iphone 11 pro max review in hindi कैमरा से लेकर कीमत तक हिन्दी में 

121

iphone 11 pro max review in hindi कैमरा से लेकर कीमत तक फुल जानकारी हिन्दी में 

iphone 11 pro max review in hindi क्या आप आईफोन 11pro मैक्स खरीदने की सोच रहे हैं यह आईफोन 11 का सबसे लेटेस्ट वर्जन है और iphone11 में आईफोन 11pro मैक्स काफी अच्छा मोबाइल माना गया है और यह iphone11 की सीरीज का लास्ट मोबाइल है अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में बने रहें क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आईफोन 11pro मैक्स की कीमत से लेकर कैमरा तक का विश्लेषण विस्तार से करने वाले हैं जिसके बाद आपको समझ आ जाएगा इसमें क्या-क्या फीचर्स दिए गए

iphone 11 pro max review in hindi

आईफोन इलेवन की बात करें तो आईफोन इलेवन आईफोन 11 की सीरीज का सबसे बड़ा मोबाइल है और आईफोन एप्पल का मोबाइल है जिसमें 512 जीबी मेमोरी दी गई है इसके अलावा इसमें बहुत कुछ दिया गया है जिसके बारे में आप को जानना जरूरी है तो चलिए चलते हैं आर्टिकल की और iphone 11 pro max review in hindi

इस मोबाइल में सबसे ज्यादा खास है इसमें रैम 4GB दी गई है और इसका प्रोसेसर एप्पल ए13 बायोनिक है जो कि काफी अच्छा प्रोसेसर है इसमें मेन कैमरा 12 मेगापिक्सल है जो iphone11 की सीरीज में आपको देखने को मिलता है और इसका फ्रंट कैमरा भी 12 मेगापिक्सल है iphone11 की बैटरी आपको 3069 एमएच की देखने को मिलती है और इसकी डिस्प्ले 6.5 इंच की है

जनरल

आईफोन इलेवन को लॉन्च 20 सितंबर 2019 को किया गया था इसके बनाने वाली कंपनी का नाम जैसा कि आप जानते हैं पहले मॉडल की बात की जाए तो इसका नाम iphone 11 pro max है इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम ios b13 दिया गया है जो काफी अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम है सिम स्लॉट की बात करें तो इसमें आपको dual-sim देखने को मिलती है तथा जीएसएम प्लस जीएमएस भी सपोर्ट करता है

सिम साइज की बात की जाए तो इसमें फर्स्ट sim आपको नैनो देखने को मिलती है जबकि दूसरी सिम e sim इस्तेमाल इसमें कर सकते हैं नेटवर्क इस मोबाइल में आप 2G 3G और 4G  को सपोर्ट करता है जबकि इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है और इसमें क्विक चार्जिंग की सुविधा भी देखने को मिलती है जो कि आई फोन 11 की इस सीरीज में काफी अच्छी फैसिलिटी है

 डिज़ाइन

डिजाइन की बात की जाए तो आईफोन 11pro मैक्स की ऊंचाई आपको 158 मिमी देखने को मिलती है और इसकी चौड़ाई 77.8 में भी देखने को मिलती है मोटाई 8.1 मिमी देखने को मिलती है और इसका वजन 226 ग्राम आपको देखने को मिलता है

आईफोन 11pro मैक्स कलर

आईफोन 11pro मैक्स में आपको चार कलर देखने को मिलते हैं सबसे पहले नंबर पर आता है गोल्ड कलर दूसरे नंबर पर आता है सिल्वर कलर तीसरे नंबर पर आता है स्पेस ग्रे और चौथे नंबर पर आता है मिडनाइट ग्रीन और यह मोबाइल पूरी तरह से डस्ट प्रूफ है इसमें किसी भी प्रकार से डस्ट अंदर जाने की कोई व्यवस्था नहीं है

 डिस्प्ले

इस मोबाइल के डिस्प्ले की बात की जाए तो इसका स्क्रीन साइज ६.5 इंच है यानी कि 16 .5 सेंटीमीटर और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1242 x 2688 पिक्सल

पिक्सल डेनसिटी इसमें 456 पीपीआई है डिस्प्ले टाइप्स में ओएलईडी है स्क्रीन प्रोटक्शन इसमें काफी अच्छा दिया गया है टच स्क्रीन 3D टच स्क्रीन है जिसमें आप टच स्क्रीन 3 डी टच टचस्क्रीन, मल्टी-टच स्क्रीन टू बॉडी रेशियो (कैलकुलेटेड) 84.19 %

परफॉर्मेंस

चिपसेट एप्पल ए13 बायोनिक प्रोसेसर हेक्सा कोर(2.65 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर, आकाशीय बिजली + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, थंडर) आर्किटेक्चर 64 बिट रैम 4 जीबी

स्टोरेज

स्टोरेज की बात की जाए तो इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB है और एक्सपेंडेबल मेमोरी का इसमें कोई भी सिस्टम आपको देखने को नहीं मिलता है और 64GB से 512gb तक मेमोरी  उपलब्ध है

 कैमरा

इसमें आपको मेन कैमरा 12 मेगापिक्सल का देखने को मिलता है और बैक कैमरा भी 12 मेगापिक्सल को मिलता है

बैटरी

बैटरी क्षमता की बात की जाए तो बैटरी आपको इसमें 3069 mh की देखने को मिलती है और इसका टाइम ली-आयन है इन्हें यूजर रिप्लेसेबल नहीं है मतलब आप इसे अपने हाथ से रिप्लेस नहीं कर सकते वॉयरलैस चार्जिंग सुविधा इसमें दी गई है जो कि काफी अच्छा है हालांकि iphone 12th के मुकाबले इस चार्जिंग में थोड़ा आपको डेफिनेशन देखने को मिलता है और इसमें आपको 18 वोल्ट का चार्जर दिया जाता है जिसमें आप 50 परसेंट बैटरी चार्ज मात्र 30 मिनट में कर सकते हैं

 Network core connectivity

अगर आईफोन 11 प्रो मैक्स की सिम साइज की बात की जाए तो इसमें आपको एक नंबर की सिम नैनो देखने को मिलती है और सिम 2  इसमें e sim है और नेटवर्क सपोर्ट की बात करें तो इसमें आपको 4G 3G और 2G तक के सपोर्ट देखने को मिलते हैं इसके अलावा इसमें आप ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट कर सकते हैं वाईफाई कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध है वाईफाई फीचर्स मोबाइल हॉटस्पॉट के जरिए भी आप इसमें इंटरनेट चला सकते हैं और आप इसमें जीपीएस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं

मल्टीमीडिया

मल्टीमीडिया की बात करें तो इसमें आपको एफएम रेडियो नहीं देखने को मिलते और लाउडस्पीकर इसमें दिया गया है और ऑडियो फीचर्स डॉल्बी एटमॉस डाल विजिटर और डाल विटल प्लस दिए गए हैं

 खास फीचर्स

खास फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को नहीं मिलता है लेकिन इसमें आपको अन्य सेंसर के मैं प्रकाश सेंसर ब्लॉक मेडी सेंटर अलोंसो 2 मीटर 12 मीटर जॉइसपॉर्ब जैसे सेंसर देखने को मिलते हैं

iphone 11 pro max price in india  कीमत

आईफोन इलेवन प्रो मैक्स की कीमत की बात की जाए तो आपको 128GB स्टोरेज में ₹126900 का मिलता है जबकि आप इसे  256gb में खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत आपको ₹136900 देखने को मिलती है और अगर आप इसे 512gb में खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए ₹159900 का पड़ता है

दोस्तों आप इस मोबाइल को अमेजॉन से काफी आसानी से खरीद सकते हैं और आप इसे आईफोन स्टोर से भी खरीद सकते हैं आप अपने बजट के अनुसार इसे दोनों जगह से काफी आसानी से खरीद सकते हैं

 

iphone 11 pro max review in hindi आर्टिकल कैसा लगा 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि iphone 11 pro max review in hindi में सब कुछ विस्तार से बताया है जैसे कि आईफोन 11pro मैक्स की कीमत कैमरा फीचर्स के बारे में अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा

Previous articleiphone 11 pro review in hindi बैटरी से लेकर कैमरा तक फुल रिव्यु 
Next articleapple ios vs android mein antar सब कुछ हिन्दी मे                    
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here