KL Rahul wikipedia biography ipl team salary hindi mai

244

KL Rahul wikipedia biography ipl team salary hindi mai

KL Rahul wikipedia biography ipl team salary hindi mai > केएल राहुल भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज है और वाह तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते हैं और वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हैं उनका जन्म 18 अप्रैल 1992 को बेंगलुरु कर्नाटक में हुआ है।

KL Rahul  Personal Information

Name KL Rahul
Born April 18, 1992
Mangaluru, Karnataka
Age 28 years 331 days
Teams India, Karnataka, East Zone, South Zone, Royal Challengers Bangalore, India A, Sunrisers Hyderabad, Indians, Hubli Tigers, Indian Board Presidents XI, Bellary Tuskers, Punjab Kings, Asia XI
Nickname Rahul
Bat Style Right Handed Bat

KL Rahul birthplace and family

केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को मैं कर्नाटक के मेंगलेरू में हुआ है केएल राहुल के पिता का नाम केएन लोकेश है जबकि उनकी मां का नाम राजेश्वरी है केएल राहुल का पूरा नाम कुमार लोकेश राहुल है केएल राहुल की बहन का नाम भावना है

KL Rahul age

केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को हुआ था और केएल राहुल की अभी उम्र 29 वर्ष है

KL Rahul height and weight

केएल राहुल की हाइट है और 180 सेंटी मीटर है  में उनकी हाइट 1.80 मीटर है और फ़ीट में उनकी हाइट 5 फीट 11 इंच है जबकि केएल राहुल का वजन 75 किलोग्राम है

KL Rahul girlfriend name

केएल राहुल की गर्लफ्रेंड का नाम आतिया शेट्टी है और वह एक्ट्रेस है केएल राहुल उन्हें काफी लंबे समय से डेट भी कर रहे

KL Rahul ipl team

केएल राहुल को सन 2013 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने खरीदा था और 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेले और 2015 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटर्न कर लिया और 2016 और 2017 में वाह बेंगलुरु के लिए आईपीएल खेले हैं लेकिन 2018 से अब तक वाह लगतार  किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल खेल रहे हैं और वाह किंग्स इलेवन पंजाब के अब कैप्टन भी है

KL Rahul ipl salary

केएल राहुल को बैंगलोर ने 2013 में 1000000 रुपए में खरीदा था और उन्हें 2014 में ₹10000000 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया और 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिटर्न कर लिया और 2016 और 2017 में वह बेंगलुरु के लिए खेले हैं और उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ₹10000000 में खरीदा था लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें ₹111000000 में 2018 में खरीदा है और वह अब तक किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 11 करोड़ 1000000 रुपए में आईपीएल खेलते हैं उनकी आईपीएल सैलरी रैंक 30 है

KL Rahul Year Team Salary

  • 2021 Kings XI Punjab ₹ 110,000,000
  • 2020 Kings XI Punjab ₹ 110,000,000
  • 2019 (Retain) Kings XI Punjab ₹ 110,000,000
  • 2018 Kings XI Punjab ₹ 110,000,000
  • 2017 (Injured) Royal Challengers Bangalore ₹ 10,000,000
  • 2016 (Transfer) Royal Challengers Bangalore ₹ 10,000,000
  • 2015 Sunrisers Hyderabad ₹ 10,000,000
  • 2014 Sunrisers Hyderabad ₹ 10,000,000
  • 2013 Royal Challengers Bangalore ₹ 1,000,000
  • Total ₹ 481,000,000

KL Rahul ipl total income

अगर केएल राहुल की आईपीएल इनकम की बात करें तो ऐसे तो इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता लेकिन उन्हें प्रतिवर्ष टीम की तरफ से मिलने वाली सैलरी  के एल राहुल को 48 करोड़ 1000000 रुपए की इनकम आईपीएल से हो चुकी है और इसके अलावा उन्हें मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द सीरीज और अलग से इनकम होती है यह इनकम केवल उनकी टीम ओनर की तरफ से मिलने वाली इनकम है और केएल राहुल को प्रतिवर्ष ₹110000000 किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से दिए जाते हैं

KL Rahul networh

केएल राहुल की नेटवर्थ  2021 के हिसाब से 7 मिलियन है अगर उन्हें इंडियन रुपीस में कन्वर्ट किया जाए तो वह ₹500000000 के आसपास होते हैं और केएल राहुल की मंथली इनकम 1 करोड़ के आसपास है और केएल राहुल आईपीएल से काफी अच्छी अर्निंग करते हैं और उन्हें अब तक आईपीएल से ₹480000000 की इनकम हो चुकी है

KL Rahul favorite players

केएल राहुल के फेवरेट प्लेयर राहुल द्रविड़ एबी डिविलियर्स और विराट कोहली है जबकि उनके बॉलर में डेल स्टेन और मिचेल स्टार्क है के एल राहुल का फेवरेट क्रिकेट ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु है और दूसरा ग्राउंड उन्हें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया में भी काफी पसंद आता है केएल राहुल के फेवरेट एक्टर रणबीर कपूर है और उनकी फेवरेट एक्टर ऐश्वर्या राय श्रद्धा कपूर आलिया भट्ट करीना कपूर है

KL Rahul twitter follwers

केएल राहुल के ट्विटर पर 5 पॉइंट 3 मिलीयन फॉलोअर्स हैं और वाह टि्वटर पर 67 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने ट्विटर ज्वाइन मई 2013 में किया था और उन्होंने अभी तक 1142 ट्वीट अपने टि्वटर हैंडल से किए हैं उनका ट्विटर अकाउंट ट्विटर की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप इन्हे ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं

KL Rahul instagram follwers

केएल राहुल के इंस्टाग्राम पर 9 पॉइंट 3 मिलीयन फॉलोअर्स हैं और वाह इंस्टाग्राम पर 310 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 701 पोस्ट शेयर की है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें स्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं वाह इंस्टाग्राम पर हमेशा लेटेस्ट फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं

KL Rahul match fees

केएल राहुल के बीसीसीआई की तरफ से ₹30000000 उन्हें प्रति वर्ष पे किए जाते हैं इसके अलावा उन्हें एक टेस्ट मैच की फीस 15 लाख मिलती है और ओडीआईपी फीस ₹600000 मिलती है और T20 में ₹300000 पर मैच की मिलती है जबकि उन्हें आईपीएल में 11.10  करोड़ रुपए की सैलरी प्रतिवर्ष किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से दी जाती है

KL Rahul t20 odi test ipl debut

केएल राहुल ने अपना टेस्ट डेब्यू 26 दिसंबर 2014 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था जबकि उन्होंने अपना ओडीआई डेब्यू 11 जून 2016 को ज़िम्बाब्बे के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना T20 डेब्यू 18 जून 2016 को जिंबाब्वे के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू 11 अप्रैल 2013 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किया था और यह मैच उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला था

KL Rahul t20 odi test ipl career

KL Rahul test debut 

केएल राहुल ने अपना टेस्ट डेब्यू 26 दिसंबर 2014 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था और इस मैच में केएल राहुल ने 8 बॉल में 3 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में केएल राहुल ने 1 रन बनाया था और यह मैच ड्रा पर खत्म हुआ था

KL Rahul test career and  runs 

केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर में 36 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 60 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वाह 2 बार नाबाद आए हैं और उन्होंने टेस्ट में 2006 रन बनाए हैं उनका टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर 199 रहा है और उनका टेस्ट में एवरेज 34 का रहा है और टेस्ट में उनका स्ट्राइक रेट 56 का रहा है उन्होंने टेस्ट में 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं और उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 237 चौके और 14 शानदार छक्के भी लगाए हैं

KL Rahul odi debut 

केएल राहुल ने अपना ओडीआई डेब्यू 11 जून 2016 को जिंबाब्वे के खिलाफ किया था और इस मैच में केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया था और उन्होंने 115 गेंद में 100 रन बनाए थे जिसमें 7 चौके और एक शानदार छक्का भी लगाया था यह मैच टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत लिया था

KL Rahul odi career and  runs 

केएल राहुल ने 35 ओडीआई मैच खेले हैं जिनकी 34 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वह 5 वार नावाद आए हैं उन्होंने 1332 ओडीआई में रन बनाए हैं उनका बेस्ट स्कोर 110  रहा है और वही odi में उनका एवरेज 40 का रहा और स्ट्राइक रेट उनका 87 का रहा है उन्होंने ओडीआई में चार शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं उन्होंने अपने ओडीआई करियर में 103 चौके और 30 छक्के भी लगाए हैं

KL Rahul T20 debut 

केएल राहुल ने अपना T20 डेब्यू 18 जून 2016 को जिंबाब्वे के खिलाफ किया था और इस मैच में केएल राहुल ने कोई भी रन नहीं बनाया था और वाह 0 रन पर आउट हो गए थे और यह मैच जिंबाब्वे ने 2 रन से जीत लिया था

KL Rahul T20 career and  runs 

केएल राहुल ने अपने T20 करियर में 40 T20 मैच खेले हैं जिनकी 33 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और बात 6 बार नाबाद आए हैं उन्होंने T20 में 1543 रन बनाए जबकि उनका बेस्ट 110 रहा है और उनका एवरेज  T20 में 41 रहा है और स्ट्राइक रेट 145 का रहा है उन्होंने T20 में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं उनका T20 करियर में 136 चौके और 63 छक्के भी लगाए हैं

KL Rahul T20 debut 

केएल राहुल ने अपना आईपीएल डेब्यू 11 अप्रैल 2013 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किया था और यह मैच उन्होंने बेंगलुरु के लिए खेला था इस मैच में केएल राहुल को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था और यह मैच बेंगलुरु ने आठ विकेट से जीत लिया था

KL Rahul ipl career and  runs 

केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर में 81 आईपीएल मैच खेले हैं जिनकी 72 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वह 13 वार नाबाद आए हैं उन्होंने आईपीएल में 2647 रन बनाए हैं और उनका आईपीएल में सर्वाधिक प्रदर्शन 132 रहा है और उनका एवरेज आईपीएल में 44 का रहा है उनका आईपीएल में स्ट्राइक रेट 135 का रहा है उन्होंने आईपीएल में 2 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 234 चौके और 104 शानदार छक्के भी लगाए हैं

KL Rahul career stats 

KL Rahul Batting Statistics

Test ODI T20I IPL
Mat 36 35 46 81
Inn 60 34 43 72
Runs 2006 1332 1543 2647
Avg 34.59 45.93 41.7 44.86
SR 56.46 87.92 143.67 135.81
HS 199 112 110 132
NO 2 5 6 13
100s 5 4 2 2
50s 11 8 12 21
4s 237 103 136 234
6s 14 30 63 104

KL Rahul Bowling Statistics

Test ODI T20I IPL
Mat 36 35 46 81
Inn
Balls
Runs
Wkt
BBI
BBM
Eco
Avg
5W
10W

 

final word KL Rahul wikipedia biography ipl team salary hindi mai

 दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल KL Rahul wikipedia biography ipl team salary hindi mai में आपको केएल राहुल के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

 

Previous articleyusuf pathan biography in hindi / यूसुफ पठान जीवन परिचय 
Next articleIshan Kishan biography wikipedia ipl team salary hindi mai
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here