Shahid Afridi biography in hindi /Shahid Afridi wikipedia runs wicket age networth

282

Shahid Afridi biography wikipedia runs wicket age networth

Shahid Afridi biography in hindi > शाहिद अफरीदी पाकिस्तानी टीम में सबसे ज्यादा ओडीआई मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं उन्होंने पाकिस्तान के लिए 27 test 398 odi और 99 T20 मैच खेले है  शाहिद अफरीदी ने इंडियन प्रीमियर लीग में यानी कि आईपीएल में भी 10 मैच खेले हैं और शाहिद अफरीदी आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते थे

Shahid Afridi personaal information

Name Shahid Afridi
Born March 01, 1980
Khyber Agency
Age 41 years 23 days
Teams Pakistan, Asia XI, Deccan Chargers, ICC World XI, Hampshire, Melbourne Renegades, Dhaka Gladiators, Ruhuna Royals, Pakistan All Star XI, Knights, Rest of the World XI, Northamptonshire, St Kitts and Nevis Patriots, Sylhet Super Stars, Peshawar Zalmi, Rangpur Riders, Kowloon Cantons, Dhaka Dynamites, Karachi Kings, World XI, Edmonton Royals, Jamaica Tallawahs, Paktia Panthers, Comilla Victorians, Pakhtoons, Multan Sultans, Brampton Wolves, Belfast Titans, Qalandars, Dhaka Platoon, Galle Gladiators
Nickname Afridi
Bat Style Right Handed Bat
Bowl Style Right-arm legbreak

 

Shahid Afridi birthplace and family

शाहिद अफरीदी का जन्म 1 मार्च 1980 को  पाकिस्तान के खायबर में हुआ है शाहिद अफरीदी के पिता का नाम फैजल उर रहमान अफरीदी है शाहिद अफरीदी की मां का नाम शबाना अफरीदी है और शाहिद अफरीदी के भाई का नाम तारिका अफरीदी इकबाल अफरीदी मुस्ताक आफरीदी अशफाक आफरीदी शोएब अफरीदी एंड जावेद अफरीदी है शाहिद अफरीदी की गर्लफ्रेंड का नाम नादिया अफरीदी है और उनकी वाइफ का नाम भी नादिया अफरीदी ही है शाहिद अफरीदी के 5 लड़कियां है

Shahid Afridi age

शाहिद अफरीदी की उम्र 41 वर्ष है और उनका जन्म 1 मार्च 1980 को पाकिस्तान के खायबर में हुआ है

Shahid Afridi height and weight

शाहिद अफरीदी की हाइट सेंटीमीटर में 178 सेंटीमीटर है और मीटर में उनकी हाइट 1.78 मीटर और फ़ीट में उनकी हाइट 5 फुट 10 इंच है

Shahid Afridi networth

शाहिद अफरीदी की नेटवर्थ की बात की जाए तो शाहिद अफरीदी की नेटवर्थ 27 मिलियन है

Shahid Afridi wife name

शाहिद अफरीदी की वाइफ का नाम नदिआ अफरीदी है शाहिद अफरीदी और नादिया अफरीदी के 5 लड़कियां हैं और उनके कोई भी लड़का नहीं है

Shahid Afridi instagram followers

शाहिद अफरीदी के इंस्टाग्राम पर 24 लाख फॉलोअर्स है और शाहिद अफरीदी इंस्टाग्राम पर 20 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से अभी तक 1351 पोस्ट शेयर की है अफरीदी इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं जहां पर वह फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं

Shahid Afridi twitter followers

शाहिद अफरीदी के ट्विटर पर 15 लाख फॉलोवर्स है और वह ट्विटर पर 59 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने ट्विटर ज्वाइन जनवरी 2013 में किया था उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से अभी तक 18000 ट्वीट किए हैं उनका ट्विटर अकाउंट ट्विटर की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं

Shahid Afridi ipl team

शाहिद अफरीदी आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले हैं और वह 2008 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले हैं शाहिद अफरीदी ने आईपीएल में 10 मैच खेले हैं

Shahid Afridi ipl salary

  • TEAM :  Deccan Chargers
  • SALARY (2008) :₹ 27,108,000
  • NATIONALITY: Pakistan
  • TOTAL IPL INCOME:₹ 27,108,000
  • IPL Salary Rank: 276

शाहिद अफरीदी को सन 2008 में डेक्कन चार्जर्स ने खरीदा था और डेक्कन चार्जर्स ने 2.71 करोड़  रुपए में खरीदा था इसके बाद पाकिस्तानी प्लेयर को आईपीएल में बैन कर दिया गया और 2008 से अब तक कोई भी पाकिस्तानी प्लेयर आईपीएल में नहीं खेला है और शाहिद अफरीदी को आईपीएल में बस एक ही बार खेलने का मौका मिला है

Shahid Afridi ipl 2008 salary

Year Team Salary
2008 Deccan Chargers ₹ 27,108,000
Total ₹ 27,108,000

 

Shahid Afridi international debut

शाहिद अफरीदी ने अपना टेस्ट डेब्यू  22 अक्टूबर 1998 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना ओडीआई डेब्यू 2 अक्टूबर 1996 को केन्या के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना T20 डेब्यू 28 अगस्त 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था और आईपीएल डेब्यू 22 अप्रैल 2008 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किया था

Shahid Afridi debut 

Test debut
vs Australia at National Stadium, Oct 22, 1998
Last Test
vs Australia at Lord’s, Jul 13, 2010
ODI debut
vs Kenya at Aga Khan Sports Club Ground, Oct 02, 1996
Last ODI
vs Australia at Adelaide Oval, Mar 20, 2015
T20 debut
vs England at County Ground, Aug 28, 2006
Last T20
vs West Indies at Lord’s, May 31, 2018
IPL debut
vs Delhi Capitals at Rajiv Gandhi International Stadium, Apr 22, 2008
Last IPL
vs Chennai Super Kings at Rajiv Gandhi International Stadium, May 27, 2008
Shahid Afridi test wicket runs career
Shahid Afridi test debut > शाहिद अफरीदी ने अपना टेस्ट डेब्यू आस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 अक्टूबर सन 1998 को किया था और इस मैच में शाहिद अफरीदी ने 24 ओवर में 52 रन देकर पांच विकेट लिए थे जबकि पहली पारी में उन्होंने 15 बॉल में 10 रन बनाए थे और दूसरी पारी में शाहिद अफरीदी ने 18 ओवर में 49 रन दिए थे जबकि उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था और दूसरी पारी में उन्होंने 7 बॉल में 6 रन बनाए थे और यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था
Shahid Afridi test runs > शाहिद अफरीदी ने 27 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 48 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वह  एक नाबाद आए उन्होंने 1716 रन टेस्ट में बनाए हैं उनका बेस्ट 156  रन है और एवरेज इनका 36 का रहा है उनका स्ट्राइक रेट 86 का  रहा है उन्होंने टेस्ट में 5 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 220 चौके और 52 छक्के भी लगाए
Shahid Afridi test wicket > शाहिद अफरीदी ने अपने 27 टेस्ट की 47 इनिंग में बॉलिंग की है और 48 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 52 रन देकर पांच विकेट और उनकी इकोनमी 3.1 की है और एवरेज उनका 35 का है
Shahid Afridi last test retairment > शाहिद अफरीदी ने अपना आखिरी टेस्ट 13 जुलाई 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और इस मैच में शाहिद अफरीदी ने पहली पारी में 3 ओवर में 25 रन दिए थे और पहली पारी में शाहिद अफरीदी ने 30 रन बनाए थे और दूसरी पारी में शाहिद अफरीदी ने 14 ओवर में 44 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था और दूसरी पारी में 4 बॉल में 2 रन बनाए थे और यह मैच आस्ट्रेलिया ने 150 रन से जीत लिया था
Shahid Afridi odi wicket runs career
Shahid Afridi odi debut > शाहिद अफरीदी ने अपना odi डेब्यू 2 अक्टूबर 1996 को केन्या के खिलाफ किया था और इस मैच में शाहिद अफरीदी ने बैटिंग नहीं की थी और बॉलिंग में उन्होंने 10 ओवर में 32 रन दिए थे जबकि उन्हें कोई विकेट हाथ नहीं लगा था और यह मैच पाकिस्तान ने 4 विकेट से जीत लिया था
Shahid Afridi odi runs > शाहिद अफरीदी ने 398 ओडीआई मैच खेले हैं जिनकी 369 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वाह 27 बार नाबाद आए हैं उन्होंने 8064 रन odi में बनाए हैं उनका ओडीआई में बेस्ट 124 रहा है और एवरेज उनका 23 का रहा है शाहिद अफरीदी का स्ट्राइक रेट 117 का रहा है उन्होंने अपने ओडीआई करियर में 6 शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं उन्होंने ओडीआई में 740 चौके और 351 छक्के भी लगाए हैं
Shahid Afridi odi wicket > शाहिद अफरीदी ने 398 ओडीआई मैच खेले हैं जिनकी 372 इनिंग में उन्होंने बोलिंग की है और 395 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 12 रन देकर सात विकेट है और उनकी इकोनमी 4.63 की है  और एवरेज उनका 34 का रहा है
Shahid Afridi last odi retairment > शाहिद अफरीदी ने अपना आखिरी ओडीआई मैच 20 मई 2015 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और इस मैच में शाहिद अफरीदी ने बेटिंग में 15 बॉल में 23 रन बनाए थे और बॉलिंग में उन्होंने चार ओवर में 30 रन दिए थे जबकि उन्हें कोई भी विकेट हाथ नहीं लगा था और यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत लिया था
Shahid Afridi t20 wicket runs career
Shahid Afridi odi debut > शाहिद अफरीदी ने अपना T20 डेब्यू 28 अगस्त 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था और इस मैच में शाहिद अफरीदी ने 4 ओवर में 10 रन दिए थे जबकि उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था और उन्होंने बेटिंग में 10 बॉल में 10 रन बनाए थे और यह मैच पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत लिया था
Shahid Afridi t20 runs > शाहिद अफरीदी ने 399 टी20 मैच खेले हैं जिनकी 91 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वह 12 बार नॉट आउट आए उन्होंने T20 में 1416 रन बनाए उनका टी20 में बेस्ट स्कोर 54 रहा है और एवरेज उनका 17 का रहा है और टी-20 में स्ट्राइक रेट का रहा है उन्होंने T20 में 4 अर्धशतक लगाए हैं उन्होंने अपने T20 करियर में 103 चौके और 73 छक्के लगाए हैं
Shahid Afridi t20 wicket > शाहिद अफरीदी ने 99 T20 मैच की 97 इनिंग में बॉलिंग की है और 98 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 11 रन देकर चार विकेट है और उनकी इकोनमी ६.63 की है और उनका एवरेज 24 का रहा है
Shahid Afridi last t20 retairment >  शाहिद अफरीदी ने अपना आखिरी टी20 मैच 31 मई 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और इस मैच में शाहिद अफरीदी ने 4 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था जबकि बैटिंग में उन्होंने 12 बॉल में 11 रन बनाए थे और यह मैच वेस्टइंडीज ने 72 रन से जीत लिया था
Shahid Afridi ipl wicket runs career
शाहिद अफरीदी ने आईपीएल 2008 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेला है और उन्होंने आईपीएल में 10 मैच खेले हैं जिनकी 9 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और उन्होंने आईपीएल में 81 रन बनाए हैं उनका आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर 33 रहा है और एवरेज उनका 10 का रहा है और उन्होंने 10 मैच की 9 इनिंग  बॉलिंग की है और 9 विकेट अपने नाम किए हैं उनका 28 रन देकर तीन विकेट बेस्ट है और उनकी इकोनमी 7.5 की है जबकि उनका एवरेज 25 रहा है
Shahid Afridi career status
Shahid Afridi Batting Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 27 398 99 10
Inn 48 369 91 9
Runs 1716 8064 1416 81
Avg 36.51 23.58 17.92 10.12
SR 86.97 117.01 150.0 176.09
HS 156 124 54 33
NO 1 27 12 1
100s 5 6 0 0
50s 8 39 4 0
4s 220 729 103 7
6s 52 351 73 6
Shahid Afridi  Bowling Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 27 398 99 10
Inn 47 372 97 10
Balls 3194 17670 2168 180
Runs 1709 13631 2396 225
Wkt 48 395 98 9
BBI 52 / 5 12 / 7 11 / 4 28 / 4
BBM 43 / 5 12 / 7 11 / 4 28 / 4
Eco 3.21 4.63 6.63 7.5
Avg 35.6 34.51 24.45 25.0
5W 1 9 0 0
10W 0 0 0 0

 

final word Shahid Afridi biography wikipedia runs wicket age networth

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Shahid Afridi biography in hindi  में आपको शाहिद अफरीदी के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Previous articleRishabh Pant wikipedia biography ipl team salary hindi mai
Next articleBabar Azam biography in hindi /Babar Azam wikipedia icc ranking runs and career
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here