Samsung Galaxy M35 5G Review in Hindi, Features, Price

33

Samsung Galaxy M35 5G Review in Hindi > दोस्तों सैमसंग में अभी हाल ही में एक नया मोबाइल लांच किया है जो सैमसंग गैलेक्सी सीरीज का m35 है सैमसंग इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी सीरीज में m34 तक मोबाइल लांच कर चुका है और सैमसंग की सबसे ज्यादा सफल सीरीज रही है गैलेक्सी सीरीज इस सीरीज में जितने भी मोबाइल आए हैं वह काफी ज्यादा सक्सेसफुल रहे हैं अभी हाल ही में सैमसंग ने गैलेक्सी सीरीज के सफलता के बाद सैमसंग गैलेक्सी

m35 5G लांच किया है यह मोबाइल आपको 5G मिलता है और इस मोबाइल में आपको काफी अच्छा बैटरी बैकअप और ram स्टोरेज वगैरा भी काफी अच्छी देखने को मिलती है इस मोबाइल का बजट 20 हज़ार है यानी कि आपको बजट में ही आता है अगर आप एक मोबाइल लेने की सोच रहे हैं और आप एक ऐसा मोबाइल लेना चाहते हैं जो लंबे समय तक चले और जिसमें ram स्टोरेज कैमरा वगैरह ठीक-ठाक हो और वह मोबाइल 5G हो और आपके बजट में आता हो तो आप इस मोबाइल को ले सकते हैं

Samsung Galaxy M35 5G Design

अगर सैमसंग m35 के लुक की बात की जाए तो सैमसंग का m35 आधुनिक स्टाइलिश लुक के साथ बनाया गया है यह मोबाइल काफी पतला है और यह काफी ज्यादा हल्का है इसे पकड़ने में भी आपको काफी ज्यादा आरामदायक महसूस होगा वही इसके बिल्ड क्वालिटी की बात किया जाए तो इसमें बैक पैनल में ग्लौसी फिनिश है जो इसे प्रीमियम लुक देता है या देखने में काफी ज्यादा आकर्षण है इसमें स्लीम डिजाइन दी गई है लेकिन इसके बावजूद फोन आपको काफी ज्यादा

मजबूत देखने को मिलता है और यह फोन काफी ज्यादा टिकाऊ भी होने वाला है इसमें m35 में आपको 2 से 3 प्रकार के कलर देखने को मिलते हैं जिन्हें आप अपनी पसंद अनुसार खरीद सकते हैं इसके साथ-साथ आपको इसकी स्कीन  में एक सेंसर वाला फिंगरप्रिंट भी देखने को मिलता है जो इसके लुक को और अच्छा दिखता है इसके अलावा इसमें आप साइड में बटन देख सकते हैं इसमें पावर बटन और वॉल्यूम बटन को फोन के दाहिने किनारे पर लगाया गया है इनका उपयोग करना काफी आसान है इसके नीचे आपको सी टाइप का चार्ज भी देखने को मिलता है जो की 33 वाट का होता है

Samsung Galaxy M35 5G Performance

सैमसंग गैलेक्सी m35 5G का अनुभव आपको काफी तगड़ा होने वाला है क्योंकि इस फोन में आपको 1280 चिपसेट गैलेक्सी m35 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है ram  और स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें आपको 6GB रैम और 8GB रैम दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं इसके स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें आपको 128GB स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिलते हैं आप अपने अनुसार इन स्टोरेज में मोबाइल को बाय कर सकते हैं

Samsung Galaxy M35 5G Review in Hindi

Feature Details
Display 6.5-inch Super AMOLED, Full HD+ resolution
Processor MediaTek Dimensity 700
RAM 6GB
Storage 128GB (expandable via microSD)
Rear Camera Triple: 64MP main, 12MP ultra-wide, 5MP macro
Front Camera 32MP
Battery 5000mAh with 25W fast charging
Software One UI 4.1 based on Android 12
Connectivity 5G, Dual SIM, Bluetooth, Wi-Fi, USB Type-C
Fingerprint Sensor Side-mounted
Additional Features 3.5mm headphone jack, stereo speakers
Build Material Plastic back and frame
Dimensions 164.2 x 76.1 x 8.4 mm
Weight Approx. 202 grams
Pros High-quality display, robust performance, excellent battery life, versatile camera setup, user-friendly software
Cons Plastic build, no official water or dust resistance rating

Samsung Galaxy M35 5G Camera Quality

Samsung Galaxy M35 के कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो इसमें आपको प्राइमरी कैमरा 24 मेगापिक्सल को देखने को मिलता है जिससे आप काफी अच्छी क्वालिटी के फोटो क्लिक कर सकते हैं वही इसके अल्ट्रा वाइड कैमरा की बात की जाए तो यह आपको 12 मेगापिक्सल का देखने को मिलता है जो 123 डिग्री फील्ड का व्यू कैप्चर कर सकता है वहीं

इसके माइक्रो कैमरा की बात की जाए तो यह आपको 5 मेगापिक्सल का देखने को मिलता है जो छोटी से छोटी वस्तु के फोटो भी काफी विस्तार से खींचने में आपकी मदद करता है वही इसके  सेंसर की बात की जाए तो यह आपको 5 mp का पिक्सल का मिलता है इस मोबाइल में आपको सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का देखने को मिलता है

जिसके द्वारा आप काफी अच्छी उच्च क्वालिटी की सेल्फी अपने मोबाइल में कैप्चर कर सकते हैं इस मोबाइल में आपको नाइट मॉड भी देखने को मिलता है इस नाइट मोड में आप कम रोशनी में भी काफी अच्छे फोटो खींच सकते हैं इसके अलावा इसमें आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं अगर आप हाई क्वालिटी की वीडियो चाहते हैं तो आप   काफी अच्छी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं

Samsung Galaxy M35 5G Power Backup

Samsung Galaxy M35 में अगर बैटरी क्षमता की बात की जाए तो इसमें आपको 6000 mh की बैटरी देखने को मिलती है इसके अलावा यह बैटरी आपको काफी लंबे समय तक पावर बैकअप प्रदान करती है अगर आप टूरिस्ट हैं और घूमने के शौकीन है तो आप इस मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसका बैटरी बैकअप काफी अच्छा है इसमें 25 watt

का आपको फास्ट चार्जिंग देखने को मिलता है जो आपकी बैटरी को काफी तेजी से चार्ज करता है फास्ट चार्जिंग का मतलब आपकी बैटरी १.5 से 2 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है इसके अलावा आपको इसमें पावर सेविंग मोड भी देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप अपनी बैटरी को बचा सकते हैं अगर आप बैटरी को ज्यादा से ज्यादा चलाना चाहते हैं तो आप बैटरी को पावर सेविंग मोड में रख सकते हैं

Samsung Galaxy M35 5G Price

अगर आप  Samsung Galaxy M35 लेने की सोच रहे हैं तो यह आपको 6GB रैम में 18999 रुपए का देखने को मिलता है जिसमें आपको 128 gb की स्टोरेज मिलती है वही अगर आप इसे 8GB रैम में लेना चाहते हैं जिसमें 256 जीबी स्टोरेज है तो वह आपको 21999 रुपए का देखते हैं को मिलता है अगर अभी के समय में आप इस मोबाइल को

खरीदने हैं तो आपको इस मोबाइल पर कुछ कैशबैक देखने को भी मिलता है क्योंकि यह मोबाइल हाल ही में लॉन्च हुआ है सैमसंग अमेजॉन फ्लिपकार्ट की तरफ से इस मोबाइल पर खास ऑफर चलाए जा रहे हैं आप इन ऑफर का लाभ लेकर इसे कम से कम कीमत में खरीद सकते हैं

Samsung Galaxy M35 5G Review in Hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको Samsung Galaxy M35 5G Review in Hindi के बारे में सारी जानकारी विस्तार से प्रदान की है यह मोबाइल कितने का आ रहा है इसमें ram प्रोसेसर स्टोरेज वगैरा कितनी है और आप इसे कहां से खरीद सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Previous articlePM Awas Yojana 2024 | PM Awas Yojana Online Apply
Next articleSamsung Galaxy Z Fold 6 Review in Hindi | Samsung Galaxy Z Fold 6 price in india
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here