Facebook se paise kaise kamaye 2024 | how earn money with facebook in hindi

62

Facebook se paise kaise kamaye 2024 > क्या दोस्तों आप फेसबुक के द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं अभी के समय में हर एंड्रॉयड यूजर फेसबुक का इस्तेमाल करता है और वह काफी समय अपना फेसबुक पर बीतता है अगर एवरेज निकले तो इंडिया में प्रति व्यक्ति 1 घंटा फेसबुक पर बिताता है जो कि काफी ज्यादा है अगर आप फेसबुक के द्वारा पैसा कमाना चाहे तो आपके लिए कैसा रहेगा क्योंकि बहुत सारे लोग फेसबुक पर अपना टाइम बर्बाद करते रहते हैं और दूसरों की फोटो पर लाइक और कमेंट करते रहते हैं

इससे अच्छा आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं वाह भी घर बैठे इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है

फेसबुक पैसा कमाने का काफी अच्छा माध्यम हो सकता है क्योंकि भारत में फेसबुक के यूजर्स 20 करोड़ से ज्यादा है इसीलिए आपको एक भारी-भरकम पापुलेशन मिल जाती है जहां से आप काफी आसानी से पैसे कमा सकते हैं

Facebook se paise kaise kamaye 2024

Facebook क्या है ?

अभी के समय में लगभग सभी लोग जानते हैं कि फेसबुक क्या है अगर नहीं जानते तो हम आपको बता देते हैं कि फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल करके हम अपने दोस्त रिश्तेदार से ऑनलाइन जुड़ सकते हैं और एक दूसरे लोगों के फ्री टाइम में फोटो बगैरा को लाइक और कमेंट कर सकते हैं जैसे कि बहुत सारे लोग फेसबुक पर अपना फोटो शेयर करते रहते हैं और वह बताते रहते हैं कि वह अभी कहां है क्या कर रहे हैं जिससे कि पता चलता रहता है कि कौन कहां घूमने गया है

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए > Facebook se paise kaise kamaye 2024

आज हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन step के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आप इन तरीकों का इस्तेमाल करते हैं तो फेसबुक से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं और यह  स्टेप कुछ इस प्रकार हैं

कैसे Facebook Page से पैसे कमाए

Step-1: सबसे पहले Niche ढूंढे

सबसे पहले आपको आपके अंदर का इंटरेस्ट देखना है कि आपको किस चीज में ज्यादा इंटरेस्ट है और उससे संबंधित टॉपिक सर्च करना है और यह सब करना आपके लिए काफी आसान है क्योंकि आज के समय में हर इंसान को किसी ना किसी टॉपिक के बारे में काफी ज्यादा इंटरेस्ट होता है

Step-2: अपने Facebook Page में content publish करो

अब आपको आपके फेसबुक पेज पर कांटेक्ट पब्लिश करना है वैसे तो फेसबुक और organic rech काफी कम देती है लेकिन अगर आप रेगुलर पोस्ट करते हैं तो आपको आपके ऊपर विजिटर का विश्वास हो जाएगा और वाह आपके पेज में जरूर आएंगे आप अपने पेज में हर दिन कुछ ना कुछ पोस्ट जरूर करें आप रोज नहीं कर सकते तो एक शेड्यूल बना कर पोस्ट करें

Step-3: दूसरों के साथ Relationship बनायें

अगर मार्केटिंग की बात की जाए तो इसमें रिलेशन बिल्ड करना काफी जरूरी होता है क्योंकि अगर आपका एक पेज पॉपुलर है तो आप बहुत अच्छे से दूसरे का एडवर्टाइजमेंट कर के पेज से पैसे कमा सकते हैं और इसके साथ आप रिलेशनशिप भी बनाए क्योंकि रिलेशनशिप का इस्तेमाल आप भविष्य में सकते हैं रिलेशनशिप को अगर दूसरी भाषा में बोला जाए तो इसे स्पॉन्सर पोस्ट भी कहते हैं

आप Products को बेचकर कैसे पैसे कमाए

आप फेसबुक पर product बेचकर भी काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं और इसे affilate मार्केटिंग बोलते हैं क्योंकि कई सारी कंपनियां है जो product sell करबाने के लिए 2 से 10 परसेंट की कमीशन देते हैं अगर आपके पास एक अच्छा यूजर बेस है तो आप किसी भी प्रोडक्ट का लिंक फेसबुक पेज पर शेयर करके भी काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं

Facebook Apps से पैसे कमाए

अगर आप एक dovelaper  हैं तो आप बड़ी आसानी से फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं फेसबुक के साथ मिलकर आप ऐप बना सकते हैं और एप डेवलपर के लिए उसमें बैनर ऐड लगाने का ऑप्शन आता है जिसमें यह कंपनी ऐड डाल कर पैसे देती है

Facebook Group से पैसे कमाए

फेसबुक ग्रुप से पैसा कमाने के लिए आपको यह फेसबुक ग्रुप बनाना जरूरी है और उसमें कम से कम 10000 मेंबर तो होना ही चाहिए अगर यह मेंबर एक्टिव नहीं है तो यह ग्रुप  कोई काम का नहीं होगा क्योंकि इस ग्रुप को इंगेज नहीं मिलेगी इसके लिए आपको इसमें रेगुलर बेस पर पोस्ट डालना बहुत जरूरी है अगर आपके पास एक अच्छा फेसबुक ग्रुप है तो आप इसमें कई प्रकार से इनकम कर सकते हैं स्पॉन्सर कांटेक्ट को पब्लिश कर कर  एपलेट प्रोग्राम के द्वारा

facebook instant article se paise 

आप फेसबुक instant article से भी काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं इसके लिए आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है अगर आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को फेसबुक इंसटेंट आर्टिकल के द्वारा मोनेटाइज भी कर सकते हैं जिससे जितना भी traffice आपके फेसबुक से आएगा वह फेसबुक instant आर्टिकल पर रीडायरेक्ट हो जाएगा और उससे आपको काफी अच्छी इनकम होगी और यह rpm पर काम करता है

फेसबुक instant आर्टिकल बिल्कुल गूगल ऐडसेंस की तरह इनकम देता है लेकिन इसका ट्राफिक फेसबुक से आएगा तभी यह इनकम देगा बाकी की इनकम गूगल के द्वारा आने वाले ट्राफिक से किसी भी प्रकार की कोई इनकम नहीं मिलती

facebook aduiance network se

अगर आपके पास फेसबुक पेज है और आप एक वीडियो क्रिएटर हैं तो भी आप फेसबुक से काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं क्योंकि फेसबुक पेज पर अब monetize का सिस्टम उपलब्ध है पहले यह केवल यूट्यूब पर होता था लेकिन अब यह फेसबुक पर भी उपलब्ध है और फेसबुक पर monetize करने के लिए आपका कांटेक्ट ओरिजिनल होना चाहिए

और आपके पेज पर 10000 लाइक या फॉलोअर्स होने चाहिए और आपकी प्रत्येक वीडियो 1 मिनट से ज्यादा 40,000 बार देखी गई हो अगर आप यह सब कर लेते हैं तो आप फेसबुक पेज के मोनेटाइजेशन के लिए एलेजवळ हो जाते हैं और यहां से भी आप काफी अच्छी इनकम कर सकते

final word Facebook se paise kaise kamaye 2024

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि आप किस प्रकार फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो वह अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल Facebook se paise kaise kamaye 2024 कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articleInstagram Par Followers Kaise Badhaye 2024 | how to increase followers on instagram
Next articleblog kya hai | blog se paise kaise kamaye 2024
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here