Rishabh Pant wikipedia biography ipl team salary hindi mai

491

Rishabh Pant wikipedia biography ipl team salary hindi mai

Rishabh Pant wikipedia biography ipl team salary hindi mai > ऋषभ पंत भारतीय टीम के काफी ज्यादा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज है और ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ है ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं और वह टीम इंडिया में तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं उन्होंने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली थी जिसकी बदौलत टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने में कामयाब रही थी ऋषभ पंत काफी आक्रमक बैटिंग के लिए हमेशा जाने जाते हैं

Rishabh Pant persanal information 

Name Rishabh Pant
Born October 04, 1997
Haridwar, Uttarakhand
Age 23 years 162 days
Teams Delhi, India U19, Delhi Capitals, India, India A, North Zone, India Blue, India Red, Indian Board Presidents XI, Asia XI
Nickname Pant
Bat Style Left Handed Bat

Rishabh Pant birthplace and family

ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ है ऋषभ पंत के पिता का नाम राजेंद्र पंत है और ऋषभ पंत की मां का नाम सरोज पंथ है ऋषभ पंत की बहन का नाम साक्षी पंत और ऋषभ पंत का भाई कोई नहीं है

Rishabh Pant height and weight

ऋषभ पंत की हाइट सेंटीमीटर में 170 सेंटीमीटर है और मीटर में उनकी हाइट 1.70 मीटर है और फ़ीट में उनकी हाइट 5 फीत 7 इंच है ऋषभ पंत का वजन 65 किलोग्राम है

Rishabh Pant age

ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को हुआ था और ऋषभ पंत की अभी उम्र मात्र 34 वर्ष है और वह काफी ज्यादा युवा है

Rishabh Pant girlfriend name

ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड का नाम ईशा नेगी है और वाह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत हैं और ऋषभ पंत उन्हें काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं और ऋषभ पंत उनके साथ कई फोटो अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते रहते

Rishabh Pant net worth

ऋषभ पंत की नेटवर्थ 33 करोड़ रुपए हैं और उन्हें पर मंथली ₹2 लाख  से ज्यादा की इनकम होती है

Rishabh Pant ipl team

ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने 2016 में खरीदा था और वह 2016 से अब तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगातार आईपीएल खेल रहे हैं

Rishabh Pant ipl salary

ऋषभ पंत को 2016 में दिल्ली कैपिटल्स ने 1.90 करोड़  रुपए में खरीदा था 2017 में उन्हें 1 90 करोड़ रुपए में ही रिटर्न किया लेकिन 2018 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 8 करोड रुपए में रिटर्न किया और वह 2019 और 2020 में उन्हें 8 करोड रुपए में दिल्ली कैपिटल्स में रिटर्न किया लेकिन 2021 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने ₹15 करोड़ में रिटर्न किया है और ऋषभ पंत की आईपीएल सैलरी रैंक 35 है और आईपीएल से काफी अच्छी इनकम करते हैं

Rishabh Pant Year Team Salary

  • 2021 Delhi Capitals ₹ 150,000,000
  • 2020 (Retain) Delhi Capitals ₹ 80,000,000
  • 2019 (Retain) Delhi Capitals ₹ 80,000,000
  • 2018 Delhi Daredevils ₹ 80,000,000
  • 2017 Delhi Daredevils ₹ 19,000,000
  • 2016 Delhi Daredevils ₹ 19,000,000
  • Total ₹ 428,000,000

rishabh pant instagram followers

ऋषभ पंत के इंस्टाग्राम पर 44 लाख फॉलोवर्स है और वाह इंस्टाग्राम पर 15 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 215 पोस्ट शेयर की हैं उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं जहां पर वाह लेटेस्ट पोस्ट हमेशा शेयर करते रहते हैं

rishabh pant twitter followers

ऋषभ पंत के twitter पर 22 लाख फॉलोअर है और वाह 30 लोगों को twitter पर फॉलो करते हैं उन्होंने twitter पर अभी तक 423 ट्वीट किए हैं और उन्होंने twitter जॉइन 2016 में किया था उनका twitter अकाउंट twitter की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें twitter पर फॉलो भी कर सकते हैं जहां पर वाह लेटेस्ट फोटो शेयर करते रहते हैं

rishabh pant t20 odi test ipl debut

rishabh pant ने अपना टेस्ट डेब्यू 18 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना odi  डेब्यू अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था अपना T20 डेब्यू फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था rishabh pant ने अपना आईपीएल डेब्यू 17 अप्रैल 2016 को गुजरात लायंस के खिलाफ किया था

rishabh pant debut

Test debut
vs England at Trent Bridge, Aug 18, 2018
ODI debut
vs West Indies at Barsapara Cricket Stadium, Oct 21, 2018
T20 debut
vs England at M.Chinnaswamy Stadium, Feb 01, 2017
IPL debut
vs Gujarat Lions at Arun Jaitley Stadium, Apr 27, 2016

rishabh pant t20 odi test ipl career 

rishabh pant test debut > ऋषभ पंत ने अपना टेस्ट डेब्यू की पहली पारी में 24 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 1 रन बनाया था और यह मैच इंडिया ने 203 रन से जीत लिया था

rishabh pant test runs > ऋषभ पंत ने 20 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 23 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और बार तीन बार नाबाद आए हैं उन्होंने टेस्ट में 1358 रन बनाए है टेस्ट में बेस्ट स्कोर 159 रहा है और एवरेज उनका 45 का रहा है और उनका स्ट्राइक रेट टेस्ट में 71 का  रहा है उन्होंने टेस्ट में 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 145 चौके और 33 छक्के लगाए हैं
rishabh pant odi debut > पंत ने अपना odi डेब्यू अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था और ऋषभ पंत ने इस मैच में बैटिंग नहीं की थी क्योंकि यह मैच इंडिया ने 8 विकेट से जीत लिया था
rishabh pant odi runs > ऋषभ पंत ने अपना ओडीआई में 16 मैच खेले हैं जिनकी 14 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और उन्होंने 370 रन बनाए हैं उनका बेस्ट स्कोर 71 रहा है और एवरेज उनका 26 का रहा है उनका स्ट्राइक odi में 103 का रहा है और उन्होंने ओडीआई में एक अर्धशतक भी लगाया है उन्होंने अपने ओडीआई करियर में 40 चौके और 10 छक्के लगाए हैं
rishabh pant t20  debut > ऋषभ पंत ने अपना T20 डेब्यू 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था और इस मैच में ऋषभ पंत ने 3 बॉल में 5 रन की पारी खेली थी और यह मैच इंडिया ने 75 रन से जीत लिया था
rishabh pant t20  runs >ऋषभ पंत ने T20 में 29 मैच खेले हैं जिनकी 27 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वह 5 बार नाबाद आए हैं उन्होंने T20 में 457 रन बनाए उनका बेस्ट स्कोर T20 में  65 रहा है और एवरेज उनका 20 का रहा है  उन्होंने दो अर्धशतक और 32 चौके और 21 छक्के भी लगाए हैं
rishabh pant ipl debut > पंथ ने आईपीएल डेब्यू 17 अप्रैल 2016 को गुजरात लायंस के खिलाफ किया था इस मैच में ऋषभ पंत ने 20 रन की पारी खेली थी और यह मैच गुजरात लायंस ने 1 रन से जीत लिया था
rishabh pant ipl runs >ऋषभ पंत ने 68 आइपीएल मैच के 68 इनिंग में बैटिंग की है और 9 बार नाबाद आए हैं उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 2079 रन बनाए उनका बेस्ट स्कोर  128 रहा है और एवरेज  35 का रहा है स्ट्राइक रेट उनका 151 का रहा है उन्होंने आईपीएल में एक शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 180 चौके और 103 छक्के भी लगाए हैं

rishabh pant career stats 

rishabh pant Batting Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 20 16 29 68
Inn 33 14 27 68
Runs 1358 374 457 2079
Avg 45.27 26.71 20.77 35.24
SR 71.47 103.6 122.85 151.97
HS 159 71 65 128
NO 3 0 5 9
100s 3 0 0 1
50s 6 1 2 12
4s 145 40 32 183
6s 33 10 21 103
rishabh pant Bowling Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 20 16 29 68
Inn
Balls
Runs
Wkt
BBI
BBM
Eco
Avg
5W
10W

final word Rishabh Pant wikipedia biography ipl team salary hindi mai

 राजस्थान में हमारे इस आर्टिकल Rishabh Pant wikipedia biography ipl team salary hindi mai में आपको Rishabh Pant के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Previous articleVirat Kohli biography wikipedia ipl team salary hindi mai
Next articleShahid Afridi biography in hindi /Shahid Afridi wikipedia runs wicket age networth
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here