Sachet-parampara kon hai | Sachet-parampara net worth

249

Sachet-Parampara Biography in Hindi > दोस्तों आपने सोशल मीडिया पर एक भजन जरूर सुना होगा मीरा के प्रभु गिरिधर नागर और यह भजन लगभग हर इंसान की स्टेटस में एक बार जरूर देखा गया है बहुत सारे लोगों के मन में यह कंफ्यूजन है कि आखिर यह दोनों इस भजन में दिख रहे हैं कौन है हस्बैंड वाइफ है

भाई बहन और इस बात को जानने के लिए कई लोग गूगल पर सर्च भी कर रहे हैं लेकिन इनके बारे में गूगल पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है जिसकी वजह से उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर यह दोनों कौन है अगर आप भी जानना चाहते हैं कि यह दोनों जो इस गाने में दिख रहे हैं जिनका गाना इतना ज्यादा यूट्यूब और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है आखिर यह दोनों कौन हैं तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे हैं क्योंकि हम आपको इन दोनों के बारे में Sachet-Parampara Biography in Hindi

दोस्तों इनका यह गाना सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ है और जिसके साथ ही इनकी टीआरपी भी आसमान छूने लगी है और सभी लोग जानना चाहते हैं कि आखिर sachet-parampara है क्या यह इनका नाम है या और कुछ और इनका रिलेशन क्या है आपस में

सचेत और परंपरा का जीवन परिचय : Sachet-Parampara Biography in Hindi

दोस्तों यह दोनों जो इस गाने में देख रहे हैं उनका नाम सचेत और परम्परा है sachet टंडन जो कि लखनऊ उत्तर प्रदेश से आते हैं बाह हस्बैंड है जबकि परंपरा ठाकुर जो कि दिल्ली की रहने वाली है व उनकी पत्नी है और यह दोनों इंडियन आइडल शो में एक साथ नजर आ चुके हैं और इनका वहां पर काफी अच्छा परफॉर्मेंस रहा था

और इस जोड़ी को वहां पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला था और जिसके कारण यह इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले तक पहुंच गए थे लेकिन वहां से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद यह दोनों अपने अपने घर वापस चले गए थे और दोनों ने एक दूसरे से दो दूरी बना ली थी

दोस्तों यह दोनों पहले से ही एक म्यूजिक सिंगर हैं और उन्होंने कई सारी मूवी में गाने गाए है कबीर सिंह मूवी में बेख्याली में भी खयाल आया यह गाना इन दोनों के द्वारा ही गाया गया था इसके अलावा भी इन्होंने कई सारी मूवी में गाने गाए हैं लेकिन इनको ज्यादा टीआरपी इनके गाना मीरा के प्रभु गिरिधर नागर के बाद हासिल हुई है इस गाना के बाद यह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुए हैं और इनका यूट्यूब चैनल भी काफी तेजी से ग्रो हुआ है

Sachet-Parampara love story

दोस्तों इंडियन आइडल शो में जब यह दोनों बाहर हो गए थे तो उन्होंने एक दूसरे से दूरी बना ली थी लेकिन बाद में मिल्खा सिंह ने एक पार्टी करी थी और उस पार्टी में इन दोनों को इनवाइट किया था और इन दोनों की फिर से मुलाकात उसी पार्टी में हुई थी जिसके बाद यह दोनों एक दूसरे के फ्रेंड बन गए थे वह धीरे-धीरे करीब आते गए और कुछ समय बाद इन दोनों ने शादी कर ली और अब पति पत्नी है

Sachet-Parampara Biography in Hindi

जब से इनका गाना मीरा के प्रभु गिरिधर नागर आया है तब से इनकी टीआरपी आसमान छूने लगी है और इंस्टाग्राम फॉलोअर्स काफी तेजी से बढ़ रही है इसके साथ-साथ इनके यूट्यूब चैनल पर भी काफी तेजी से फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं और अपने चैनल पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं

और उस पर रेगुलर वीडियो अपलोड करते रहती है लेकिन मीरा के प्रभु गिरिधर नागर वाले गाने ने रिकॉर्ड तोड़ दिए और बाह गाना कई मिलियंस पार कर गया और यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा जिसके बाद उनके फॉलोअर्स बहुत तेजी से बढ़े और उनके फॉलोअर्स 500000 से सीधे 6 लाख़ हो गए वाह भी एक गाने की वजह से

Sachet Parampara youtube channel

sachet परंपरा के नाम से इनका यूट्यूब चैनल है और उस यूट्यूब चैनल पर 6 लाख  सब्सक्राइबर है और उस चैनल पर यह दोनों काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं आप उनके इस चैनल को विजिट कर सकते हैं उस पर गाने के साथ साथ उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कई सारी वीडियो अपलोड हैं अगर आप इनको करीब से जानना चाहते हैं तो आप इनके चैनल को विजिट कर सकते हैं

Sachet tandon age

sachet टंडन का जन्म 7 अगस्त 1989 में लखनऊ उत्तर प्रदेश में हुआ है और अभी उनकी उम्र 31 वर्ष है

Parampara thakur age

परंपरा ठाकुर का जन्म 28 फरवरी 1992 में दिल्ली को में हुआ है और अभी इनकी उम्र 29 वर्ष है

Sachet Parampara instagram

sachet परंपरा के नाम से इनका इंस्टाग्राम अकाउंट है और उस इंस्टाग्राम अकाउंट पर 9 लाख फॉलोअर्स हैं उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है और यह 165 लोगों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अभी तक 844 पोस्ट शेयर की है

और यह इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं वीडियो फोटो सब कुछ इंस्टाग्राम पर डालते रहते हैं और कई बार यह इंस्टाग्राम पर लाइव भी आते हैं अगर आप इनको काफी करीब से जानना चाहते हैं तो आप इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं

मीरा के प्रभु गिरिधर नागर

दोस्तों अगर आप यह गाना देखना चाहते हैं या भजन देखना चाहते हैं कि मीरा के प्रभु गिरिधर नागर तो इस भजन को सुनने के लिए आपको इनके युटुब चैनल पर जाना होगा और इसके अलावा आप यह गाना इंस्टाग्राम पर भी देख सकते हैं क्योंकि उन्होंने यूट्यूब और इंस्टाग्राम दोनों जगह पर यह गाना अपलोड किया है

और यह गाना काफी ज्यादा सुपरहिट रहा है इसके अलावा कई सारे यूट्यूब चैनल ने इसकी कॉपी कर कर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड की है लेकिन ओरिजिनल गाना इनके ऑफिशल चैनल sachet-parampara पर देखने को मिलेगा

final word Sachet-Parampara Biography in Hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको Sachet-Parampara Biography in Hindi के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

 

Related Posts

Previous articlesushil kumar biography hindi | sushil kumar net worth
Next articleSundar Pichai Biography In Hindi | Sundar Pichai net worth
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here