Dilip Joshi Biography in Hindi | Jethalal net worth

105

Dilip Joshi Biography in Hindi > दोस्तों अगर आपको कॉमेडी सीरियल देखने का शौकीन है तो आपने तारक मेहता का उल्टा चश्मा जरूर देखा होगा यह शो सोनी टीवी पर प्रसारित होता है और सोनी टीवी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो है

इस शो में जेठालाल के किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी काफी ज्यादा पॉपुलर है और वाह गढ़ा इलेक्ट्रिकल्स के मालिक इस सो में दिखाए गए हैं और वह हमेशा इस शो में कॉमेडी करते हुए नजर आते हैं

जेठालाल का रियल नेम दिलीप जोशी है और वह पोरबंदर गुजरात में उनका जन्म 26 मई 1968 को हुआ है

यदि आप भी दिलीप जोशी उर्फ़ जेठा लाल के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना चाहिए क्योंकि हमारे इस आर्टिकल में आपको दिलीप जोशी उर्फ़ जेठालाल की बायोग्राफी के बारे में सब कुछ हिंदी में बताएंगे

दिलीप जोशी (जेठालाल) का जीवन परिचय – Dilip Joshi Biography in Hindi

दिलीप जोशी की जीवनी एक नज़र में

पूरा नाम दिलीप जोशी
जन्मतिथि 26 मई 1968, गोसा, पोरबंदर (गुजरात)
पिता _
माता _
भाई _
बहन _
पत्नी जयमाला जोशी
बच्चे नियती जोशी, रित्विक जोशी
स्कूल विद्यालय एनएम कॉमर्स

कौन है दिलीप जोशी | उर्फ़ जेठालाल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने बाले जेठालाल का असली नाम दिलीप जोशी है और वह एक कॉमेडी कलाकार हैं वह तारक मेहता के उल्टा चश्मा में जेठालाल सबसे पॉपुलर किरदार हैं तारक मेहता के उल्टा चश्मा के कारण दिलीप जोशी को जेठालाल के नाम से काफी ज्यादा जाना जाता है और जेठालाल नाम से काफी ज्यादा पॉपुलर भी हो गए हैं अब उनके दोस्त रिश्तेदार सभी लोग इन्हे जेठालाल कह कर बुलाते हैं

दिलीप जोशी का जन्म

तारक मेहता के उल्टा चश्मा में दिलीप जोशी और जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी का जन्म 26 मई 1968 को हुआ है और इनका जन्म स्थान पोरबंदर के पास स्थित एक गांव है

jethalal champaklal gada age

जेठालाल की उम्र अभी उम्र 53 वर्ष है और उनका जन्म पोरबंदर के पास स्थित एक गांव में 26 मई सन 1968 को हुआ है

jethalal champaklal gada real wife

जेठालाल की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है और जयमाला जोशी और जेठालाल के एक लड़का और एक लड़की भी हैं

दिलीप जोशी | jethalal का शुरुआती करियर

दिलीप जोशी को बचपन से ही एक्टिंग करने का काफी ज्यादा शौक था और दिलीप जोशी ने अपने स्कूल के समय में कई सारे नाइट शो में भाग लिया है और दिलीप जोशी ने कई सारे गुजराती नाटकों में काफी लंबे समय तक काम किया है इसके बाद दिलीप जोशी मुंबई आ गए और यहां पर भी उन्होंने कई कॉलेज के नाटकों में भाग लिया है और उन नाटकों में दिलीप जोशी ने कई सारे अवार्ड भी अपने नाम किए हैं

दिलीप जोशी का फिल्मी करियर

दिलीप जोशी ने सन 1989 में सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया मैं रामू नौकर का किरदार निभाया था और यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही थी और इस फिल्म के बाद दिलीप जोशी को फिल्मी दुनिया में थोड़ा बहुत नाम मिलना स्टार्ट हुआ था और सन 1992 में उन्होंने एक गुजराती फिल्म में भी काम किया है दिलीप जोशी ने सूरज बड़जात्या की एक और फिल्म में काम किया है जिसका नाम है हम आपके हैं कौन और इस फिल्म में दिलीप जोशी ने भोला नौकर का किरदार निभाया था और यह फिल्म बॉलीवुड में सुपर डुपर हिट रही थी

दिलीप जोशी ने कई सारी फिल्मों में ऑडिशन दिया है और उन्हें कई फिल्मों में काम करने का मौका भी मिला है जिसमें फिर भी दिल है हिंदुस्तानी खिलाड़ी 420 दिल है आपकी राशि क्या है जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला है

दिलीप जोशी जी का टीवी शो में करियर

सन 2008 में दिलीप जोशी ने तारक मेहता का किरदार निभाना स्टार्ट किया और उनका यह किरदार काफी जायदा सुपर डुपर हिट रहा है और दिलीप जोशी को जेठालाल के पिता का किरदार निभाना था लेकिन उन्होंने जेठालाल का किरदार चुना और इस रोल में काफी ज्यादा हिट भी साबित हुए हैं

दिलीप जोशी की प्रत्येक एपिसोड पर सैलरी

दिलीप जोशी की फीस तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सबसे ज्यादा फीस लेते हैं और उनकी फीस 1 एपिसोड के लिए डेढ़ लाख रुपए है और उनका किरदार भी तारक मेहता के उल्टा चश्मा में सबसे ज्यादा पॉपुलर किरदार है

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

सोनी टीवी पर कई सारे सीरियल आते हैं लेकिन उनमें सबसे ज्यादा फेमस तारक मेहता का उल्टा चश्मा है और इसके कारण सोनी टीवी की टीआरपी आसमान छू रही है और यह एक कॉमेडी सीरियल है और इसमें एक सोसाइटी को दिखाया गया है और सोनी टीवी पर सबसे ज्यादा trp इसी शो को मिलती हैं

दिलीप जोशी फिल्म लिस्ट 

दिलीप जोशी ने सन 1989 में मैंने प्यार किया जैसी सुपरहिट फिल्म में काम किया था इसके बाद उन्होंने फिर भी दिल है हिंदुस्तानी खिलाड़ी 420 आपकी राशि क्या है ढूंढ़ते रह जाओगे जैसी सुपरहिट मूवी में भी काम किया है

दिलीप जोशी instagram followers 

दिलीप जोशी ने अपने इंस्टाग्राम पर अभी तक 23 पोस्ट शेयर की है और दिलीप जोशी अपने इंस्टाग्राम पर 87 लोगों को फॉलो करते हैं दिलीप जोशी के इंस्टाग्राम पर डेढ़ मिलीयन फॉलोअर्स हैं और वाह इंस्टाग्राम पर ज्यादा पोस्ट शेयर नहीं करते

दिलीप जोशी twitter followers 

दिलीप जोशी के ट्विटर पर 116000 फॉलोवर्स है और उन्होंने ट्विटर ज्वाइन अगस्त 2009 में किया था वह दिलीप जोशी ट्विटर पर 40 लोगों को फॉलो करते हैं दिलीप जोशी ने अभी तक अपने ट्विटर से 2750 ट्वीट किए हैं और वाह ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं आप उन्हें ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं

जेठालाल

दिलीप जोशी और जेठालाल का तारक मेहता के उल्टा चश्मा के कारण काफी ज्यादा पॉपुलरटी मिली है और उन्हें अब जेठालाल के नाम से काफी ज्यादा जाना जाता है क्योंकि सभी लोग जो इस शो को देखते हैं वाह जेठालाल को जानते हैं ना कि दिलीप जोशी को

final word Dilip Joshi Biography in Hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको Dilip Joshi Biography in Hindi के बारे में सब कुछ विस्तार से बताएं है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articleMia Khalifa biography in hindi | Mia Khalifa net worth
Next articlecar se paise kaise kamaye | private car se paise kaise kamaye
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here