Navi App se paise kaise kamaye | Navi App kya hai | Navi App लोन से पैसे कैसे कमाये

53

Navi App se paise kaise kamaye > दोस्तों आज के समय में पैसा कमाना किसे पसंद नहीं है और आज के समय में बेरोजगारी में व्यक्ति घर बैठे पैसे कमाने के बारे में सोचता रहता है लेकिन बहुत ही कम लोग हैं जो पैसा कमा पाते हैं अगर आप इस पोस्ट में आखिर तक बने रहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि Navi App से आप किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं अगर आप एक स्टूडेंट है और आपको पॉकेट खर्च के लिए पैसे की आवश्यकता पड़ती है तो आप इससे घर बैठे काफी आसानी से कमा सकते हैं

Navi App Se Paise kaise Kamaye

Navi App से पैसा कमाने से पहले आपको Navi App के बारे में जानना जरूरी है क्योंकि अगर आपको यही पता नहीं है की Navi App क्या है तो आप उससे पैसे कैसे कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि Navi App क्या है और किस प्रकार काम करता है

Bajaj Finance Kya Hai

Navi एप्प क्या हैं?

Navi App की बात की जाए तो Navi App एक लोन देने  वाला ऐप है जो अपने ग्राहकों को लोन देने की सुविधा उपलब्ध कराता है Navi App की मदद से आप घर बैठे भी लोन ले सकते हैं और नवी ऐप से आप म्युचुअल फंड में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं Navi App ने अपनी यूपीआई सर्विस भी चालू कर दी है यानी कि आप Navi App को फोन पे या गूगल पे की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं Navi App की सबसे खास बात यह है कि आप इससे इंस्टेंट लोन ले सकते हैं और आप अपनी जरूरत के हिसाब से उस लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं

App Name Navi
Owned By Navi Technologies Ltd
Installation 50M
Founded By Sachin Bansal & Ankit Agarwal
Rating 4.4/5 Stars
Download Link Navi App Download

 

Navi App Refer and earn

Navi App से आप रेफर करके भी काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं आप Navi App में अनलिमिटेड refer कर सकते हैं इसमें रेफर करने की कोई लिमिट नहीं है Navi App में आप अपने दोस्त किसी रिश्तेदार को ज्वाइन करवाते हैं अपने रेफर लिंक से तो ₹100 आपको हर रेफर के मिलते हैं और इन ₹100 को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं यह काफी अच्छी एप्लीकेशन है अगर आप रेफर एंड earn प्रोग्राम ढूंढ रहे हैं तो काफी अच्छा है

Refer & Earn से पैसे कमाने के लिए निचे बताये गए Steps को ध्यान से फॉलो कीजिये।

जब आप किसी व्यक्ति को अपना लिंक भेजते हैं और वह उस लिंक से ऐप को डाउनलोड करता है और उसमें मोबाइल नंबर के माध्यम से साइन अप करता है और अपनी केवाईसी कंपलीट करता है केवाईसी कंपलीट करने के लिए उसके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना जरूरी है इसके बाद वाह डिजिटल गोल्ड ऑप्शन को सेलेक्ट करता है और यह सब करने के बाद आपको आपके₹100 मिल जाएंगे इस प्रकार आप काफी आसानी से घर बैठे किसी को भी Navi App में ज्वाइन करवा कर इनकम कर सकते हैं

Navi Matual Fund investment 

दोस्तों Navi App के माध्यम से अगर आप म्युचुअल फंड में पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो आपको थोड़ी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए यह आपको तुरंत रिटर्न नहीं देता क्योंकि म्युचुअल फंड काफी स्लो आपके पैसे को ग्रो करता है और आप Navi App

की मदद से म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं लेकिन Navi App म्यूचुअल फंड आपको साल के 15 से 30 परसेंट तक का रिटर्न देता है जो की काफी अच्छा है अगर आप इसमें ₹100000 इन्वेस्ट करते हैं तो अगर आपका पैसा 15 परसेंट की दर से भी ग्रो होता है तो 1 साल में आपके पैसे 15000 हो जाएंगे

Digital Gold में Investment करके पैसे कमाए

Navi App की मदद से आप डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट करके भी काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं क्योंकि सोना एक ऐसी चीज है जो साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है अगर आपने सन 2010 में 10 ग्राम सोना खरीद होता है जिसकी वैल्यू 18530 थी ओर आज 2024 में उसकी वैल्यू 4 गुना का 80000 के करीब पहुंच गई है

अगर आप Navi App के माध्यम से गोल्ड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको डिजिटल गोल्ड को ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और वाह जाकर आप अपने हिसाब से सोने में इन्वेस्ट कर सकते हैं

Navi App से लोन कैसे ले

Navi App से लोन लेने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना जरूरी है

  • लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर ओपन कर लेना है और वहां पर Navi App को सर्च कर लेना है इसके बाद आप नबी ऐप डाउनलोड कर लें और नवी ऐप डाउनलोड करने के बाद टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करके आप परमिशन दे सकते हैं
  • इसके बाद आपको आपका मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है और मोबाइल नंबर पर गेट  ओटीपी का ऑप्शन आता है ओटीपी पर क्लिक करें और ओटीपी पर क्लिक करने पर आपको ओटीपी भरकर वेरीफाई करना होता है
  • जब आप यह सब कर लेते हैं तो आपका अकाउंट Navi App अकाउंट  जाता है जिसके बाद आपको होम पेज पर पर्सनल लोन या होम लोन का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर जाकर आपको जो भी लोन चाहिए आप उसपर क्लिक कर सकते हैं इसके बाद वह आपसे पर्सनल डिटेल मांगेगा जैसे पैन कार्ड बैंक स्टेटमेंट मोबाइल नंबरआदि
  • हाल में पूछी गई डिटेल भरकर आप इसको सबमिट कर सकते हैं और एप्लीकेशन का सबमिट होने के बाद इसमें दो से तीन मिनट का समय लगता है अगर आप लोन के लिए पास है तो आगे की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं अगर आपका लोन यहां से रिजेक्ट हो जाता है तो आप 90 दिन के बाद फिर से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Navi App se paise kaise kamaye final word

दोस्त हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको Navi App के बारे में बताया है की Navi App se paise kaise kamaye और Navi App से लोन कैसे लें Navi App क्या है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लेकर गया आर्टिकल कैसा लगा

Previous articleBajaj Finance Kya Hai | बजाज फाइनेंस से लोन कैसे ले
Next articlemoney view se loan kaise le सारी जानकारी हिंदी मे
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here