iphone 12 pro review hindi mein सभी फीचर्स हिन्दी में

155

iphone 12 pro review hindi mein apple-iphone-12-pro-price-in-india

iphone 12 pro review hindi mein क्या iphone 12 pro खरीदने की सोच रहे हैं और आप जानना चाहते हैं कि iphone 12 pro की कीमत इंडिया में कितनी है और इसमें क्या-क्या खास फीचर्स दिए गए हैं और इसकी बैटरी कैमरा कैसा है और इसकी कीमत इंडिया में क्या रखी गई है और क्या यह आपको लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए अगर आपको इन सब के बारे में विस्तार से जानना है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पड़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में इन सब टॉपिक पर विस्तार से बात करेंगे और इसको पढ़ने के बाद आपको समझ आ जाएगा कि आपको यह मोबाइल खरीदना चाहिए या नहीं खरीदना चाहिए

आईफोन ने अपने iphone 12  की सीरीज 5G के साथ लांच की है और आपको आईफोन 12 के सभी मोबाइल 5G से लैस मिलेंगे और इसमें खास तरह के ios 14 का इस्तेमाल किया गया है यह मोबाइल आईफोन के लेटेस्ट मोबाइल है और इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं

iphone 12 pro review hindi mein सभी फीचर्स हिन्दी में

इसके साथ आईफोन ने अपनी आईफोन 12 की सीरीज में मेग्नेटिक बैक पैनल का इस्तेमाल किया है जिसके कारण आपको मोबाइल चार्जिंग करने में थोड़ा आसान हो जाता है क्योंकि आईफोन के पहले के मोबाइल में virlase वाले चार्जर तो आते थे लेकिन वह सही पैनल पर रखना होता था जिसके कारण अगर वो थोड़ा बहुत भी इधर उधर रहते थे तो प्रॉब्लम आती थी लेकिन अब आपको आईफोन 12 की सीरीज में मैग्नेटिक चुंबक देखने को मिलेगी जिससे वह एक जगह आसानी से सेट हो जाता है और चार्जिंग करने में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम नहीं आती

1. iphone 12 pro ram 

iphone 12 pro में आपको 6GB ram देखने को मिलती है और इसमें प्रोसेसर का इस्तेमाल एप्पल a 14 बायोनिक का इस्तेमाल किया है जिसके कारण इसकी स्पीड काफी ज्यादा फ़ास्ट हो जाती है और इसका मेन कैमरा 12 मेगापिक्सल का दिया हुआ है और इसका फ्रंट कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का है इसमें बैटरी 2815 एमएच की दी गई है और आईफोन 12 की डिस्प्ले ६.1 इंच की है

2. जनरल

एप्पल कंपनी ने अपना iphone 12 pro 18 अक्टूबर 2020 को लांच किया था और इसके जनक एप्पल कंपनी है  मॉडल नाम इसका iphone 12 pro रखा गया है इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम ios वी14 का इस्तेमाल किया है और इसमें आपको डुएल सिम मिलती है जिसमें आप जीएसएमएस और जीएसएमएस को भी सपोर्ट करती है सिम साइज एक नंबर की सिम पर आपको नैनो डालनी होगी जबकि सेकंड नंबर की सिम में इ सिम डाल सकते हैं नेटवर्क इसमें आप 4G 3G 2G और 3G तक कोई सपोर्ट करता है इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को नहीं मिलता है  डिजाइन आईफोन 12 पदों की ऊंचाई 146 पॉइंट 7 मिलीमीटर है और इसकी चौड़ाई 70 पॉइंट 5 मिनी है मोटाई 7 पॉइंट 4 में मी है भजन इसका 187 ग्राम है

3.  कलर

आईफोन 12 में आपको चार कलर देखने को मिलते हैं जिनमें गोल्ड सिल्वर ग्रेफाइट और ब्लू रंग का है और यह मोबाइल डस्ट प्रूफ है इसमें किसी भी प्रकार से डस्ट अंदर नहीं जा सकती

4. डिस्प्ले

आईफोन 11 प्रो मैक्स का स्क्रीन साइज आपको 16.1 इंच का है यानी कि 15.49 सेंटीमीटर का बना हुआ है इसमें स्क्रीन रेसोलुशन 1170 * 2532 तक दिया हुआ है जो कि काफी अच्छा माना जाता है डिस्पले टाइप आपको oled  मिलती है या केवल आपको एप्पल कंपनी में ही देखने को मिलती है स्किन प्रोडक्शन पर आपको खास तरह का एक गिलास दिया गया है जो काफी मजबूत है इसके गिरने के बाद भी टूटने के चांस ना के बराबर होते हैं टच स्क्रीन है multi-touch है

5.  परफॉर्मेंस

एप्पल आईफोन 12 एप्पल एयरपोर्ट इन बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया हुआ है और हेक्सा कोर(3.1 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर, फायरस्ट्रॉम + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, आइसस्ट्रॉम)  रेम इसमें 60gb है और इसका बूटअप टाइम 14  सेकंड है यह काफी ज्यादा मोबाइल में चेक करने के बाद दिया गया है

6. स्टोरेज

आईफोन 12th की इंटरनल मेमोरी 128GB है और इसमें एक्सपेंडेबल मेमोरी का कोई सिस्टम नहीं दिया गया है और वे में तीन प्रकार की देखने को मिलती हैं

7 बैटरी

बैटरी आईफोन 12 की बैटरी 2815 एमएच की है इसका टाइप बर्जन लयन है और यह फुल तरीके से वायरलेस चार्जिंग है इसके साथ आपको सी चार्जिंग मिलता है जो 20 वाट चार्जिंग करता है यानी कि आधे घंटे में भी 30 परसेंट बैटरी को काफी आसानी से चार्ज कर सकता है

8. iphone 12 pro price in india

आईफोन 12 प्रो की कीमत आपको चार प्रकार से देखने को मिलती है 128GB में इसकी कीमत ₹129900 रखी गई है जबकि 256gb में इसकी कीमत ₹136900 रखी गई है और 128 जीबी मेमोरी में इसकी कीमत रेड कलर में ₹126900 रखी गई है और 256gb में गोल्ड में इसकी कीमत ₹129900 रखी गई है 512gb में इसकी कीमत ₹149000 रखी गई है

9. मल्टीमीडिया

इस मोबाइल में आपको मल्टीमीडिया के तौर पर एफएम रेडियो सुनने का आपको शौक है तो यह आपको इस मोबाइल में नहीं मिलती है आप लाउडस्पीकर पर इस फोन में बात कर सकते हैं और इसमें आप ऑडियो जैक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ऑडियो फीचर्स में डॉल्बी डिजिटल और डॉल्बी डिजिटल प्लस आपको देखने को मिलते हैं जो कि आईफोन के काफी ज्यादा खास फीचर्स है

10. iphone 12 pro खास फीचर्स

iphone 12 pro में एक सबसे ज्यादा सोचने लायक बात है कि आपको इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलता है अगर आप सोच रहे हैं फिंगरप्रिंट सेंसर की तो आपको इस बात को ध्यान में रखना है कि इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलता है अन्य सेंसर प्रकाश सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, कॉम्पास, जायरोस्कोप देखने को मिलते हैं
iphone 12 pro और iphone 12 pro max  में आपको ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलते और इनमें कुछ गिने-चुने अंतर ही हैं हां हालाकी iphone 12 pro max एप्पल का लेटेस्ट वर्जन है जिसमें एप्पल ने कई सारे और फीचर्स ऐड किए हैं लेकिन इन फीचर्स के कुछ फीचर्स आपको iphone 12 pro  में भी देखने को मिलते हैं

iphone 12 pro review hindi mein आर्टिकल से क्या सीखा 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल iphone 12 pro review hindi mein  में आपको iphone 12 pro के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको लगता है कि हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको iphone 12 pro के बारे में सब कुछ बताया है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Previous articleiPhone 12 Review hindi mein बेटरी से लेकर कीमत तक फुल रिव्यु 
Next articleApple iPhone 11 review in hindi कैमरा से लेकर कीमत तक सब कुछ हिंदी मे 
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here