ishant sharma biography in hindi wiki wikipedia  / इशांत शर्मा बायोग्राफी  हिंदी में 

180

ishant sharma biography wiki wikipedia  / इशांत शर्मा बायोग्राफी  हिंदी में 

ishant sharma biography in hindi wiki wikipedia > इशांत शर्मा भारतीय टीम के दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज हैं और उन्होंने हाल ही में 100 टेस्ट मैच अपने पूरे किए हैं और वह भारत की तरफ से ऐसा करने वाले 10 बे  बल्लेबाज बन गए हैं उनका जन्म 2 अक्टूबर 1988 को दिल्ली में हुआ था और इशांत शर्मा की हाइट काफी ज्यादा है जिसके कारण उन्हें लंबू कहकर भी बुलाते हैं इशांत शर्मा ने अपना डेब्यू 19 साल की उम्र में भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के खिलाफ किया था

ishant sharma Personal Information

  • Born Sep 02, 1988 (32 years)
  • Birth Place Delhi
  • Height 6 ft 5 in (195 cm)
  • Role Bowler
  • Batting Style Right Handed Bat
  • Bowling Style Right-arm fast-medium

ishant sharma birthplace and family

इशांत शर्मा का जन्म 2 सितंबर 1988 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था और इशांत शर्मा के पिता का नाम विजय शर्मा है जबकि उनकी मां का नाम गिरीश शर्मा है और इशांत शर्मा की बहन का नाम ईवा है जबकि इनके भाई नहीं है और उनके कोच का नाम सरवन कुमार है

ishant sharma height and weight

इशांत शर्मा भारत के सबसे ज्यादा लंबे क्रिकेटर में आते हैं और इशांत शर्मा की हाइट 191 सेंटीमीटर है और मीटर में उनकी आईडी 1.91 मीटर है और feet में उनकी हाइट 6.3 फीट है और उनका वजन 84 किलोग्राम है

ishant sharma age

इशांत शर्मा का जन्म 2 सितंबर 1988 को हुआ था और इशांत शर्मा की अभी के हिसाब से उम्र 33 साल है और वह इंडिया के लिए लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं

ishant sharma education

इशांत शर्मा ने मात्र दसवीं क्लास तक पढ़ाई की है और इशांत ने अपनी स्कूली शिक्षा गंगा इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली से प्राप्त की है इसके बाद उन्होंने क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान दिया और उन्हें क्रिकेट का बहुत ज्यादा शौक था इसीलिए आज वे  टीम इंडिया के लिए खेलते हैं

ishant sharma wife name

इशांत शर्मा की वाइफ का नाम प्रतिमा सिंह है और वाह एक बास्केटबॉल प्लेयर हैं इशांत ने उनसे शादी 9 दिसंबर सन 2016 को की थी और वह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत हैं और दोनों की लव मैरिज है

Ishant Sharma net worth

इशांत शर्मा की नेटवर्थ 2021 के हिसाब से एक सो ₹120 करोड़ है और उनकी ज्यादातर इनकम क्रिकेट से ही होती है इसके अलावा उनके ज्यादा कोई बिजनेस नहीं है

Ishant Sharma instagram followers

इशांत शर्मा के इंस्टाग्राम पर 13 लाख फॉलोअर्स हैं और वाह इंस्टाग्राम पर 69 लोगों को फॉलो करते हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अभी तक 423 पोस्ट शेयर की हैं उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है और इशांत शर्मा इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं

Ishant Sharma twitter followers

इशांत शर्मा के ट्विटर पर 2400000 फॉलोअर हैं और वह ट्विटर पर 58 लोगों को फॉलो करते हैं इशांत शर्मा ने अभी तक ट्विटर पर 989 ट्वीट किए हैं और उन्होंने ट्विटर जॉइन दिसंबर 2009 में किया था इशांत के अकाउंट को ट्विटर की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं और ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव भी देते हैं

Ishant Sharma test debut 

इशांत शर्मा ने टेस्ट डेब्यू बांग्लादेश के खिलाफ 25 मई सन  2007 को किया था और इस मैच की पहली पारी में इशांत ने 7 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था जबकि इशांत को इस टेस्ट की दूसरी पारी में 6 ओवर में 30 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था और यह मैच टीम इंडिया ने 240 रन से जीत लिया था

Ishant Sharma test run wicket and career 

इशांत शर्मा ने अभी तक 100 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 134 इनिंग में उन्होंने 746 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर टेस्ट में 57 का रहा है और उन्होंने टेस्ट में अभी तक 1 अर्धशतक लगाया है वहीं उनकी बॉलिंग की बात की जाए तो 100 टेस्ट मैच की 180 इनिंग में बोलिंग की है जिसमें उन्होंने 303 विकेट लिए हैं उनका बेस्ट 74 रन देकर सात विकेट है और इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 11 बार 5 विकेट ले चुके हैं जबकि दोनों पारियों में मिलाकर इशांत शर्मा एक बार 10 विकेट भी ले चुके हैं

Ishant Sharma 100 test match 

इशांत शर्मा टेस्ट में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के दसवें खिलाड़ी बन गए हैं और इशांत शर्मा भारत के लिए लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं इंसान शर्मा से पहले नौ और खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने इंडिया के लिए 100 टेस्ट पूरे किए हैं और इशांत  शर्मा के लिए काफी गर्व की बात है उन्होंने अपना 100वां टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ गुजरात के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला था और इस मैच में भी उन्होंने शानदार बॉलिंग की थी और यह मैच इंडिया ने डेढ़ दिन में ही समाप्त कर दिया और इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब 2 दिन से पहले ही कोई टेस्ट मैच खत्म हो गया हो

Ishant Sharma odi debut 

इशांत शर्मा ने ओडीआई डेब्यू 19 जून 2007 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था और इस मैच में ईशांत शर्मा ने शानदार बॉलिंग की थी और उन्होंने 7 ओवर में 38 रन दिए थे और उन्हें कोई भी विकेट हाथ नहीं लगा था और यह मैच टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया था

Ishant Sharma odi run wicket and career 

इशांत शर्मा ने 80 ओडीआई मैच खेले हैं जिनकी 28 इनिंग में उन्होंने 72 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर ओडीआई में 13 का है वहीं उनकी बोलिंग की बात की जाए तो इशांत शर्मा ने 80 ओडीआई मैच कि 78 इनिंग में बॉलिंग की है और उन्होंने 115 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 34 रन देकर चार विकेट है

Ishant Sharma T20 debut 

इशांत शर्मा ने अपना T20 डेब्यू 1 फरवरी सन 2008 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था और इस मैच में ईशांत शर्मा ने मात्र 1 ओवर्स किया था जिसमें उन्होंने 8 रन दिए थे और उन्हें कोई भी विकेट हाथ नहीं लगा था वह यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत लिया था

Ishant Sharma t20  run wicket and career 

इशांत शर्मा ने T20 में 14 मैच खेले हैं जिनकी 3 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और उन्होंने 8 रन बनाए हैं उनका T20 में सर्वाधिक स्कोर 5 और इशांत शर्मा ने टी-20 के 14 मैच की 14 इनिंग में बालिग की है जिसमें उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 34 रन देकर दो विकेट है

Ishant Sharma ipl debut 

इशांत शर्मा ने अपना आईपीएल डेब्यू 18 अप्रैल सन 2008 को बेंगलुरु के खिलाफ किया था और इस मैच में इशांत शर्मा कोलकाता के लिए खेले थे और उन्होंने 3 ओवर में 7 रन दिया था और 1 विकेट अपने नाम किए थे और यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने 140 रन से जीत लिया था

Ishant Sharma ipl run wicket and career 

इशांत शर्मा ने 90 आईपीएल मैच खेले हैं जिनकी 25 मिनट में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और उन्होंने 55 रन अभी तक आईपीएल में बनाये है उनका सर्वाधिक स्कोर 10 रहा है और इशांत शर्मा की बोलिंग की बात की जाए तो आईपीएल में उन्होंने 90 मैच की 90 इनिंग में 71 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 12 रन देकर पांच विकेट है और इशांत शर्मा की आईपीएल में इकोनमी  8.12 की है और उन्होंने एक बार पांच विकेट भी लिए हैं

Ishant Sharma ipl team 

इशांत शर्मा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर डेक्कन चार्जर्स सनराइजर्स हैदराबाद राइजिंग पुणे और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं और अब वह आपको दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2021 में खेलते हुए नजर आएंगे

Ishant Sharma career stats 

Batting Career Summary stats 
M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
Test 100 134 45 746 57 8.38 2472 30.18 0 0 1 84 1
ODI 80 28 13 72 13 4.8 203 35.47 0 0 0 6 0
T20I 14 3 2 8 5 8.0 9 88.89 0 0 0 1 0
IPL 90 25 19 55 10 9.17 61 90.16 0 0 0 4 2
Bowling Career Summary stats 
M Inn B Runs Wkts BBI BBM Econ Avg SR 5W 10W
Test 100 180 18450 9757 303 7/74 10/108 3.17 32.2 60.89 11 1
ODI 80 78 3733 3562 115 4/34 4/34 5.73 30.97 32.46 0 0
T20I 14 14 278 400 8 2/34 2/34 8.63 50.0 34.75 0 0
IPL 90 90 1925 2604 71 5/12 5/12 8.12 36.68 27.11 1 0

 

final word ishant sharma biography in hindi wiki wikipedia

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल ishant sharma biography in hindi wiki wikipedia में आपको बताया है कि इशांत शर्मा के बारे में अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Previous articlejoe root biography in hindi / जो रूट जीवन परिचय 
Next articlenarendra modi Motera Stadium in hindi / / नरेंद्र मोदी क्रिकेट stadium मोटेरा
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here