nira app se loan kaise le | Nira loan apply online

24

nira app se loan kaise le > दोस्तों आज के समय में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि हमें जितना भी सैलरी मिलती है या हम कोई काम करते हैं उससे हमें जो भी इनकम होती है उस इनकम से हमारा पेट नहीं भर पाता और कभी-कभी हमें ऐसी जरूरत पड़ती है पैसों की हमें लोन लेना पड़ता है लेकिन हमें बैंक मुश्किल से ही लोन देती है ऐसे में हम किसी दोस्त या

रिश्तेदार से पैसे मांगते हैं तो ऐसे में दोस्त रिश्तेदारभी  हमारी मदद नहीं करते अगर आप भी ऐसी परेशानी में फंस गए हैं या आप पर किसी भी प्रकार की परेशानी आ गई है तो आप nira app एप्लीकेशन से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं nira app से आप घर बैठे मोबाइल फोन के माध्यम से लोन ले सकते हैं इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि आपको

इसमें ज्यादा पेपर work करने की जरूरत नहीं होती बस आपको कुछ ही डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करना होता है इसके बाद आपका लोन आपके अकाउंट में सीधा ट्रांसफर कर दिया जाता है अगर आप nira app एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि nira app से किस प्रकार लोन ले सकते हैं

nira app क्या है 

nira app एक एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप घर बैठे काफी आसानी से लोन ले सकते हैं यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है यह एप्लीकेशन भारत की गवर्नमेंट के सारे रूल को फॉलो करती है अगर आप nira app से लोन लेना चाहते हैं तो आप भी इस एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं

bajaj finserv se credit card kaise le

बस आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए और आपके ऊपर पहले से किसी भी कंपनी का लोन नहीं होना चाहिए और आपके पास कोई जॉब या बिजनेस होना चाहिए अगर आपके पास यह सब है तो आप nira app एप्लीकेशन से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं इस एप्लीकेशन ने लाखों लोगों को लोन दिया है और अभी भी आप इससे किसी भी प्रकार का लोन ले सकते हैं आप nira app एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

nira app से लोन लेने के लिए जरूरी dacument 

अगर आप nira app से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट होना जरूरी अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट है तो आप nira app से काफी आसानी से लोन ले पाएंगे

  1. सबसे पहले डॉक्यूमेंट आपके पास आईडी वेरीफिकेशन के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी है अगर आप niraएप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है और आज के समय में भारत के हर व्यक्ति के पास आधार कार्ड है अगर आपके पास आधार कार्ड मौजूद नहीं है तो आप किसी भी आधार सेंटर से जाकर आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  2. आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए और वाह सेविंग बैंक अकाउंट आपके ही नाम से होना चाहिए क्योंकि जब आप इससे लोन लेंगे तब आपको सेविंग बैंक अकाउंट लगाना होगा और वह बैंक आपके नाम से होगा यह उनके द्वारा वेरीफाई करने के बाद ही पेमेंट उसमें ट्रांसफर की जाती है
  3. आपके पास एक पैन कार्ड का होना भी जरूरी है अगर आपके पास पैन कार्ड है तो काफी अच्छी बात है अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप पैन कार्ड बनवा भी सकते हैं
  4. केवाईसी करने के लिए पर्याप्त डॉक्यूमेंट होने चाहिए उन डॉक्युमेंट में आपका नाम डेट ऑफ बर्थ आपका एड्रेस एक जैसा होना चाहिए अगर आप के डॉक्यूमेंट में किसी भी प्रकार का मिसमैच होता है तो आप की केवाईसी रिजेक्ट कर दी जाएगी और आपको लोन नहीं दिया जाएगा

nira app interest rate

अगर आप nira app से लोन लेते हैं तो इंटरेस्ट रेट इसमें थोड़ा ज्यादा देखने को मिलता है अगर आप महीने के हिसाब से इंटरेस्ट देखते हैं तो 2 से 3% देखने को मिलता है अगर आप साल के हिसाब से देखते हैं तो आपको 24 से 36 परसेंट का इंटरेस्ट देखने को मिलता है लेकिन अगर आपको कोई भी बैंक लोन नहीं दे रही है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

nira app से लोन लेने के लिए जरूरी योग्यता 

अगर आप nira app से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है अगर आपके पास यह योग्यता है तो आप nira app से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं

nira app से लोन लेने के लिए आपके पास भारत की नागरिकता होना जरूरी है इसके अलावा आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए और वाह सेविंग बैंक अकाउंट आपके नाम से ही होना चाहिए और आपका सिविल स्कोर कम से कम 700 से ऊपर तो होना ही चाहिए अगर आपका सिविल स्कोर 700 से कम है तब आपको nira app

से लोन लेने में प्रॉब्लम आ सकती है इसके अलावा आपके ऊपर पहले से किसी भी कंपनी का कोई लोन नहीं होना चाहिए और आपके पास केवाईसी करने के लिए सारे डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड आदि और लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है क्योंकि इसमें ऑनलाइन लोन के लिए

अप्लाई किया जाता है आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा आपकी उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए अगर आपकी उम्र 65 वर्ष से ज्यादा है तो आपकी केवाईसी रिजेक्ट कर दी जाएगी इसके अलावा आप या तो किसी जॉब में होना चाहिए या फिर आप किसी बिजनेस में होना चाहिए क्योंकि इनकम प्रूफ आपको देना होता है अगर आपके पास यह सारी योग्यता है तो आप nira app से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं

nira app se loan kaise le final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि आप nira एप्लीकेशन से किस प्रकार लोन ले सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद nira app se loan kaise le|

Previous articlebajaj finserv se credit card kaise le | ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
Next articlePM Vishwakarma Yojana 2024 | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत मिलेगा 3 लाख का लोन
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here