिए गूगल के 70 देशों में जितने भी ऑफिस थे उन सब ऑफिस के 90 से लेकर 99 परसेंट लोगों ने कहा कि अगर सुंदर पिचाई ने गूगल छोड़ दी तो एक कंपनी आगे नहीं बढ़ सकती जिसके बाद गूगल ने सुंदर पिचाई को सीईओ का पद दे दिया
  • सुंदर पिचाई काफी गरीब परिवार से आते थे क्योंकि सुंदर पिचाई ने अपने बचपन के दिनों में घर पर टीवी नहीं देखा था और सुंदर पिचाई के घर पर कोई गाड़ी भी नहीं हुआ करती थी
  • सुंदर पिचाई ने अपने बचपन के दिनों में एक बात सीखी थी कि मशीन से इंसान के काम को आसान किया जा सकता है इंसान की जिंदगी में मशीन आ जाए तो उससे समय बचाया जा सकता है
  • सुंदर पिचाई ने अपने बचपन के दिनों में अपने टेलीफोन लाइन को खोल दिया था जिसके बाद उनके पिताजी ने उन्हें काफी डांटा था लेकिन सुंदर पिचाई ने यह सब अपने इंटरेस्ट के लिए किया था और आज सुंदर पिचाई उसी इंटरेस्ट के कारण गूगल के सीईओ बन गए

सुंदर पिचाई का करियर (career) 

  • सुंदर पिचाई में गूगल के अलावा भी एक कंपनी में काम किया है जिस कंपनी का नाम मैकिंसे  कंपनी है और इस कंपनी में सुंदर पिचाई ने कई सालों तक काम किया है जिसके बाद उन्होंने गूगल को ज्वाइन कर लिया था और यह गूगल में एक छोटी सी टीम का हिस्सा हुआ करते थे जो कि गूगल में सर्च टूल पर काम किया करती थी
  • गूगल क्रोम बनाने में सुंदर पिचाई का अहम योगदान रहा है क्योंकि गूगल क्रोम आज दुनिया का नंबर वन ब्राउज़र है और 2012 में सुंदर पिचाई को गूगल क्रोम फॉर एब्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था
  • सुंदर पिचाई मैं गूगल ट्रांसलेट गूगल लेंस गूगल मैप्स इन सब का आविष्कार सुंदर पिचाई के द्वारा ही किया गया है क्योंकि सुंदर पिचाई ने ऐसी घटनाएं अपने व्यक्तिगत जीवन में घटित हुई थी जिनके कारण eashas होने लगा था कि इन सब चीजों की जरूरत अभी के समय में सब लोगों को

सुंदर पिचाई के साथ जुड़े विवाद (Controversy)-

2018 में सुंदर पिचाई ने अपनी कंपनी से एक कर्मचारी को बाहर निकाल दिया था उस कर्मचारी ने meme शेयर किया था उसमें उसमें लिखा था कि गूगल में लड़कियों की संख्या लड़कों के मुकाबले काफी कम है और लड़कियों को मौका नहीं देता जिसके बाद सुंदर पिचाई ने उसे जॉब से निकाल दिया था और सफाई देते हुए कहा था कि उनके द्वारा लिया गया यह फैसला बिल्कुल सही है

सुंदर पिचाई के जीवन से जुड़ी जानकारी (Interesting Facts) –

  • सुंदर पिचाई साल 2011 में ट्विटर में जाना चाहते थे क्योंकि ट्विटर ने गूगल से ज्यादा पैसे देने का ऑफर किया था लेकिन गूगल ने गूगल में ही रख लिया है
  • सुंदर पिचाई की पत्नी के साथ एक ही कॉलेज में पड़े हैं और वह दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे बाद में इन दोनों ने शादी कर ली
  • सुंदर पिचाई को जब भी टाइम मिलता है वाह अपने कॉलेज खड़कपुर में छात्रों को अपने जीवन के expricence के बारे में बताते रहते हैं और अनुभव समय-समय पर मांगते रहते हैं

सुंदर पिचाई की कुल आय और इनकम ( Net Worth And Income)

गूगल को सन 2016 में 270378 शेयर देकर सम्मानित किया गया था और यह सम्मान उनकी होल्डिंग कंपनी अल्फाबेट के द्वारा किया गया था अगर सुंदर पिचाई की टोटल नेटवर्थ की बात की जाए तो उनकी नेटवर्थ 1280 करोड़ रुपए है

final word Sundar Pichai Biography In Hindi

दोस्तों हमारे इस आर्टिकल में आपको Sundar Pichai Biography In Hindi के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल  अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articleSachet-parampara kon hai | Sachet-parampara net worth
Next articleimkavy biography in hindi | kavita makhaji biography in hindi
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here