Apple iPhone 11 review in hindi | Apple iPhone 11 price in india

186

Apple iPhone 11 review in hindi क्या आप iphone11 के बारे में जानना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि इसकी कैमरा क्वालिटी कैसी है और इसका बैटरी बैकअप कैसा दिया गया है और इसकी कीमत इंडिया में कितनी रखी गई है और यह कब लांच हुआ था और पब्लिक ने इसके बारे में क्या रिव्यू दिए हैं अगर आप इन सब के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको इन सब के बारे में विस्तार से बतायेगे

Apple iPhone 11 review in hindi 

जबसे iPhone 11 लॉन्च हुआ है तब से इसके सबसे ज्यादा mems सोशल मीडिया पर देखने को मिले हैं और इन सब की बजा है iPhone 11 का कैमरा इसका कैमरा कुछ अजीब तरह का देखने को लगता है जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर मजाक का कारण बन गया था iphone11  iphone.xr का अब ग्रेट है और पब्लिक इसको आईफोन एक्स का अपग्रेड मान रही है और आईफोन एक्स का अपडेट आफ आईफोन  xs को मान सकते हैं और आज हम iphone11 को कुछ हफ्ते चलाने के बाद इसका रिव्यू कर रहे हैं

1. iPhone 11 क्वालिटी और डिजाइन

अगर iphone11 के डिजाइन की बात की जाए तो यह बिल्कुल भी अलग नहीं है क्योंकि इस तरह के कई बेहतर बिल्ड क्वालिटी वाले स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध है और आईफोन एक्स के बाद आईफोन कंपनी ने जितने भी आईफोन लॉन्च किए हैं उन सब का फ्रंट एक जैसा ही लगता है और इसमें एक बात अलग है कि कंपनी ने इन सबको अलग-अलग डिजाइन करके ही तैयार किया है

iPhone 11 में आपको एल्यूमिनियम डिजाइन और गिलास देखने को मिलता है जबकि iphone11 के फ्रेंड में एक बड़ा सा नॉच दिया गया है और बेजल्स भी थिक हैं. एलसीडी डिस्प्ले है और राउंड कॉर्नर है

वही इसके पीछे की बात की जाए तो बैक पैनल पर आपको इसके दोनों कैमरे देखने को मिलते हैं और कैमरा मॉड्यूल आपको उबरा हुआ देखने को मिलता है और इसी माड्यूल में इस मोबाइल की फ्लैश भी दी गई है और इस मोबाइल में आपको एप्पल का लोगों थोड़ा दूसरी जगह देखने को मिलेगा यह आप थोड़ा नीचे की तरफ कर दिया गया है

और फोन के पीछे आपको मात्र एप्पल ही लिखा हुआ दिखेगा ऐसे स्मार्टफोन में कंपनी ने स्टील और एल्यूमिनय का इस्तेमाल किया है और कंपनी ने बटन में कोई कमी और बढ़ोतरी नहीं की है आईफोन की क्वालिटी काफी शानदार दी गई है और फोन हाथ में यूज करना काफी अच्छा लगता है

2 . डिस्प्ले

अगर iphone 11 की डिस्प्ले की बात की जाए तो इसकी डिस्प्ले लिक्विड रेटीना डिस्पले दी गई है जो कि एलईडी डिस्प्ले है और इस एप्पल कंपनी ने इसमें oled पैनल का इस्तेमाल किया है और iphone11 का डिस्प्ले साइज 6 .1 इंच है और अगर आप इसकी तुलना दूसरे स्मार्टफोन की डिस्प्ले से करते हैं तो आपको मार्केट में कई सारे ऐसे स्मार्टफोन मिल जाएंगे जिसमें इस तकनीक का प्रयोग किया गया है और ऐसी डिजाइन भी आपको मार्केट में देखने को मिल जाएगी और इससे कम कीमत में ऐसे स्मार्टफोन वाली डिस्प्ले वाले मोबाइल आपको मिल जाएंगे

3. Performance of software

iphone 11 एप्पल में A13 Bionic प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है और यही प्रोफेसर आपको आईफोन 11pro और आईफोन 11pro मैक्स भी दिया गया है और iphone11 में आपको 4GB रैम मिलती है और वही 64gb इसकी एक्सटर्नल मेमोरी में आप इसे खरीद सकते हैं iphone11 के परफॉर्मेंस की बात किया जाए तो इसका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है

जैसा कि आई फोन के मोबाइल का रहता है इसमें आप पावरफुल गेमिंग स्माटफोन की कैटेगरी मैं पब्जी कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे गेम खेल सकते हैं और ऐसे गेम को काफी आसानी से चला सकते हैं इनको चलाने में आपको किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं आएगी ना ही यह मोबाइल गर्म होगा और आप इसमें अनलिमिटेड एप्स यूज कर सकते हैं और आपका काम कर सकते  है और जिन एप्स को यूज करने में आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी इसलिए इसका परफॉर्मेंस काफी ज्यादा बेहतरीन रहा है इस मामले में

4. कैमरा

iphone 11 के कैमरा की बात की जाए तो आईफोन में आपको कैमरा काफी शानदार ही देखने को मिलते हैं और इसमें 2 कैमरे दिए गए हैं एक सेल्फी कैमरा है जो आपको 12 मेगापिक्सल मिलता है जबकि इसके दूसरे कैमरे की बात की जाए तो बाह भी आपको 12 मेगापिक्सल ही देखने को मिलता है

5. बैटरी बैकअप

आईफोन इलेवन की बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इसे आप फुल चार्ज करके शाम तक काफी आसानी से चला सकते हैं और इसके बाद भी आप देखेंगे कि यह पूरी तरह से डिस्चार्ज नहीं होगा इसका स्टैंडअप  बैकअप काफी अच्छा दिया गया है और 5 परसेंट बैटरी होने के बाद स्टैंडबाई मोड पर रखकर आप इसमें कुछ घंटे आराम से चला भी सकते हैं फोन में आपको स्टैंडर्ड चार्जर देखने को मिलता है और इससे फुल चार्ज करने में काफी समय लगता है

6. iPhone 11 price in India

आईफोन इलेवन आपको 64GB मेमोरी के साथ ₹51999 का आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं वही बात की जाए 128GB मेमोरी के साथ तो आप इसे ₹56999 में खरीद सकते हैं और 256gb मेमोरी में ₹69900 का ऑफर अमेजॉन पर जाकर कैसे खरीद सकते हैं

क्या आपको ये स्मार्टफोन खरीदना चाहिए?

अगर आप iphone11 खरीदने की सोच रहे हैं और आपके पास आईफोन एक्स आईफोन एक्स एक्स है तो आपके लिए यह फोन अपडेट करने के लिए नहीं है अगर आप अपने पुराने मोबाइल से आई फोन को अपडेट करना चाहते हैं और face आईडी वाले आईफोन पर आप swift करने की सोच रहे हैं तो आप इसे खरीद सकते हैं

Apple iPhone 11 review in hindi  आर्टिकल आपको कैसा लगा 

दोस्तों हमने हमारे आर्टिकल Apple iPhone 11 review in hindi  में आपको iphone11 के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है और लगता है कि आपको इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आईफोन के बारे में अच्छे से समझ आया है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल  कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articleiphone 12 pro review in hindi | iphone 12 price in india
Next articleiphone 11 pro review in hindi | iphone 11 pro price in india
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here